नई हुंडई आई20 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च

संशोधित: अगस्त 28, 2020 04:47 pm | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट
  • न्यू हुंडई आई20 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2020 की शुरूआत में पेश किया गया था।
  • यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा बड़ी है, इसका इंटीरियर भी नया है। 
  • टेस्टिंग के दौरान दिखी कार इसका बेस वेरिएंट हो सकता है, इसमें स्टील व्हील और बेसिक एंटीना दिया गया है।
  • नई आई20 (New i20) में हुंडई वेन्यू वाले इंजन दिए जाएंगे।
  • भारत में इसे अक्टूबर मं लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

तीसरी जनरेशन की हुंडई आई20 (Hyundai i20) को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2020 की शुरूआत में पेश किया गया था, जबकि भारत में यह दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च हो सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले इस अपकमिंग कार को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

कैमरे में कैद हुई कार के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। पीछे की तरफ इसमें इमिशन टेस्टिंग किट लगी है, जिससे यह पता चलता है कि कंपनी इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर रही है।

भारत आने वाली अपकमिंग आई20 (i20) कार काफी हद तक इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल जैसी होगी। टेस्टिंग मॉडल में स्टील व्हील, बिना टर्न इंडिकेटर वाले ओआरवीएम और बेसिक रेडियो एंटीना दिया गया है जिससे ये पता चलता है कि यह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां कंपनी ने लगभग सभी एरिया को कवर से ढ़क रखा था। इसका बूट खोला हुआ था क्योंकि वहां पर इमिशन टेस्टिंग किट को लगा रखा था। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली आई20 को इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट जितना ही स्पोर्टी रखती है या नहीं।

भारत में लॉन्च होने वाली नई हुंडई आई20 (New Hyundi i20) का डैशबोर्ड इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा ही होगा। इसमें इंस्ट्रूमेंट पेनल इंटीग्रेटेड सेंट्रल डिस्प्ले दी जाएगी। हालांकि इसके शुरूआती वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफनेटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावनाएं कम ही है। लेकिन टॉप लाइन मॉडल में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

हुंडई आई20 2020 में वेन्यू एसयूवी वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध आई20 में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, जो 100पीएस और 120पीएस दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। हालांकि इसके इंडियन मॉडल में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिए जाने की संभावनाएं कम ही है। आई20 टर्बो पेट्रोल के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें डीजल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है। 

नई जनरेशन की आई20 की फीचर लिस्ट की बात करें तो कंपनी इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल कर सकती है। भारत में इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। नई हुंडई आई20 की कीमत 6.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो, होंडा जैज, फौक्सवैगन पोलो और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी नई हुंडई आई20 में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sudhir pandey
Sep 12, 2020, 12:11:20 PM

Confirm launch date ??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience