• English
    • Login / Register

    नई होंडा जैज़ लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रूपए

    प्रकाशित: जुलाई 19, 2018 03:51 pm । raunakहोंडा जैज़ 2014-2020

    • 19 Views
    • Write a कमेंट

    Honda Jazz 2018

    होंडा ने जैज़ के अपडेट अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 9.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी बलेनो, फॉक्सवेगन पोलो और हुंडई एलीट आई20 से है।

    वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    पेट्रोल मैनुअल

      पुरानी कीमत नई कीमत
    5.99 लाख रूपए ---
    एस 6.62 लाख रूपए ---
    एसवी 7.05 लाख रूपए ---
    वी 7.40 लाख रूपए 7.35 लाख रूपए
    वीएक्स 7.89 लाख रूपए 7.79 लाख रूपए

    पेट्रोल सीवीटी

      पुरानी कीमत नई कीमत
    एस सीवीटी 7.70 लाख रूपए ---
    वी सीवीटी 8.46 लाख रूपए 8.99 लाख रूपए
    वीएक्स सीवीटी --- 8.99 लाख रूपए

    डीज़ल

      पुरानी कीमत नई कीमत
    7.35 लाख रूपए ---
    एस 8.03 लाख रूपए 8.05 लाख रूपए
    एसवी 8.43 लाख रूपए ---
    वी 8.89 लाख रूपए 8.85 लाख रूपए
    वीएक्स 9.31 लाख रूपए 9.29 लाख रूपए

    होंडा ने अपडेट जैज़ की वेरिएंट लिस्ट में कटौती है। डीज़ल इंजन एस वेरिएंट से उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल इंजन का विकल्प वी और टॉप वेरिएंट वीएक्स में दिया गया है।

    होंडा ने जैज़ की फीचर लिस्ट से क्लासिक मैजिक सीटों को हटा दिया है। अपडेट जैज़ में कुछ नए फीचर जोड़े हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को स्टैंडर्ड रखा गया है। स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और रियर पार्किंग सेंसर को भी स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में शामिल किया गया है।

    Honda Jazz 2018

    2018 होंडा जैज़ में डब्ल्यूआर-वी वाला फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसके टेल लैंप्स में भी बदलाव हुआ हैं। 2018 जैज़ में नए एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जो पीछे वाली विंडस्क्रीन तक फैले हुए हैं। नई जैज़ में दो नए एक्सटीरियर कलर रेडिएंट रेड और लूनर सिल्वर को शामिल किया गया है।

    अपडेट जैज़ में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन लगा है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    यह भी पढें : होंडा लाई जुलाई ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

    was this article helpful ?

    होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience