2019 फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिये यहां
प्रकाशित: फरवरी 25, 2019 06:52 pm । dinesh । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 22 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने हाल ही में अपनी सबसे शानदार एसयूवी एंडेवर को अपडेट किया है। इस एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से है। यहां हमने कई मोर्चों पर 2019 एंडेवर के वेरिएंट की तुलना टोयोटा फॉर्च्यूनर के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
2019 फोर्ड एंडेवर |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
2.2 लीटर टाइटेनियम एमटी 4x2 : 28.19 लाख रूपए |
--- |
--- |
2.8 लीटर 4X2 एमटी : 29.59 लाख रूपए |
2.2 लीटर टाइटेनियम एटी 4x2 : 30.60 लाख रूपए |
2.8 लीटर 4X2 एटी : 31.38 लाख रूपए |
--- |
2.8लीटर 4X4 एमटी : 31.49 लाख रूपए |
3.2 लीटर टाइटेनियम+ एटी 4x4 : 32.97 लाख रूपए |
2.8 लीटर 4X4 एटी : 33.28 लाख रूपए |
कद-काठी
|
2019 फोर्ड एंडेवर |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
लंबाई |
4903 मिलीमीटर |
4795 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1869 मिलीमीटर |
1855 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1837 मिलीमीटर |
1835 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2850 मिलीमीटर |
2745 मिलीमीटर |
- फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है।
- एंडेवर का व्हीलबेस भी काफी बड़ा है।
इंजन और परफॉर्मेंस
|
2019 फोर्ड एंडेवर |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
इंजन |
2.2 लीटर/3.2 लीटर डीज़ल |
2.8 लीटर डीज़ल |
पावर |
160पीएस/200पीएस |
177पीएस |
टॉर्क |
385एनएम/470एनएम |
420एनएम(एमटी)/450एनएम(एटी) |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/एटी |
6-स्पीड एमटी/6एटी |
ड्राइव |
टू-व्हील/फोर-व्हील-ड्राइव |
टू-व्हील/फोर-व्हील-ड्राइव |
- फोर्ड एंडेवर दो इंजन में उपलब्ध है जबकि फॉर्च्यूनर में एक ही इंजन आता है।
- फॉर्च्यूनर का 2.8 लीटर इंजन एंडेवर के 2.2 लीटर इंजन के मुकाबले 17 पीएस की ज्यादा पावर देता है। वहीं एंडेवर का 3.2 लीटर इंजन फॉर्च्यूनर के 2.2 लीटर इंजन से 23 पीएस की ज्यादा पावर देने में सक्षम है। दोनों एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
- दोनों कारें टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है। एंडेवर 2.2 लीटर टू-व्हील-ड्राइव में आती है, वहीं 3.2 लीटर इंजन में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।
2019 फोर्ड एंडेवर 2.2 लीटर 4X2 टाइटेनियम एटी Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर 4X2 एटी
कॉमन फीचर
- सेफ्टी: 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट
- एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललैंप, फ्रंट और रियर फॉगलैंप और अलॉय व्हील
- इंटीरियर: लैदर अपहोल्स्ट्री और फोल्डेबल रियर सीट
- कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, ड्यूल जोन एसी, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, पावर ड्राइवर सीट, सेंसर से लैस रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, ऑल पावर विंडो, पावर टेलगेट और क्रूज़ कंट्रोल
- इंफोटेनमेंट: फॉर्च्यूनर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। एंडेवर में उससे बड़ा 8 इंच की टचस्क्रीन यूनिट लगाई गई है।
फोर्ड एंडेवर के अतिरिक्त फीचर: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर फोल्डिंग रियर सीट, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, इमरजेंसी असिस्टेंस, एक्टिव नॉइस केंसिलेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
टोयोटा फॉर्च्यूनर के अतिरिक्त फीचर: ड्राइवर नी एयरबैग, एलईडी हैडलैंप (एंडेवर: बाय—ज़ेनन एचआईडी), एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टेयरिंग, ऑटो डिम इनसाइड रियरव्यू मिरर, पावर को—पैसेंजर सीट
निष्कर्ष : टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलने वाले कुछ फीचर जैसे टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और ऑटो डिम इनसाइड रियरव्यू मिरर एंडेवर में नहीं मिलते हैं। एंडेवर की कीमत के हिसाब से ये फीचर शामिल किए जा सकते थे। सेफ्टी फीचर के मामले में भी टोयोटा फॉर्च्यूनर एंडेवर से आगे है। इसमें आपको ड्राइवर के लिए नी-एयरबैग मिलता है। हालांकि एंडेवर में भी कुछ ऐसे फीचर मिलते हैं जिनका फॉर्च्यूनर में में अभाव है।
2019 फोर्ड एंडेवर 3.2 लीटर 4X4 टाइटेनियम+ एटी Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर 4X4 एटी
कॉमन फीचर
- सेफ्टी: ड्राइवर नी एयरबैग और हिल डिसेंट कंट्रोल
- कंफर्ट: पावर्ड को पैसेंजर सीट और ऑटो डिम इनसाइड रियरव्यू मिरर
2019 फोर्ड एंडेवर के अतिरिक्त फीचर: पैनारोमिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पेरलल पार्किंग असिस्ट, पावर फोल्डिंग रियर सीट, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंंसिंग वाइपर, इमरजेंसी असिस्टेंस, एक्टिव नॉइस केंसिलेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
टोयोटा फॉर्च्यूनर के अतिरिक्त फीचर: एलईडी हैडलैंप, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग
निष्कर्ष : यहां हम एंडेवर को चुनेंगे। किफायती होने के साथ एंडेवर के इस वेरिएंट में फॉर्च्यूनर से ज्यादा फीचर है। केवल इसमें टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग की कमी लगती है।
यह भी पढें : मार्च 2019 में लॉन्च होगी फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट
0 out ऑफ 0 found this helpful