कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट का केबिन
प ्रकाशित: अप्रैल 04, 2018 11:49 am । dinesh । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 18 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा इन दिनों अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी500 के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में इसके केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है।
तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 का केबिन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। कैमरे में कैद हुई कार के डैशबोर्ड को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, इसके ऊपर की तरफ लैदर ट्रीटमेंट दिया गया है। मौजूदा एक्सयूवी500 में भी ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया है, फर्क सिर्फ इतना है कि मौजूदा मॉडल में लैदर वाला ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है।
कैमरे में कैद हुई कार के सेंट्रल कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, वहीं मौजूदा मॉडल में मैट ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। मौजूदा एक्सयूवी500 में केवल स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल कंट्रोल और आर्मरेस्ट पर ही सिल्वर फिनिशिंग दी गई है, जबकि फेसलिफ्ट अवतार में हैंड ब्रेक और गियर नोब पर भी सिल्वर गार्निश दी गई है। अपडेट एक्सयूवी500 में टेन कलर वाली लैदर सीटों के साथ डायमंड स्टिचिंग भी दी गई है।
बाहर की तरफ ध्यान दें तो यहां आगे और पीछे की तरफ बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नए हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए टेललैंप्स, नया टेलगेट और नया बंपर दिया गया है। साइड वाले हिस्से में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 के इंजन में भी बदलाव हो सकते हैं। इस में 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 168 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में इस में 28 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। फेसलिफ्ट मॉडल में नए टॉप वेरिएंट डब्ल्यू11 को भी शामिल किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पहले से ज्यादा फीचर आएंगे।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful