रेनो डस्टर में जुड़े ये काम के फीचर, दो वेरिएंट हुए बंद
प्रकाशित: फरवरी 05, 2019 01:35 pm । raunak । रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने डस्टर एसयूवी की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने इस में कुछ जरूरी फीचर जोड़े हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कार की वेरिएंट लिस्ट में भी कुछ फेरबदल किए हैं, जिसके फलस्वरूप डस्टर एसयूवी के मिड वेरिएंट आरएक्सएल पेट्रोल और टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड डीज़ल एएमटी को बंद कर दिया गया है।
कंपनी के अनुसार इस में नया मीडिया नेव 4.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। डस्टर एसयूवी में पहले इन फीचर की कमी खलती थी। नए इंफोटेंमेंट सिस्टम को कंपनी ने अक्टूबर 2018 में आयोजित हुए पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया था। अंतरराष्ट्रीय मॉडलों में कंपनी ने इसे जनवरी 2019 से लगाना शुरू किया था।
रेनो का यह इंफोटेंमेंट सिस्टम नया जरूर है मगर इसका डिजाइन पुराने सिस्टम जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी पुराने वर्जन जैसा है। इसमें स्मार्टफोन की तरह कैपेसिटिव टच पैनल दिया है। कंपनी का दावा है कि इसका प्रोसेसर पहले से काफी तेज है। रेनो डस्टर के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट में नया इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
रेनो ने एंट्री लेवल हैचबैक क्विड में एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया है। वहीं डस्टर को अपडेट करने के बाद भी कंपनी ने इस में एयरबैग को स्टैंडर्ड नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही डस्टर में भी एयरबैग को स्टैंडर्ड करेगी। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी मौजूदा डस्टर को अपडेट कर इसमें एयरबैग स्टैंडर्ड देती है या फिर नई जनरेशन की डस्टर में इसे स्टैंडर्ड करती है।
यह भी पढें : पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई रेनो क्विड, अब स्टैंडर्ड मिलेंगे ये फीचर