पहली बार कैमरे में कैद हुई 2017 स्विफ्ट स्पोर्ट
संशोधित: अगस्त 25, 2016 11:46 am | raunak | मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
अगले साल यानी 2017 में आने वाली नई स्विफ्ट स्पोर्ट की झलकियां पहली बार सामने आई हैं। इसे यूरोप में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
अटकलें हैं कि नई स्विफ्ट स्पोर्ट में मारूति सुज़ुकी का नया 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यही इंजन मारूति की विटारा एस में भी दिया गया है। विटारा एस में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 220 एमएम का टॉर्क देता है। संभावना है कि नई स्विफ्ट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
अब बात करते हैं डिजायन की… नई स्विफ्ट मौजूदा स्विफ्ट से कहीं अलग होगी। नई स्विफ्ट में पहले से ज्यादा चौड़े एयरडैम, पीछे की तरफ डबल एग्जॉस्ट और साइड में बॉडी स्कर्टिंग देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : नई स्विफ्ट से जुड़ी पांच अहम और दिलचस्प बाते
इमेज़ सोर्स: मोटर1