• English
  • Login / Register

मिलिये किया मोटर्स की नई सेडान फोर्ट से...

प्रकाशित: जनवरी 17, 2018 11:39 am । raunak

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Kia Forte

किया मोटर्स ने नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो-2018 में नई फोर्ट सेडान से पर्दा उठाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया मोटर्स साल 2019 में दस्तक देगी। शुरूआत में कंपनी यहां एक कॉम्पैक्ट सेडान और एक एसयूवी उतारेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी फोर्ट सेडान को भी भारत में उतार सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस, स्कोडा ऑक्टाविया और हुंडई एलांट्रा से होगा।

Kia Forte

किया फोर्ट को हुंडई एलांट्रा वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसकी लंबाई 4640 एमएम और चौड़ाई 1798 एमएम होगी। इस में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) का विकल्प मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकन मॉडल में करीब 147 पीएस की पावर मिलेगी।

नई किया फोर्ट का डिजायन स्पोर्ट्स सेडान स्टिंगर से प्रेरित है। इस में पहले की तरह स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है। 2019 फोर्ट में किया की सिग्नेचर टायर-नोस ग्रिल मिलेगी, जो इसे पहले से ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाएगी।

नई फोर्ट के केबिन को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में पहले से ज्यादा एडवांस और मॉर्डन डैशबोर्ड दिया गया है। नई फोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।

यह भी पढें : इस साल भारत में दस्तक देंगी ये सेडान कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience