• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर Vs फॉक्सवेगन एमियो

प्रकाशित: मई 09, 2018 05:47 pm । dhruv attri

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

New Honda Amaze 2018 vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo: Spec Comparison

होंडा की नई अमेज़ सेडान लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर और फॉक्सवेगन एमियो से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर नई अमेज़ की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

  • नई होंडा अमेज़: 5.39 लाख से 8.75 लाख रूपए (संभावित)
  • टाटा टिगॉर: 4.84 लाख से 7.19 लाख रूपए
  • फोर्ड एस्पायर: 5.71 लाख से 8.08 लाख रूपए
  • फॉक्सवेगन एमियो: 5.50 लाख से 9.99 लाख रूपए

कद-काठी

  नई होंडा अमेज़ टाटा टिगॉर फोर्ड एस्पायर फॉक्सवेगन एमियो
लंबाई 3995 एमएम 3992 एमएम 3995 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1695 एमएम 1677 एमएम 1695 एमएम 1682 एमएम
ऊंचाई 1501 एमएम 1537 एमएम 1525 एमएम 1483 एमएम
व्हीलबेस 2470 एमएम 2450 एमएम 2491 एमएम 2470 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम 170 एमएम 174 एमएम 165 एमएम
बूट स्पेस 420 लीटर 419 लीटर 359 लीटर 330 लीटर

New Honda Amaze 2018 vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo: Spec Comparison

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  नई होंडा अमेज़ टाटा टिगॉर फोर्ड एस्पायर फॉक्सवेगन एमियो
इंजन क्षमता 1199 सीसी 1199 सीसी 1196सीसी/1499सीसी 998 सीसी
पावर 90 पीएस 85 पीएस 88पीएस/112पीएस 76 पीएस
टॉर्क 110 एनएम 114 एनएम 112एनएम/136एनएम 95 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी
माइलेज 19.5/19 किमी प्रति लीटर 20.3 किमी प्रति लीटर 18.2/17 किमी प्रति लीटर 19.44 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  नई होंडा अमेज़ टाटा टिगॉर फोर्ड एस्पायर फॉक्सवेगन एमियो
इंजन क्षमता 1498 सीसी 1047 सीसी 1498 सीसी 1498 सीसी
पावर 100पीएस/80पीएस 70 पीएस 100 पीएस 110 पीएस
टॉर्क 200एनएम/160एनएम 140 एनएम 215 एनएम 250 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/सीवीटी 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीएसजी
माइलेज  27.4/23.8 किमी प्रति लीटर 24.7 किमी प्रति लीटर 25.83 किमी प्रति लीटर 21.66 किमी प्रति लीटर

New Honda Amaze 2018 vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo: Spec Comparison

टॉप वेरिएंट के फीचर

नई होंडा अमेज़ के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच फ्लोटिंग डिजिपैड 2.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम, एलईडी पोजिशन लाइटें, एलईडी टेल लाइटें, 15 इंच अलॉय व्हील, रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और पुश स्टार्ट-स्टॉप दिया गया है। नई अमेज़ में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे काम के फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।।

फीगो एस्पायर सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली कार है। इस में छह एयरबैग, टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा टिगॉर सेगमेंट में सबसे अफॉर्डेबल कार है। इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, हारमन का 5.0 इंच कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर्स, वीडियो प्लेबैक, क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience