English | हिंदी
एक अगस्त से महंगी होंगी होंडा की कारें
प्रकाशित: जुलाई 10, 2018 12:00 pm । khan mohd. । होंडा अमेज 2016-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद होंडा की कारें दस हजार रूपए से लेकर 35,000 रूपए तक महंगी हो जायेंगी। बढ़ी हुई कीमतें एक अगस्त 2018 से लागू होंगी।
कंपनी के अनुसार कच्चे माल की लागत, किराया और कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से कारों दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद होंडा की सभी कारें महंगी होंगी। इस लिस्ट में होंडा की हाल ही में आई 2018 अमेज़ समेत ब्रियो, जैज़, डब्ल्यूआर-वी, सिटी, बीआर-वी, सीआर-वी और अकॉर्ड शामिल हैं।
होंडा से पहले पिछले महिने हुंडई मोटर्स ने भी कारों के दाम बढ़ाये थे। हुंडई के इस फैसले के बाद कंपनी की लोकप्रिय पेशकश क्रेटा दो फीसदी तक महंगी हो गई थी।
यह भी पढें : 2018 होंडा अमेज़ Vs मारूति डिजायर
was this article helpful ?