• English
  • Login / Register

वेरिएंट Vs वेरिएंट: नई होंडा अमेज़ का मुकाबला मारूति डिजायर से...

प्रकाशित: मई 23, 2018 04:00 pm । dineshहोंडा अमेज 2016-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Amaze Vs Dzire

होंडा ने हाल ही में नई अमेज़ को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारूति डिजायर से है। मारूति डिजायर की शुरूआती कीमत 5.56 लाख रूपए है। यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर नई अमेज़ के हर वेरिएंट की तुलना मारूति डिजायर के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

पेट्रोल

नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
अमेज़ ई 5.6 लाख रूपए डिजायर एल 5.56 लाख रूपए
अमेज़ एस 6.5 लाख रूपए डिजायर वी 6.44 लाख रूपए
अमेज़ वी 7.1 लाख रूपए डिजायर जेड 7.06 लाख रूपए
अमेज़ वीएक्स 7.58 लाख रूपए डिजायर जेड प्लस 7.96 लाख रूपए
--- --- डिजायर वी एजीएस 6.91 लाख रूपए
अमेज़ एस सीवीटी 7.4 लाख रूपए डिजायर जेड एजीएस 7.53 लाख रूपए
अमेज़ वी सीवीटी 8 लाख रूपए डिजायर जेड प्लस एजीएस 8.43 लाख रूपए

डीज़ल

नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
अमेज़ ई 6.7 लाख रूपए डिजायर एल 6.56 लाख रूपए
अमेज़ एस 7.6 लाख रूपए डिजायर वी 7.44 लाख रूपए
अमेज़ वी 8.2 लाख रूपए डिजायर जेड 8.06 लाख रूपए
अमेज़ वीएक्स 8.68 लाख रूपए डिजायर जेड प्लस 8.96 लाख रूपए
--- --- डिजायर वी एजीएस 7.91 लाख रूपए
अमेज़ एस सीवीटी 8.4 लाख रूपए डिजायर जेड एजीएस 8.53 लाख रूपए
अमेज़ वी सीवीटी 9 लाख रूपए डिजायर जेड प्लस एजीएस 9.43 लाख रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 4-सिलेंडर 1.2 लीटर 4-सिलेंडर
पावर 90 पीएस 83 पीएस
टॉर्क 110 एनएम 113 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज 19.5/19.0 किमी प्रति लीटर 22 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 4-सिलेंडर 1.3 लीटर 4-सिलेंडर
पावर 100 पीएस / 80 पीएस (सीवीटी) 74 पीएस
टॉर्क 200 एनएम / 160 एनएम (सीवीटी) 190 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज 27.4 / 23.8 किमी प्रति लीटर 28.40 किमी प्रति लीटर

2018 Honda Amaze
होंडा अमेज़ ई Vs मारूति डिजायर एल

ये दोनों एंट्री-लेवल वेरिएंट है। कम बजट में सेडान कार की चाहत रखने वालों के लिए ये सही है। इन दोनों कारों में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को स्टैंडर्ड रखा गया है। इन सब के अलावा नई अमेज़ में ऑल पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। डिजायर में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील लगा है, जो इसे नई अमेज़ से आगे रखता है।

Honda Amaze

होंडा अमेज़ एस Vs मारूति डिजायर वी

  • कॉमन फीचर (बेस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा): अमेज़ एस और डिजायर वी में बेसिक म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑल पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, की-लैस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे दिए गए हैं।
  • डिजायर वी के अतिरिक्त फीचर: डिजायर वी में एंटी-थिफ्ट सिस्टम, डे-नाइट आईआरवीएम और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में आगे रखते हैं।
  • अमेज़ एस के अतिरिक्त फीचर: अमेज़ वी में रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे दिए गए हैं जो इसे डिजायर वी से आगे रखते हैं।

Honda Amaze

होंडा अमेज़ एस सीवीटी Vs मारूति डिजायर जेड एजीएस

  • कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अलावा): रियर पार्किंग सेंसर, बेसिक म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग
  • डिजायर जेड एजीएस के अतिरिक्त फीचर: 15 इंच अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, एंटी-थिफ्ट सिस्टम, डे-नाइट आईआरवीएम और रियर एसी वेंट्स
  • अमेज़ एस सीवीटी के अतिरिक्त फीचर: अमेज़ एस सीवीटी में कोई अतिरिक्त फीचर नहीं जोड़े गए हैं।

Maruti Dzire

होंडा अमेज़ वी Vs मारूति डिजायर जेड

  • कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अलावा): 15 इंच अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • डिजायर जेड के अतिरिक्त फीचर: डिजायर जेड में अमेज़ वी की फीचर लिस्ट के अलावा कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं।
  • अमेज़ वी के अतिरिक्त फीचर: पैडल शिफ्टर्स (केवल पेट्रोल सीवीटी में)

Maruti Dzire

होंडा अमेज़ वीएक्स Vs मारूति डिजायर जेड प्लस

  • कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अलावा): एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • डिजायर जेड प्लस के अतिरिक्त फीचर: ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
  • अमेज़ वीएक्स के अतिरिक्त फीचर: क्रूज़ कंट्रोल

Maruti Dzire

होंडा अमेज़ वी सीवीटी Vs मारूति डिजायर जेड प्लस एजीएस

  • कॉमन फीचर (ऊपर वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट के अलावा): ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 15 इंच अलॉय व्हील
  • डिजायर जेड प्लस के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
  • अमेज़ वी सीवीटी के अतिरिक्त फीचर: अमेज़ वी सीवीटी में डिजायर जेड प्लस एजीएस की फीचर लिस्ट के अलावा कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience