Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई वरना में, जानिये यहां

संशोधित: जुलाई 24, 2017 12:54 pm | raunak | हुंडई वरना 2017-2020

हुंडई की नई वरना सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है, संभावना है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने टीज़र इमेज़ और वीडियो जारी कर नई वरना की झलक दिखाई थी, इस में एलीट आई-20 और क्रेटा वाले कुछ फीचर इस्तेमाल हुए हैं। क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई वरना में, जानेंगे यहां...

नई हुंडई वरना के बारे में...

हुंडई ने पिछले साल चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2016 के दौरान नई वरना से पर्दा उठाया था। भारतीय बाजार की बात करें तो यह तीसरी जनरेशन की वरना सेडान है, या फिर इसे पांचवी जनरेशन की असेंट भी कह सकते हैं। कंपनी ने तीसरी जनरेशन की असेंट का नाम बदलकर वरना रखा था जो कि भारत में पहली जनरेशन की वरना सेडान थी। भारत आने वाली वरना सेडान चीनी मॉडल से होगी, इसके फीचर, अगले हिस्से और पिछले हिस्से में बदलाव नज़र आएंगे।

लॉन्चिंग और बुकिंग

लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले महीने में उतारा जा सकता है। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कुछ डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

मुकाबला

हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

संभावित कीमत

जीएसटी लागू होने के बाद कारों के दाम कम हुए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वरना की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 7.84 लाख रूपए से लेकर 12.62 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, संभावना है कि नई वरना की कीमत 7.50 लाख रूपए से 12.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

कद-काठी

  • लंबाई: 4,405 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम ज्यादा लंबी)
  • चौड़ाई: 1,729 एमएम (पुराने मॉडल से 29 एमएम ज्यादा चौड़ी)
  • ऊंचाई: 1,469 एमएम (पुराने मॉडल से 6 एमएम कम ऊंची)
  • व्हीलबेस: 2,600 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम बड़ा व्हीलबेस)

इंजन और गियरबॉक्स

इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है, संभावना है कि नई वरना में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आएंगे। मौजूदा मॉडल के इंजन, पावर, टॉर्क और गियरबॉक्स से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...

पेट्रोल

  • 1.4 लीटर इंजन: पावर 107 पीएस और टॉर्क 135 एनएम (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
  • 1.6 लीटर इंजन: पावर 123 पीएस और टॉर्क 155 एनएम (5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)

डीज़ल

  • 1.4 लीटर इंजन: पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम (6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
  • 1.6 लीटर इंजन: पावर 128 पीएस और टॉर्क 260 एनएम (6-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)

संभावना है कि नई वरना में 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ क्रेटा वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

वेरिएंट और फीचर

संभावना है कि नई वरना मौजूदा वेरिएंट बेस, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी, नई वरना में कुछ अतिरिकत फीचर जोड़े जा सकते हैं। फीचर से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...

  • टॉप वेरिएंट में बाय-जेनन हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं।
  • डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और प्रोजेक्ट फॉग लैंप्स मिलेंगे।
  • एलांट्रा की तरह टेललैंप्स के साथ एलईडी लाइट गाइड दी जा सकती है।
  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील आ सकते हैं।
  • हुंडई का 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा।
  • पैसिव की-लैस एंट्री के साथ इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, शार्क-फिन एंटेना, क्लाइमेट कंट्रोल और छह एयरबैग समेत कई फीचर पुराने मॉडल से भी लिए जाएंगे।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत