• English
  • Login / Register

गुडन्यूज़ राउंडअप: आपको निगेटिविटी से बचाने के लिए पॉजिटिव खबरों का वीकली डोज़

प्रकाशित: जून 28, 2020 12:12 pm । भानु

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

कोरोना के इस लंबे काल में हमारे आसपास एक नकारात्मक माहौल बनता जा रहा है। इसी नकारात्मकता को दूर करने के लिए हर सप्ताह की तरह इस बार भी  कुछ अच्छी खबरों का वीकली डोज़ लेकर आए हैं ताकि आपके अंदर पॉजिटिविटी बनी रहे। तो भारत में समेत पूरी दुनिया में इस बीमारी से जंग लड़ी जा रही है और इसी बीच कुछ अच्छी बातें भी सामने आई हैं जो इस प्रकार है:

50 लाख के करीब लोग अब तक ठीक हो चुके हैं इस बीमारी से

पूरी दुनिया में कोरोना की जद में करीब 1 करोड़ लोग आ चुके हैं जिनमें से 50 लाख ठीक भी हो चुके हैं। भारत में तो ये आंकड़ा काफी राहत देने वाला है जिसमें 5 लाख संक्रमितों में से 3 लाख ठीक हो चुके हैं। 

न्यूज़ सोर्स

कोरोनावायरस से बचाने के लिए एक और नई दवा आई सामने 

फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा के रूप में फेवीपिरवीर को बेचने के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है। यह एक एंटीवायरल दवा है जिसे मुंह के जरिए मरीज से शरीर में पहुंचाया जा सकता है। इसके लेकर किए गए प्रारंभिक परीक्षणों में सकारात्मक परिणाम मिले हैं और यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह उन लोगों के लिए वरदान हो सकता है जो घर पर कोरोनोवायरस से उबर रहे हैं।

न्यूज सोर्स

यह भी पढ़ें: भारत, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में निसान लॉन्च करेगी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल

आर्थिक रूप से कमजोर के लिए रोजगार के अवसर

कोरोना का सबसे बुरा असर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर पड़ा है। वे ना केवल इस वायरस के चपेट में आने के मुहाने पर हमेशा खड़े रहते हैं बल्कि इसने उनकी आजीविका को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आय का कोई स्रोत नहीं होने से, उनके भूख से मरने की संभावना वायरस से मरने से कहीं अधिक हो गई है। इस समस्या से उन्हें निजात दिलाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े 5 अधिकारी आगे आए हैं। 

इस खबर पर ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आपको कोरोना से बचाएगा ये स्मार्ट रिस्ट बैंड

एक 15 वर्षीय किशोरी ने एक ऐसा रिस्टबैंड तैयार किया है जो उसके यूजर को चेहरा छूने से पहले एक वॉर्निंग देगा। हमारे द्वारा बिना हाथों को छुए बार बार चेहरा छूने से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है और दिनभर में कई बार हम ऐसा जाने अंजाने में कर बैठते हैं। ऐसे में ऐसी टेक्नोलॉजी की मदद से हम इस हरकत से बच सकते हैं। 

न्यूज सोर्स 

एक मिनट में होगा कोरोना का टेस्ट

इजरायल के वैज्ञानिकों ने एक नया उपकरण ईजाद किया है जो एक मिनट में कोरोनावायरस का परीक्षण कर सकता है। इससे सार्वजनिक स्थानों को एक बार फिर से खोलने में मदद मिलेगी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर परीक्षण को गति मिलेगी। वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आवृत्ति के सिद्धांत का उपयोग किया है।

यदि आपने पिछले सप्ताह का गुडन्यूज़ राउंडअप नहीं पढ़ा है तो यहां क्लिक कर पढ़ें

न्यूज सोर्स

यह भी पढ़ें: मारुति ने लॉन्च किया लॉयल्टी प्रोग्राम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience