Login or Register for best CarDekho experience
Login

2018 मारूति विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

प्रकाशित: मई 08, 2018 12:13 pm । khan mohd.मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

मारूति सुज़ुकी इन दिनों अपडेट विटारा ब्रेज़ा पर काम कर रही है। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। आकर्षक डिजायन और दमदार फीचर की बदौलत मारूति विटारा ब्रेज़ा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब अपडेट विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी नई जानकारियां लीक हो गई हैं।

अपडेट विटारा ब्रेज़ा के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव नज़र आएगा। 2018 विटारा ब्रेज़ा में डीज़ल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब मारूति, डीडीआईएस200 इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स देगी। यह 1.3 लीटर डीज़ल इंजन का पावरफुल वर्जन है, वहीं डीडीआईएस190 कम पावरफुल है। स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस में डीडीआईएस190 इंजन के साथ एएमटी का विकल्प पहले से दे रखा है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza (2018 model)

1.3 लीटर डीडीआईएस200 डीज़ल इंजन की पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। इस में पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प बेस वेरिएंट को छोड़ बाकी सभी वेरिएंट में मिलेगा। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए विटारा ब्रेज़ा में एबीएस और ड्यूल एयरबैग को स्टैंडर्ड रखा गया है।

अपडेट विटारा ब्रेज़ा के आगे और पीछे वाले हिस्से में कोई बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं हुआ है। इसकी फ्रंट ग्रिल और बूट डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में रियर पार्किंग सेंसर को भी शामिल किया जा सकता है।

मारूति ने नई विटारा ब्रेज़ा में ब्लू कलर की जगह ऑरेंज कलर का विकल्प चुना है। टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट भी ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। ऑरेंज कलर वाली विटारा ब्रेज़ा को कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2016 में दुनिया के सामने पेश किया था। जेडडीआई और जेडडीआई प्लस वेरिएंट में ग्रे अलॉय व्हील की जगह ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

2018 विटारा ब्रेज़ा के केबिन में पहले की तरह ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, ऑटो एसी, टू-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मूड लाइटिंग मिलेगी। टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट विटारा ब्रेज़ा की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। विटारा ब्रेज़ा एएमटी की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 40,000 रूपए महंगी हो सकती है।

यह भी पढें : माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी फेसलिफ्ट सियाज़ पेट्रोल

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत