कैमरे में कैद हुई 2018 फोर्ड फीगो क्रॉस
प्रकाशित: अगस्त 16, 2017 02:10 pm । raunak । फोर्ड फिगो 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन पर काम कर रही है, हाल ही में इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। संभावना है कि भारत में इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
फीगो क्रॉस को कंपनी ने पिछले साल ब्राजील में हुए साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में पेश किया था, यहां इसकी लॉन्चिग मार्च 2017 में हुई थी। ब्राजील में यह फोर्ड का ट्रेल नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली कार को फीगो क्रॉस/ट्रेल नाम से लॉन्च किया जाएगा। यहां इसका मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव और फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो से होगा।
ब्राजील में उपलब्ध फोर्ड का ट्रेल की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा बड़ा है, वहीं इंजन और सस्पेंशन में भी बदलाव हुआ है। रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाने के लिए इस में व्हील आर्च क्लेडिंग, फॉक्स स्किड प्लेटें और स्टाइलिश स्टीकर समेत कई अहम बदलाव किए गए हैं। भारत आने वाली फीगो क्रॉस ब्राजील मॉडल से थोड़ी अलग होगी।
फीगो क्रॉस/ट्रेल के अलावा कंपनी इन दिनों फेसलिफ्ट फीगो हैचबैक पर भी काम कर रही है, संभावना है कि भारत में इसे भी अगले साल उतारा जाएगा।
यह भी पढें : मिलिये फीगो के क्रॉसओवर अवतार से