Login or Register for best CarDekho experience
Login

2019 होंडा सिविक का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 11, 2019 02:18 pm । dineshहोंडा सिविक

होंडा की नई सिविक भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 17.70 लाख रूपए से शुरू होती है जो 22.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा गया है। नई सिविक का कौन सा वेरिएंट आपके बजट और जरूरतों के हिसाब से फिट बैठेगा, ये जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल डीज़ल
वी 17.70 लाख रूपए ---
वीएक्स 19.19 लाख रूपए 20.49 लाख रूपए
जेडएक्स 20.99 लाख रूपए 22.29 लाख रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल डीज़ल
इंजन 1.8 लीटर 1.6 लीटर
पावर 141 पीएस 120 पीएस
टॉर्क 174 एनएम 300 एनएम
गियरबॉक्स सीवीटी 6-स्पीड मैनुअल
माइलेज 16.5 किमी प्रति लीटर 26.8 किमी प्रति लीटर

कलर

  • रेडिएंट रेड मैटालिक
  • प्लेटिनम व्हाइट पर्ल
  • मॉडर्न सिल्वर मैटालिक
  • गोल्डन ब्राउन मैटालिक
  • लनर सिल्वर मैटालिक

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

  • चार एयरबैग
  • व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट
  • ऐजल हैंडलिंग असिस्ट
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • एबीएस, ईबीडी
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • हाइ स्पीड अर्ल्ट
  • रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर
  • लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर
  • रियर डिफॉगर

होंडा सिविक वी

  • एक्सटीरियर: एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स, बाहरी शीशों पर एलईडी टर्न इंडिकेटर, 16 इंच अलॉय व्हील और शार्कफिन एंटेना
  • केबिन: फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • इंफोटेनमेंट: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 5.0 इंच म्यूजिक सिस्टम (बिना टचस्क्रीन)

  • कंफर्ट: कंट्रोल स्विच वाला स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स (केवल पेट्रोल में), स्मार्ट एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, कार से दूर जाते ही ऑटो लॉक की सुविधा, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑल पावर विंडो, रिमोट से खुलने और बंद होने वाली विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्ट और फोल्ड होने वाले बाहरी शीशे, स्लाइड फ्रंट आर्मरेस्ट, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, एडजस्ट होने वाले हैडरेस्ट

निष्कर्ष: यह बेस वेरिएंट है। यह केवल पेट्रोल इंजन में मलेगा। इस में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं। अगर आपका बजट सीमित है और फीचर को ज्यादा तव्वजों नहीं देते हैं जो ये वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। जो व्यक्ति होंडा सिटी और हुंडई क्रेटा जैसी कारों के मिड-वेरिएंट से इस पर शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं उन्हें बेस वेरिएंट थोड़ा निराश कर सकता है। इस में आपको कुछ फीचर की कमी खलेगी, जिस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डाइमिंग आईआरवीएम और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल हैं।

होंडा सिविक वीएक्स

यह मिड वेरिएंट है, इस में बेस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: पॉप-अप बोनट (केवल डीज़ल में)

  • केबिन: आईवरी लैदरेट अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग

  • इंफोटेनमेंट: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कंफर्ट: ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, अपने आप फोल्ड होने वाले बाहरी शीशे, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और मल्टी-व्यू रियर पार्किंग कैमरा

निष्कर्ष: अगर बेस वेरिएंट आपकी जरूरतों को पूरा नहीं करता है तो आप इस वेरिएंट के बारे में विचार कर सकते हैं। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इस में आपको बेस वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे।

इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं, जिनका वी वेरिएंट में अभाव खलता है। वीएक्स पेट्रोल, वी वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रूपए महंगा है। वीएक्स डीज़ल की कीमत वी वेरिएंट से करीब 2.8 लाख रूपए ज्यादा है। अगर आप डीज़ल वेरिएंट पसंद करते हैं तो इस में आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा सिविक जेडएक्स

यह टॉप वेरिएंट है, इस में वीएक्स वेरिएंट वाले फीचर के अलावा और कई फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: सर्टेन एयरबैग

  • एक्सटीरियर: ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 17 इंच अलॉय व्हील

  • कंफर्ट: रेन-सेंसिंग वाइपर, होंडा लैन वॉच कैमरा और रिमोट से खुलने व बंद होने वाला सनरूफ

निष्कर्ष: अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो सिविक का टॉप वेरिएंट सही रहेगा। इस में बाकी वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इस में सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस में होंडा लैन वॉच कैमरा भी दिया गया है, जो लैन बदलते समय काफी काम आता है।

यह भी पढें : 2019 होंडा सिविक हुई लॉन्च, कीमत 17.69 लाख रुपए से शुरू

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 105 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत