कैमरे में कैद हुआ बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट का केबिन
प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2018 11:43 am । dinesh । बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू एक्स1 के फेसलिफ्ट अवतार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान के देखा गया है। इस बार कार के केबिन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। फेसलिफ्ट एक्स1 को 2019 के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। मौजूदा एक्स1 की कीमत 34.50 लाख रूपए से 44.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू3, वोल्वो एक्ससी40 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो बाहरी डिजायन की तरह इसके केबिन में भी बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा बदलाव टचस्क्रीन में हुआ है। इस में बड़ी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इसे सेंटर कंसोल के टॉप पर पोजिशन किया गया है। मौजूदा एक्स1 में 6.5 इंच और 8.8 इंच यूनिट दी गई है।
इस में नया गियर नोब भी लगा है, जो काफी आकर्षक नज़र आता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है। इस में नई 3-सीरीज वाली 12.3 इंच यूनिट दी जा सकती है।
2019 एक्स1 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा एक्स1 में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन की पावर 192 पीएस और टॉर्क 280 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल इंजन की पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढें :