• English
  • Login / Register

2019 मारुति वैगन-आर सीएनजी लॉन्च, कीमत 4.84 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: मार्च 01, 2019 03:56 pm | dinesh | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 603 Views
  • Write a कमेंट

2019 Maruti Suzuki WagonR

मारुति ने 2019 वैगन-आर के सीएनजी वर्ज़न को लॉन्च कर दिया है। यह एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत क्रमशः 4.84 लाख रुपए और 4.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है।

मारुति ने जनवरी महीने में थर्ड-जनरेशन वैगन-आर को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसे केवल दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में ही उतारा गया था, इनमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कंपनी ने लॉन्च के समय इसे भविष्य में सीएनजी इंजन के साथ भी उतारने की बात कही थी। जिसके बाद अब कंपनी ने इसे सीएनजी विकल्प में भी पेश कर दिया है। हालांकि सीएनजी विकल्प केवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगा। 

वैगन-आर का यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन पिछले जनरेशन मॉडल वाला ही है। ऑल्टो के10 सीएनजी और सिलेरियो सीएनजी में भी यही 1.0-लीटर के10बी इंजन मिलता है। सीएनजी के साथ वैगन-आर का यह इंजन 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस लिहाज़ से सीएनजी वेरिएंट की पावर पेट्रोल वर्ज़न से 9 पीएस कम है, लेकिन हुंडई सैंट्रो के बराबर है। वैगन-आर सीएनजी 33.54 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं सैंट्रो सीएनजी 30.48 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। 

वैगन-आर का 1.0-लीटर वीएक्सआई वेरिएंट मैनुअल और एएमटी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। लेकिन वैगन-आर का सीएनजी वर्ज़न केवल एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट में ही उपलब्ध है, जिसके चलते यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध होगी। हुंडई सैंट्रो सीएनजी भी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आती है। 

फीचर के लिहाज़ से वैगन-आर सीएनजी में पेट्रोल एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट वाले फीचर ही मिलेंगे। वैगन-आर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रूफ एंटीना, बॉडी कलर बम्पर, मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो शामिल हैं। वहीं कार के एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग, प्रीटेन्शनर और लोड लिमिटर से लेस फ्रंट सीटबेल्ट फीचर अतिरिक्त मिलते हैं। 

2019 Maruti Suzuki WagonR

कार की कीमत हम आपको पहले ही बता चुके है। इस लिहाज़ से यह अपने पेट्रोल वर्ज़न की तुलना में 65,000 रुपए महंगी है। वहीं, मुकाबले में मौजूद सैंट्रो सीएनजी केवल मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 5.24 लाख रुपए और 5.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।  

यह भी पढें: नई मारूति वैगन-आर Vs हुंडई सैंट्रो Vs टाटा टियागो Vs डैटसन गो Vs मारूति सेलेरियो

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience