इस मामले में सबसे आगे रहेगी नई होंडा अमेज़
संशोधित: मई 01, 2018 06:06 pm | khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
होंडा की नई अमेज़ सेडान लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के बढ़ते रूझान को देखते हुए होंडा डीलरशिप ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 21,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।
नई होंडा अमेज़ को नए प्लेफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम होगी। नई अमेज़ पर होंडा तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी देगी। इस मामले में यह सेगमेंट की बाकी कारों से आगे रहेगी। यहां देखिए वारंटी के मामले में कौन सी कार किसे टक्कर देती है...
2018 होंडा अमेज़ | 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर |
मारूति डिजायर | 2 साल/40 हजार किलोमीटर |
टाटा टिगॉर | 2 साल/75 हजार किलोमीटर |
हुंडई एक्सेंट | 3 साल/एक लाख किलोमीटर |
फॉक्सवेगन एमियो | 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर |
फोर्ड एस्पायर | 2 साल/एक लाख किलोमीटर |
नई अमेज़ के अलावा हुंडई एक्सेंट पर भी तीन साल की वारंटी मिल रही है, लेकिन इस में राइडिंग को एक लाख किलोमीटर तक निर्धारित किया हुआ है। सेगमेंट की बाकी कारों पर 2 साल की वारंटी मिल रही है।
यह वारंटी उन लोगों के लिए ज्यादा काम की साबित हो सकती है जो रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं। क्योंकि अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के चलते उन्हें कोई परेशानी नहीं आएगी।
यह भी पढें : नई होंडा अमेज़ की तुलना मारूति डिजायर से...