Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति बलेनो फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां

प्रकाशित: जनवरी 28, 2019 05:17 pm । dineshमारुति बलेनो 2015-2022

मारूति सुज़ुकी बलेनो का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 5.45 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। फेसलिफ्ट बलेनो के किस वेरिएंट में कौन सा फीचर मिलेगा, ये जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल पेट्रोल सीवीटी डीज़ल
सिग्मा 5.45 लाख रूपए --- 6.60 लाख रूपए
डेल्टा 6.16 लाख रूपए 7.48 लाख रूपए 7.31 लाख रूपए
ज़ेटा 6.84 लाख रूपए 8.16 लाख रूपए 7.99 लाख रूपए
अल्फा 7.45 लाख रूपए 8.77 लाख रूपए 8.60 लाख रूपए

इन कलर में मिलेगी फेसलिफ्ट बलेनो

  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • प्रीमियम सिल्वर
  • नेक्सा ब्लू
  • ऑटम ऑरेंज
  • फीनिक्स रेड (नया)
  • मेग्मा ग्रे (नया)

सिग्मा (बेस वेरिएंट)

एक्सटीरियर

  • बॉडी कलर बंपर
  • बॉडी कलर डोर हैंडल और बाहरी शीशे
  • ब्लैक डोर स्पॉइलर
  • एलईडी टेललैंप्स

केबिन

  • केबिन में ब्लैक और ब्लू कलर

कंफर्ट

  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • फ्रंट एडजस्टेबल हैडरेस्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • फ्रंट पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट और रियर एक्सेसरी सॉकेट
  • ड्यूल हॉर्न
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर

सेफ्टी

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के साथ)
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर (डेल्टा वेरिएंट से)
  • स्पीड अर्ल्ट सिस्टम (नया)
  • ड्राइवर और कॉ-ड्राइवर सीट बेल्ट अर्ल्ट

डेल्टा (सिग्मा वाले फीचर के अलावा)

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, लाइट गाइड के साथ
  • बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर
  • फुल व्हील कवर

केबिन

  • डोर हैंडल और पार्किंग ब्रेक टिप पर मेटल फिनिश

इंफोटेंमेंट

  • 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, कैपेसिटिव टच बटन के साथ
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

कंफर्ट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे
  • ऑटो एसी
  • रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट
  • 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें
  • की-लैस एंट्री
  • रियर पावर विंडो
  • रियर वाशर, वाइपर और डिफॉगर
  • पिंच गार्ड पावर विंडो (ड्राइवर)

ज़ेटा (डेल्टा वाले फीचर के अलावा)

एक्सटीरियर

  • अलॉय व्हील (नए ड्यूल-टोन कलर में)
  • क्रोम डोर हैंडल
  • फ्रंट फॉग लैंप्स

केबिन

  • टीएफटी एमआईडी
  • ग्लॉव बॉक्स इलुमिनेशन
  • लगेज रूफ इलुमिनेशन
  • फ्रंट फुटवेल इलुमिनेशन

इंफोटेंमेंट

  • एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

कंफर्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग
  • पुश बटन स्टार्ट
  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, स्टोरेज के साथ
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

अल्फा (ज़ेटा वेरिएंट वाले फीचर के अलावा)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट
  • एलईडी टेललैंप्स, एलईडी गाइड लैंप्स के साथ

केबिन

  • यूवी कट ग्लास
  • लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील
  • ड्राइवर और कॉ-ड्राइवर वेनिटी मिरर, कोर्टसे लाइट के साथ

इंफाटेंमेंट

  • वॉइस कमांड

कंफर्ट

  • फोलो-मी-होम हैडलैंप्स
  • पडल लैंप्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • ऑटो हैडलैंप्स

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 50 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत