• English
  • Login / Register

मारुति बंद कर सकती है अर्टिगा का डीज़ल बेस वेरिएंट

प्रकाशित: मार्च 05, 2019 06:32 pm । dineshमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 238 Views
  • Write a कमेंट

2018 Ertiga

मारुति ने नवंबर 2018 में दूसरी जनरेशन की अर्टिगा को लॉन्च किया था। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में उपलब्ध है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7.44 लाख रूपए से 10.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही अर्टिगा के डीज़ल बेस वेरिएंट एलडीआई को बंद कर सकती है।

Ertiga 2018

इससे जुड़ी एक तस्वीर लीक हुई है, इस में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने ईमेल के जरिये डीलरों को एक अप्रैल 2019 से अर्टिगा एलईडी वेरिएंट को बंद करने के बारे में कहा है। ईमेल में मारूति डीलरों को ये भी निर्देश दिए गए हैं वे एक मार्च 2019 से अर्टिगा एलडीआई की बुकिंग ना लें।

2018 Ertiga

मारुति अर्टिगा के एलडीआई वेरिएंट को बंद करने का फैसला काफी हैरानी वाला है। पहले कंपनी ने बेस वेरिएंट एल में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन देने का ऐलान किया था। मगर अब लगता है कि कंपनी ने ये इंजन देने का इरादा छोड़ दिया है।

बता दें कि एलडीआई वेरिएंट में फिएट का 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की बात करें तो यह 95.1 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।

एलडीआई वेरिएंट बंद होने के बाद वीडीआई बेस वेरिएंट की जगह लेगा। अर्टिगा वीडीआई की कीमत 9.56 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह एलडीआई वेरिएंट से 72000 रुपए महंगा है।

यह भी पढें : 2019 मारुति वैगन-आर सीएनजी लॉन्च, कीमत 4.84 लाख रुपए से शुरू

was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience