नई मारूति वैगन-आर Vs हुंडई सैंट्रो Vs टाटा टियागो Vs डैटसन गो Vs मारूति सेलेरियो

प्रकाशित: जनवरी 08, 2019 06:07 pm । raunak

  • 30 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Wagon R 2019 vs Santro vs GO vs Tiago

मारूति की नई वैगन-आर लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी है। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो और मारूति की सेलेरियो से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर नई वैगन-आर की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

  वैगन-आर हुंडई सैंट्रो टियागो डैटसन गो सेलेरियो
लंबाई 3655 एमएम 3610 एमएम 3746 एमएम 3788 एमएम 3695 एमएम
चौड़ाई 1620 एमएम 1645 एमएम 1647 एमएम 1636 एमएम 1600 एमएम
ऊंचाई 1675 एमएम 1560 एमएम 1535 एमएम 1507 एमएम 1560 एमएम
व्हीलबेस 2435 एमएम 2400 एमएम 2400 2450 एमएम 2425 एमएम

सेगमेंट में डैटसन गो सबसे लंबी है। चौड़ाई के मामले में टाटा टियागो ने बाजी मारी है। ऊंचाई के मामले में मारूति वैगन-आर सबसे आगे है। व्हीलबेस के मामले में एक बार फिर डैटसन गो ने बाजी मारी है।

New Hyundai Santro

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल वैगन-आर हुंडई सैंट्रो टियागो डैटसन गो सेलेरियो
इंजन क्षमता 1.0 लीटर/1.2 लीटर 1.1 लीटर 1.2 लीटर 1.2 लीटर 1.0 लीटर
सिलेंडर 3/4 4 3 3 3
पावर 68 पीएस/83 पीएस 69 पीएस 85 पीएस 68 पीएस 68 पीएस
टॉर्क 90 एनएम/113 एनएम 99 एनएम 114 एनएम 104 एनएम 90 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज --- 20.3 किमी प्रति लीटर 23.84 किमी प्रति लीटर 19.83 किमी प्रति लीटर 23.1 किमी प्रति लीटर

Tata Tiago XZ+

सेगमेंट में टाटा टियागो सबसे ज्यादा पावर और सबसे ज्यादा टॉर्क देती है। टियागो को छोड़कर बाकी कारों में केवल पेट्रोल इंजन लगा है। टियागो में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। सेगमेंट में मारूति वैगन-आर, सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो ऐसी कारें हैं, जिन में सीएनजी का विकल्प रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वैगन-आर में भी सीएनजी का विकल्प आएगा।

कीमत (केवल पेट्रोल)

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
हुंडई सैंट्रो: 3.89 लाख रूपए से 5.46 लाख रूपए
टाटा टियागो 3.39 लाख रूपए से 5.64 लाख रूपए
डैटसन गो 3.29 लाख रूपए से 4.89 लाख रूपए
मारूति सेलेरियो 4.21 लाख रूपए से 5.40 लाख रूपए
वैगन-आर (संभावित) 4.2 लाख रूपए से 5.5 लाख रूपए

Datsun GO

डैटसन गो सेगमेंट में सबसे अफॉर्डेबल कार है। दिलचस्प बात ये है कि सबसे सस्ती होने के बावजूद इस में सेगमेंट की बाकी कारों से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टियागो को भी आक्रामक कीमत पर पेश किया गया है। इस में कुछ प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और 15 इंच व्हील (सेगमेंट फर्स्ट) जैसे फीचर शामिल हैं। सेलेरियो में सबसे कम फीचर दिए गए हैं, यह सेगमेंट की बाकी कारों से थोड़ी महंगी भी है। नई वैगन-आर की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। पावरफुल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।

यह भी पढें : एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिखी नई मारूति वैगन-आर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti WagonR 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience