Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू का कौनसा इंजन ग्राहकों को आता है सबसे ज्यादा पसंद, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 29, 2020 10:47 am । भानुहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है इस सब 4 मीटर एसयूवी को
  • भारत में वेन्यू की 97,400 यूनिट बेच चुकी है हुंडई जबकि 7400 यूनिट को बेचा जा चुका है इंटरनेशनल मार्केट में
  • 44 प्रतिशत से ज्यादा यूनिट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बिकी
  • इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी दिया गया है ऑप्शन
  • 6.7 लाख रुपये से लेकर 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है इस कार की प्राइस

कोरियन कारमेकर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने 2019 में इंटरनेशनल मार्केट में सब 4-मीटर एसयूवी वेन्यू को पेश किया था। इसे 21 मई को भारत में लॉन्च हुए 1 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और आज हम इसकी मार्केट परफॉर्मेंस से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प आंकड़ों के बारे में बात करेंगे। पिछले एक साल में वेन्यू की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है जिसमें से 97,400 यूनिट भारत और 7400 यूनिट से ज्यादा इंटरनेशनल मार्केट के खाते में दर्ज है।

हुंडई का कहना है कि करीब 44 प्रतिशत या लगभग 42000 ग्राहकों के पास वेन्यू का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट है। हालां​कि वेन्यू में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। पहले इसमें बीएस4 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया था जिसे बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद 1.5 लीटर डीजल इंजन के तौर पर अपडेट कर दिया गया। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिड लाइन वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिनकी शुरूआती कीमत 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

यह भी पढ़ें: गुडन्यूज़ राउंडअप: आपको निगेटिविटी से बचाने के लिए पॉजिटिव खबरों का वीकली डोज़

इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हुंडई ने बताया है कि इसके टर्बो पेट्रोल डीसीटी की 15000 यूनिट बिक चुकी है जब​कि 27,000 ग्राहकों ने मैनुअल वेरिएंट खरीदा है। वर्तमान में हुंडई वेन्यू कार की प्राइस (Hyundai Venue Price) 6.7 लाख रुपये से लेकर 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति-सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है जबकि आने वाले समय में ये किया, रेनो जैसी कंपनियों की कारों को भी कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।

कारदेखो राउंड-अप: हुंडई वेन्यू से जुड़ी हर एक जानकारी जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1971 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत