इस साल भारत में दस्तक देंगी ये सेडान कारें
प्रकाशित: जनवरी 16, 2018 04:59 pm । khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में इन दिनों साल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की चर्चाएं काफी तेज हैं। कुछ पहले पहले हमने इस साल लॉन्च होने वाली हैचबैक कारों के बारे में पढ़ा था। आज हम बात करेंगे उन सेडान कारों की जिन्हें इस साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।
फेसलिफ्ट मॉडल
फीगो एस्पायर
- संभावित कीमत: 5.60 लाख रूपए से 8.60 लाख रूपए
फोर्ड फीगो एस्पायर के फेसलिफ्ट अवतार को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। भारत में इसे इस साल उतारा जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट फीगो एस्पायर की ग्रिल, हैडलैंप्स, बंपर और व्हील में बदलाव नज़र आएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक 3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर ड्रैगन सीरीज इंजन दे सकती है। डीज़ल वेरिएंट में पहले वाला इंजन मिलेगा।
मारूति सुज़ुकी सियाज़
- संभावित कीमत: 7.80 लाख रूपए से 11.60 लाख रूपए
मारूति सुज़ुकी इस साल सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट सियाज़ में नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, नया रियर बंपर, 16 इंच के नए अलॉय व्हील और एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। केबिन में ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुज़ुकी इस में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दे सकती है, ये फीचर मुकाबले में मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना में दिया गया है। इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं कम हैं, इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिए जा सकते हैं।
मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास
- संभावित कीमत: 1.20 करोड़ रूपए
इस साल लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडलों की लिस्ट में मर्सिडीज़ एस-क्लास का नाम भी शामिल है। फेसलिफ्ट एस-क्लास में अल्ट्रा रेंज हाई बीम हैडलैंप्स, नए बंपर, नई ग्रिल और एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेललैंप्स मिलेंगे। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फेसलिफ्ट एस-क्लास के एस 560 4मैटिक वेरिएंट में पावरफुल वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 469 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। एस 63 एएमजी 4मैटिक प्लस वेरिएंट में 4.0 लीटर का बायटर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। एस 350डी 4मैटिक वेरिएंट में 2.9 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 286 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देगा। एस 400डी 4मैटिक वेरिएंट में 2.9 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 340 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा।
मर्सिडीज़-मैबेक एस 650
- संभावित कीमत: 2.95 करोड़ रूपए
दिसंबर महीने में मर्सिडीज़ ने घोषणा की थी कि वह ऑटो एक्सपो-2018 में अपनी अल्ट्रा प्रीमियम मैबेक एस 650 को पेश करेगी। मर्सिडीज़ कारों की रेंज में यह एस 600 की जगह लेगी। इस में 6.0 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क देगा। मर्सिडीज़ कारों में यह सबसे पावरफुल पेशकश होगी। इस में नए अल्ट्रा रेंज हाई बीम हैडलैंप्स, एस560 4मैटिक से मिलती-जुलती ग्रिल, बुर्मस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट इंटरटेंमेंट सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, इमरजिंग कंफर्ट कंट्रोल सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, एयर बैलेंस फ्रेगरेंस, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट और हीटेड आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। ड्रिंक्स को ठंडा रखने के लिए इस में छोटा रेफ्रिजरेटर भी आएगा।
नेक्सट जनरेशन मॉडल
होंडा अमेज़
- संभावित कीमत: 5.60 लाख रूपए से 8.50 लाख रूपए
नई मारूति डिजायर आने के बाद सेगमेंट में मुकाबला कड़ा हो गया है, यही वजह है कि होंडा नई जनरेशन की अमेज़ को यहां उतारने पर काम कर रही है। नई अमेज़ को सिटी सेडान वाले डिजायन थीम पर तैयार किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका केबिन पहले से ज्यादा जगहदार और प्रीमियम होगा। इसमें क्रोम फिनिशिंग वाली ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, नए अलॉय व्हील और नए बंपर दिए जा सकते हैं। इंजन में बदलाव होनें की गुंजाइश कम ही है। इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई डीटेक डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं।
ऑडी ए8
- संभावित कीमत: 1.20 करोड़ रूपए
ऑडी की नई ए8 ने मार्वल मूवी से डेब्यू किया है। भारत में इसकी एंट्री इसी साल होगी। ऑडी ए8 में नया लिमूजिन, लेवल-3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलाजी के साथ दिया गया है। हाईवे पर यह कार 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर खुद-ब-खुद चल सकती है। राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इस में रिलेक्स सीटें, फुटरेस्ट मसाज फंक्शन के साथ दी गई है। इस में 3.0 लीटर का वी6 टीडीआई डीज़ल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलेगा। इसकी पावर 286 पीएस होगी।
बीएमडब्ल्यू एम5
- संभावित कीमत: 1.25 करोड़ रूपए
दुनियाभर में तेज रफ्तार के लिए पहचानी जाने वाली बीएमडब्ल्यू एम5 इस साल भारत में दस्तक देगी। बीएमडब्ल्यू एम5 में 4.4 लीटर का वी8 इंजन लगा है, जो 600 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.4 सेकंड का समय लगता है, वहीं 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार यह 11.1 सेकंड में पा लेती है। इसकी स्पीड 250 किमी प्रति घंटा पर सीमित है, टॉप स्पीड को एम-ड्राइवर पैकेज के जरिये 305 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है।
नए मॉडल
बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी
- संभावित कीमत: 1.30 करोड़ रूपए
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएमडब्ल्यू इस साल 6-सीरीज जीटी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल में पहला होगा 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन, जो 260 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। दूसरा होगा 3.0 लीटर का इंजन जो 342 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आएगा। सभी इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
टोयोटा येरिस एक्टिव
- संभावित कीमत: 8.0 लाख रूपए से 11.50 लाख रूपए
टोयोटा येरिस एक्टिव का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और हुंडई वरना से होगा। येरिस सेडान को भारत में लॉन्च कर कंपनी यहां के मास मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। टोयोटा की इटियॉस सेडान को यहां ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, येरिस एक्टिव के साथ कंपनी नया दांव खेलने जा रही है। भारत आने वाली येरिस एक्टिव में इटियॉस वाले इंजन दिए जा सकते हैं।
इलेक्ट्रिक मॉडल
टाटा टिगॉर
- संभावित कीमत: 6.50 लाख रूपए
टाटा मोटर्स ने हाल ही में ईईएसएल को टिगॉर इलेक्ट्रिक के पहले बेच की डिलीवरी दी थी। इससे कुछ समय कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार को आम लोगों के लिए लेकर आएगी। स्पेसिफिकेशन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सिंगल चार्ज में यह 90 से 100 किमी का सफर तय कर सकती है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : इस साल भारत में दस्तक देंगी ये आठ हैचबैक कारें