Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10, जानें कौन सी कार रहेगी बेहतर

प्रकाशित: मार्च 15, 2019 12:21 pm । dineshफोर्ड फिगो

फोर्ड फीगो का फेसलिफ्ट अवतार आज यानी 15 मार्च 2019 को लॉन्च होगा। इसके डिजायन, फीचर और इंजन में कई अहम बदलाव नज़र आएंगे। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर 2019 फीगो की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां

कद काठी:

2019 फोर्ड फीगो

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई-10

लंबाई

3941 मिलीमीटर

3840 मिलीमीटर

3765 मिलीमीटर

चौड़ाई

1704 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1660 मिलीमीटर

उंचाई

1525 मिलीमीटर

1530 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2490 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2425 मिलीमीटर

  • सबसे लंबी: फोर्ड फीगो
  • सबसे चौड़ी: मारुति सुजुकी स्विफ्ट
  • सबसे ऊंची: मारुति सुजुकी स्विफ्ट
  • सबसे लंबा व्हीलबेस: फोर्ड फीगो

फीगो इस सेगमेंट की सबसे लंबी कार है। इसका व्हीलबेस भी काफी बड़ा है। हालांकि, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में यहां स्विफ्ट टॉप पर आती है। कद-काठी में हुंडई ग्रैंड आई10 सबसे छोटी है।

इंजन और परफॉर्मेंस

तीनों कारों में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलता है। फीगो दो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जबकि स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 एक पेट्रोल इंजन में मौजूद है। तीनों कारों के पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। डीज़ल वेरिएंट में स्विफ्ट इकलौती कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक का विकल्प रखा गया है। बाकी दोनों कारों में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

पेट्रोल

2019 फोर्ड फीगो

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई-10

इंजन

1.2 लीटर/1.5 लीटर

1.2 लीटर

1.2 लीटर

पावर

96 पीएस/123 पीएस

83 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

120 एनएम/150 एनएम

113 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/एमएमटी

5-स्पीड /4-स्पीड एमटी

माइलेज

20.4/16.3 किमी प्रति लीटर

22 किमी प्रति लीटर

19.8/17.5 किमी प्रति लीटर

  • सबसे पावरफुल: फोर्ड फीगो
  • सबसे ज्यादा टार्क : फोर्ड फीगो
  • सबसे ज्यादा माइलेज: मारुति सुजुकि स्विफ्ट

तीनों कारों की इंजन क्षमता बराबर है, मगर फीगो का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क देता है। स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 की पावर और टॉर्क बराबर है। माइलेज के मामले में स्विफ्ट सबसे ऊपर है, इसके बाद फीगो और ग्रैंड आई10 का नंबर आता है।

डीज़ल

2019 फोर्ड फीगो

मारुति स्विफ्ट

हुुंडई ग्रैंड आई 10

इंजन

1.5-लीटर

1.3-लीटर

1.2-लीटर

पावर

100 पीएस

75 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

190 एनएम

190 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

माइलेज

25.5 किमी प्रति लीटर

28.4 किमी प्रति लीटर

25 किमी प्रति लीटर

  • सबसे पावरफुल: फोर्ड फीगो
  • सबसे ज्यादा टॉर्क: फोर्ड फीगो
  • सबसे ज्यादा माइलेज: मारुति सुजुकी स्विफ्ट


फीचर

सेफ्टी: तीनों कारें ड्यूल फ्रंट एयरबैग से लैस हैं। इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन स्टैंडर्ड दिया जा रहा है। फीगो और स्विफ्ट में रियर पार्किंग सेंसर भी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। ग्रैंड आई 10 में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया जाता है। फीगो इकलौती कार है जिस में साइड और सर्टेन एयरबैग मिलेगा। मगर, ये फीचर कार के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम ब्लू में ही दिया जाएगा। स्विफ्ट में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसा फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।


इंफोटेनमेंट: तीनों कारों के टॉप वेरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। केवल स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। फीगो में नेविगेशन और ब्लूटूथ फंक्शन दिए गए हैं।

कंफर्ट: तीनों कारें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, पुश बटन स्टार्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑल पावर विंडो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट और मैनुअल डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर से लैस हैं। स्विफ्ट में फीगो की तरह ऑटो हैडलैंप भी आते हैं, मगर इस में रेन सेंसिंग वाइपर का फीचर नहीं मिलेगा। मारुति स्विफ्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए हैं। सेगमेंट में स्विफ्ट पहली कार है जिस में यह फीचर दिया गया।


निष्कर्ष: यहां 2019 फोर्ड फीगो ने बाजी मारी है। इस में सबसे ज्यादा फीचर और सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। अब देखना ये है कि कंपनी इसे कीमत रेंज में उतारती है।

कीमत

2019 फोर्ड फीगो

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10

कीमत (एक्स-शोरूम,दिल्ली)

4.99 लाख से 7.99 लाख रुपए (संभावित)

4.99 लाख से 8.84 लाख रुपए

4.97 लाख से 7.62 लाख रुपए

यह भी पढें : फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 40 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

K
kapil mukhija
Jun 19, 2019, 8:05:13 AM

Such a good car

Read Full News

और देखें on फोर्ड फिगो

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत