Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोक्यो मोटर शोः सुजु़की ने उतारी इग्निस

संशोधित: नवंबर 02, 2015 06:54 pm | raunak | मारुति डिजायर 2017-2020

Maruti Suzuki IGNIS

टोक्यो मोटर शो में आॅटो कंपनियों की ओर से नए माॅडल उतारने का सिलसिला जारी है। लगभग सभी बड़ी आॅटोमेकर कंपनियां इस मोटर शो में अपनी कारों को लाॅन्च से पहले उतारकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं। इसी बीच जापानी कार निर्माता कंपनी सुजु़की ने अपने नए माॅडल इग्निस को उतारा गया है। इस कार का निर्माण आईएम-4 काॅन्सेप्ट के आधार पर किया गया है जिसे सुजु़की की ओर से जिनेवा मोटर शो-2015 में भी दिखाया जा चुका है। इस कार को भारत में उतारे जाने की संभावनाओं से तो इंकार नहीं किया जा सकता, वहीं सुजु़की का यह नया माॅडल महिन्द्रा के जल्द लाॅन्च होने वाले एस101 माॅडल से काफी मिलता-जुलता है।

डायमेंशन

  • लम्बाई : 3700 एमएम
  • चौड़ाई : 1660 एमएम
  • ऊंचाई : 1595 एमएम

Maruti Suzuki IGNIS

Maruti Suzuki IGNIS

इस कार का निर्माण आॅफ-रोड ड्राइव को ध्यान में रखकर किया गया है जो न केवल पथरीले रास्तों, बल्कि बर्फीले रास्तों पर भी बखूबी चल सके। यह एक काॅम्पेक्ट एसयूवी टाइप कार है जिसका ऊंचा ग्राउण्ड क्लेरेन्स इसे हाल तरह के रास्तों के लायक बनाता है। इग्निस का रियर पार्ट सुजु़की अल्टो की याद दिलाता है, वहीं इसका इंटीरियर रेट्रो-माॅडल स्टाइल में है।

पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन दिया है जो सुजुकी की मिड हाइब्रिड एसएचवीएस तकनीक के साथ है। इसमें 5-स्पीड मेनुअल के साथ सीवीटी गियर बाॅक्स का आॅप्शन दिया गया है। इसमें स्टैण्डर्ड 2WD और आॅप्शन में 4WD (आल व्हील ड्राइव) सैटअप की पेशकश की जाएगी।

इसके अलावा, आपको बता दें कि सुजु़की ने अगले 5 सालों में कुल 20 नए प्रोडक्ट लाॅन्च करने की घोषणा की थी और इसी साल लाॅन्च हुए एस क्रास व मिड हाईब्रिड हैचबैक बलेनो इसी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। अगर यह माॅडल भारत में लाॅन्च होता है तो कंपनी का यह तीसरी नया प्रोडक्ट माॅडल होगा।

Maruti Suzuki IGNIS

Maruti Suzuki IGNIS

यह भी पढ़ें :

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 3 कमेंट्स

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत