• English
  • Login / Register

नई ऑडी क्यू3 से उठा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 25, 2018 07:06 pm । dineshऑडी क्यू3 2015-2020

  • 33 Views
  • Write a कमेंट

2019 Audi Q3

ऑडी ने दूसरी जनरेशन की क्यू3 एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यूरोप में यह साल के आखिर तक लॉन्च होगी। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और वोल्वो एक्ससी40 से होगा।

प्लेटफार्म

नई ऑडी क्यू3 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर ऑडी ए3, स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब, कोडिएक, कारॉक, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, पसात और ऑडी टीटी समेत कई कारें बनी हैं।  

कद-काठी

  2019 ऑडी क्यू3 मौजूदा ऑडी क्यू3
लंबाई 4485 एमएम 4388 एमएम
चौड़ाई 1856 एमएम 1831 एमएम
ऊंचाई 1585 एमएम 1608 एमएम
व्हीलबेस 2680 एमएम 2603 एमएम

नई ऑडी क्यू3 मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी और ज्यादा चौड़ी है। यह मौजूदा मॉडल से 97 एमएम ज्यादा लंबी और 25 एमएम ज्यादा चौड़ी है। व्हीलबेस के मोर्चे पर भी नई क्यू3 ने बाजी मारी है। इसका व्हीलबेस मौजूदा मॉडल से 77 एमएम ज्यादा बड़ा है। कद-काठी में बड़ी होने की वजह से इसके केबिन में भी पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

कंपनी का कहना है कि नई क्यू3 में पीछे की तरफ एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं, इन्हें 150 एमएम तक आगे खिसका सकते हैं। इसका बूट स्पेस 530 लीटर है, जिसे 1525 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई क्यू3 का बूट स्पेस 70 लीटर ज्यादा बड़ा है।

डिजायन

2019 Audi Q3

नई क्यू3 का डिजायन ऑडी क्यू8 से मिलता-जुलता है। इस में बड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, वर्टिकल स्लेट के साथ दी गई है। फ्रंट बंपर और बड़ा एयर डैम भी क्यू8 की याद दिलाता है। इस में नए एलईडी हैडलैंप्स, जीओमैट्रिक शेप वाले डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। इस में डबल टर्न इंडिकेटर भी लगे हैं।

2019 Audi Q3

अब चलते हैं साइड वाले हिस्से की तरफ... साइड वाले हिस्से का डिजायन भी पसंद आने वाला है। यहां शोल्डर लाइनें दी गई हैं जो हैडलैंप्स से शुरू होकर पीछे वाले हिस्से तक जाती हैं। कंपनी का कहना है कि इसके व्हीलआर्च ऑडी क्वाट्रो से मिलते-जुलते होंगे, जो इस में चौड़ी कार वाला अहसास लाएंगे।

2019 Audi Q3

पीछे वाले हिस्से की तरफ ध्यान दें तो यहां रियर विंडस्क्रीन के ऊपर स्पॉइलर दिया गया है। विंडस्क्रीन के नीचे की तरफ नए टेललैंप्स दिए गए हैं। यहां भी कंपनी ने डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया है। इस में नया रियर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और दोनों तरफ ट्रेपजोडिएल एग्जॉस्ट पाइप भी दिए गए हैं।

केबिन

2019 Audi Q3

नई क्यू3 का केबिन भी ऑडी क्यू8 से प्रेरित है। इसके डैशबोर्ड को चौड़ा रखा गया है। इस में 8.1 इंच इंफोटेंमेंट स्क्रीन दी गई है, इसे 10.1 इंच तक अपग्रेड किया जा सकता है। इस में चार इंडिविजुएल एसी और एयरकोन पर टच पेनल कंट्रोल दिए गए हैं।

नई क्यू3 में 10.25 इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। बड़ी स्क्रीन की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी 12.3 इंच ऑप्शनल स्क्रीन का विकल्प भी रखेगी। इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के अलावा 15 स्पीकर्स वाला बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम मिलेगा। इनके अलावा 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पैनारोमिक सनरूफ जैसे काम के फीचर भी आयेंगे।

2019 Audi Q3

सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रेफिक जाम असिस्ट, एक्टिव लैन असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, एक्टिव पार्क असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट जैसे काम के फीचर मिलेंगे। इस में 360 डिग्री व्यू कैमरा भी लगा होगा, जिसके आउटपुट इंफोटेंमेंट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

2019 Audi Q3

इंजन और परफॉर्मेंस

यूरोप में लॉन्च होने वाली नई ऑडी क्यू3 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 150 पीएस होगी, जबकि दूसरे की पावर 190 पीएस और टॉर्क 230 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 190 पीएस होगी। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प आएगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience