टाटा अल्ट्रोज रेसर के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1199 सीसी |
पावर | 118.35 बीएचपी |
टॉर्क | 170 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल |
माइलेज | 18 किमी/लीटर |
फ्यूल | पेट्रोल |
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- रियर एसी वेंट
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- android auto/apple carplay
- advanced internet फीचर्स
- wireless charger
- सनरूफ
- रियर कैमरा
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
टाटा अल्ट्रोज रेसर लेटेस्ट अपडेट
प्राइस: टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
वेरिएंट: यह गाड़ी तीन वेरिएंट आर1, आर2 और आर3 में उपलब्ध है।
सीटिंग कैपेसिटीः यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशनः स्पोर्टी अल्ट्रोज में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचरः इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टीः पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन: अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से है। इस बजट में आप टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी माइक्रो एसयूवी या फिर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर भी चुन सकते हैं। रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट भी इसके मुकाबले में मौजूद है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर प्राइस
अल्ट्रोज़ रेसर आर1(बेस मॉडल)1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18 किमी/लीटर2 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.9.50 लाख* | फरवरी ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग अल्ट्रोज़ रेसर आर21199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18 किमी/लीटर2 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.10.50 लाख* | फरवरी ऑफर देखें | |
अल्ट्रोज़ रेसर आर3(टॉप मॉडल)1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 18 किमी/लीटर2 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.11 लाख* | फरवरी ऑफर देखें |
टाटा अल्ट्रोज रेसर कंपेरिजन
टाटा अल्ट्रोज रेसर Rs.9.50 - 11 लाख* | हुंडई आई20 Rs.7.04 - 11.25 लाख* | टाटा अल्ट्रोज़ Rs.6.65 - 11.30 लाख* | टाटा नेक्सन Rs.8 - 15.60 लाख* | मारुति स्विफ्ट Rs.6.49 - 9.64 लाख* | किया सिरोस Rs.9 - 17.80 लाख* | स्कोडा कायलाक Rs.7.89 - 14.40 लाख* | हुंडई क्रेटा Rs.11.11 - 20.42 लाख* |
Rating62 रिव्यूज | Rating121 रिव्यूज | Rating1.4K रिव्यूज | Rating661 रिव्यूज | Rating336 रिव्यूज | Rating49 रिव्यूज | Rating211 रिव्यूज | Rating362 रिव्यूज |
Transmissionमैनुअल | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक |
Engine1199 cc | Engine1197 cc | Engine1199 cc - 1497 cc | Engine1199 cc - 1497 cc | Engine1197 cc | Engine998 cc - 1493 cc | Engine999 cc | Engine1482 cc - 1497 cc |
Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल |
Power118.35 बीएचपी | Power82 - 87 बीएचपी | Power72.49 - 88.76 बीएचपी | Power99 - 118.27 बीएचपी | Power68.8 - 80.46 बीएचपी | Power114 - 118 बीएचपी | Power114 बीएचपी | Power113.18 - 157.57 बीएचपी |
Mileage18 किमी/लीटर | Mileage16 से 20 किमी/लीटर | Mileage23.64 किमी/लीटर | Mileage17.01 से 24.08 किमी/लीटर | Mileage24.8 से 25.75 किमी/लीटर | Mileage17.65 से 20.75 किमी/लीटर | Mileage19.05 से 19.68 किमी/लीटर | Mileage17.4 से 21.8 किमी/लीटर |
Boot Space345 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space382 Litres | Boot Space265 Litres | Boot Space465 Litres | Boot Space446 Litres | Boot Space- |
Airbags6 | Airbags6 | Airbags2-6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 |
Currently Viewing | अल्ट्रोज रेसर vs आई20 | अल्ट्रोज रेसर vs अल्ट्रोज़ | अल्ट्रोज रेसर vs नेक्सन | अल्ट्रोज रेसर vs स्विफ्ट | अल्ट्रोज रेसर vs सिरोस | अल्ट्रोज रेसर vs कायलाक | अल्ट्रोज रेसर vs क्रेटा |
टाटा अल्ट्रोज रेसर रिव्यू
Overview
थोड़े समय पहले तक यदि किसी को एक स्पोर्टी हैचबैक कार खरीदना होता था तो टाटा अल्ट्रोज को ये ऑप्शन नहीं माना जा सकता था। हालांकि इसके लुक्स, हैंडलिंग, कंफर्ट और सेफ्टी को लेकर इस कार में कोई मसला नहीं है, मगर इसमें एक पावरफुल पेट्रोल इंजन की कमी महसूस होती थी और साथ ही इसमें काफी बेसिक फीचर्स ही दिए गए थे। 4 साल के बाद टाटा ने इन दो बड़ी कमियों को खत्म करते हुए अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन 'अल्ट्रोज रेसर' को लॉन्च किया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्या अल्ट्रोज अब आई20 और बलेनो जैसी प्रीमियम हैचबैक को कड़ी टक्कर देने लायक बन चुकी है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे आगे:
एक्सटीरियर
अल्ट्रोज पहले दिन से ही एक बेहतर लुक वाली हैचबैक थी और अब रेसर वेरिएंट के लॉन्च होने से ये और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है। इसमें काफी मामूली बदलाव हुए हैं और अब इसमें नए कलर के ऑप्शंस, ब्लैक बोनट, रेसिंग स्ट्राइप्स, स्पोर्टी साइड स्कर्ट्स और रियर स्पॉयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स और डार्क लोगो इस कार के डार्क एडिशन से लिए गए हैं।
अल्ट्रोज रेसर में ज्यादा मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं इसमें हेलोजन हेडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ बेसिक डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर का लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा ही है। पहले की तरह इसके केबिन की क्वालिटी काफी अच्छी है और लेआउट भी प्रीमियम नजर आता है। हालांकि इसमें ब्लैक और कॉन्ट्रास्ट ऑरेन्ज हाइलाइट्स के साथ अलग तरह की केबिन थीम दी गई है। वहीं ऑरेंज एंबिएंट लाइटिंग होने के कारण केबिन का एम्बियंस और ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। लैदरेट सीट कवर और उसपर स्ट्राइप्स भी काफी प्रीमियम नजर आते हैं।
फीचर
फीचर की बात करें तो नई अल्ट्रोज रेसर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और एक अच्छा डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। इसमें तीन तरह के डिस्प्ले मोड्स दिए गए हैं, मगर इसपर डिस्प्ले होने वाली इंफॉर्मेशन उतनी सटीक दिखाई नहीं देती है। डिस्प्ले के नीचे की तरफ इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन नजर आता है। एक जगह जिसपर कंपनी थोड़ा और बेहतर काम कर सकती थी तो वो है मेन्यू नेविगेशन, क्योंकि इसका लेआउट वर्टिकल है वहीं स्टीयरिंग पर दिए गए बटन हॉरिजॉन्टल है।
इसके अलावा अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाली 10.25 इंच यूनिट दी गई है जो कि टाटा का लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम है और ये काफी अच्छा है। हालांकि हमने इसमें कुछ अटकाव महसूस किया। इसमें दिए विजेट्स, मेन्यू और इंटरफेस इस्तेमाल करने में काफी आसान है और ये यूजर फ्रेंडली भी है। वहीं इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ एक बढ़िया साउंड सिस्टम दिया गया है, जिससे इसमें सेगमेंट का सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।
इसमें सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर भी दिया है जो गर्मियों में काफी अच्छे से काम करता है। इसमें फैन से आवाज नहीं आती है और आपको आवाज कम करने के लिए फैन को डाउन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसमें 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है जिसकी डिस्प्ले काफी स्मूद है। ये इस सेगमेंट से ऊपर वाली कारों के मुकाबले भी काफी बेहतर है और कार को पार्क करना आसान बना देती है। अल्ट्रोज एक 5 स्टार रेटिंग वाली हैचबैक है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो हेडलैम्प और वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
केबिन प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर भी ये काफी अच्छी है जिसमें कपहोल्डर्स, बड़े डोर पॉकेट्स, सेंट्रल कंसोल स्टोरेज, अंडर आर्मरेस्ट स्टोरेज, बड़ा ग्लवबॉक्स और फ्रंट एवं रियर पैसेंजर्स के लिए यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए भी एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, मगर आर्मरेस्ट में कपहोल्डर्स मौजूद नहीं है। इसकी रियर सीट पर वयस्क आराम से बैठ सकते हैं और इसमें 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट तो दी गई है मगर यहां केवल 2 हेडरेस्ट ही दिए गए हैं।
बूट स्पेस
अल्ट्रोज रेसर में 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें फुल 3 सूटकेस का सैट और कुछ लैपटॉप बैग रखने जितना स्पेस मिल जाता है। इसका बूट फ्लोर गहरा और बड़ा है और लोडिंग लिप ना तो ज्यादा ऊंची है ना ज्यादा नीचे है, जिससे सामान रखने में आसानी हो जाती है। इसकी सीटें 60:40 के अनुपात में फोल्ड भी की जा सकती है।
परफॉरमेंस
अल्ट्रोज रेसर में ‘आई-टर्बो+’ की बैजिंग दी गई है। इसमें नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नेक्सन से लिया गया है और ये 10 पीएस की ज्यादा पावर देता है। इसके अलावा ये इंजन 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर पावरफुल है। ये बहुत तेजी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आने में वो फुर्ती नहीं दिखा पाती है जो आप इसके नाम से उम्मीद कर रहे हैं। आई20 एन लाइन और मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो के मुकाबले ये 100 की स्पीड पकड़ने में 11 सेकंड ज्यादा समय लेती है। मगर रेसर में पावर की आपको जरूरत के समय कोई कमी महसूस नहीं होगी। जब भी आप सिटी में ड्राइव करते वक्त ओवरटेक करना चाहें बस आप एक्सलरेट कीजिए और आप आसानी से ये काम कर लेंगे। इसके अलावा आपको बार-बार गियर बदलने की भी कोई जरूरत नहीं है। हाईवे पर भी आप 100 की स्पीड से आराम से किसी को भी ओवरटेक कर सकते हैं।
इसके इंजन का रिफाइनमेंट भी काफी अच्छा है। हालांकि ये सेगमेंट का सबसे रिफाइंड इंजन तो नहीं है, मगर ये पहले से बेहतर हो चुका है। टाटा जल्द ही इसमें ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन देगी, जिससे ऑटोमैटिक वेरिएंट लेने वालों को भी शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। बस इसमें जो एक चीज बेहतर हो सकती थी वो है इसका एग्जॉस्ट नोट। टाटा ने अपनी ओर से तो इसके साउंड को बेहतर करने का पूरा प्रयास किया है, मगर पास जाने पर ही आपको वो साउंड सुनाई देगा।
राइड और हैंडलिंग
टाटा अल्ट्रोज काफी इंप्रेसिव हैचबैक रही है। इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग अपने सेगमेंट में बेस्ट रही है। अब ये और भी बेहतर हो चुकी है। भारत के जाने माने रेसर नारायण कार्तिकेयन ने खुद इसके सस्पेंशन और बैलेंसिंग को ट्यून किया है। टाटा अल्ट्रोज रेसर ना सिर्फ स्टेबल है बल्कि इसकी ग्रिपिंग भी काफी अच्छी है। नतीजतन हाईवे हो या फिर कोई पहाड़ी दर्रा, अल्ट्रोज रेसर से ड्राइवर को पूरा कॉन्फिडेंस मिलता है। तेज ड्राइविंग के दौरान भी इसमें सब लोग कंफर्टेबल रहते हैं और ये कार भी आपके कंट्रोल में रहती है।
कंफर्ट लेवल की बात करें तो रेसर की डैंपिंग काफी स्पोर्टी है लेकिन ये आराम से खराब रास्तों का सामना कर लेती है। इसके अलावा आपको केबिन में भी कोई मूवमेंट महसूस नहीं होता है। हालांकि, गड्ढोंं पर से गुजरते वक्त आपको सावधान रहना पड़ता है।
निष्कर्ष
अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक का टैग डिजर्व करती है। इसमें दिए गए नए फीचर्स काफी काम के हैं। वहीं नया इंजन भी काफी पावरफुल है जो हर कंडीशन में ड्राइव करने के लायक है। इसकी राइड और हैंडलिंग सेगमेंट में बेस्ट है। वहीं ये काफी सेफ कार भी है। तो कुल मिलाकर अल्ट्रोज रेसर को आप एक शानदार पेट्रोल हैचबैक के तौर पर खरीद सकते हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- ओवरटेक करने के लिए पर्याप्त पावर
- हाईवे टर्निग क्षमता अच्छी
- राइड और हैंडलिंग बैलेंस स्पोर्टी और कंफर्टेबल
- बड़ी टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और वेंटिलेटेशन सीट जैसे फीचर से लैस
- परफॉर्मेंस ज्यादा रोमांचक नहीं
- ज्यादा फुर्तीली नहीं
- एग्जॉस्ट नोट का साउंड स्पोर्टी फील नहीं
टाटा अल्ट्रोज रेसर न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
पहले वाले फ्लेम रेड कलर के साथ इसे नए रेड कलर में पेश किया गया है जो केवल चुनिंदा वेरिएंट में ही मिलेगा
इन दिनों नई कार के डिजाइन में आगे कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और पीछे कनेक्टेड टेल लाइट मिल रही है। ये एलिमेंट्स ना केवल कार को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देते हैं, बल्कि इनसे कारों को यूनिट टच भी मिलता है।
वेंटिलेटेड सीट फीचर कारों में काफी पॉपुलर होता जा रहा है। पहले यह फीचर केवल महंगी कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब इसे मास मार्केट मॉडल्स में भी दिया जाने लगा है।
अल्ट्रोज रेसर में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे तीन वेरिएंट: आर1, आर2, और आर3 में पेश किया गया है।
इसे तीन वेरिएंट्स: आर1,आर2 और आर3 पेश में पेश किया गया है जिसमें से इसका मिड वेरिएंट आर2 सबसे बेस्ट वेरिएंट है।
क्या अल्ट्रोज अब आई20 और बलेनो जैसी प्रीमियम हैचबैक को कड़ी टक्कर देने लायक बन चुकी है? &nb...
टाटा अल्ट्रोज रेसर यूज़र रिव्यू
- It's My 12th Car And आई Found Tata It's Best .
It's speed is unbelievable and it's mantainence cost also minor and it's looking is extended looks expensive, On petrol it's a monster 💀 , I feel heven with it ,thanksऔर देखें
- सर्वश्रेष्ठ Min में Car For Budget Buyers With Performance
Top notch Safety, Features, Performance, Looks, Mileage all these features is under 10 lakh or 11. Every car manufacturer has a defect and Tata has to focus a bit on the service factory and for sure this'll be the best!और देखें
- Which Car First Should Able Our Family And Safet.
Hi I'm vicky, Really I drive the car, awesome, and First I'm not car knowledge fully, my sister marriage so she want car buys,that ok which car budget, safety, look and design,family use us she think and told me,.Accessories and used easy method, and understand mainly important she think, ok she selected three cars, which one selected she thinking so mach and confused also. And lastly test drive, comfortable, look like decent, ok last selected the tata altroz car. She also happy now, because decent milage, smoth performance and she understand interior accessories. One of the family member of altroz.... I love it... Also she happy, my also happy, thank you for your support and opportunity to tell about car. Last one least words (my india country own manufacturing growing and safety, budget car..... Produced to peopleऔर देखें
- सर्वश्रेष्ठ Indian Marketplace में कार
Tata safety is first but maintenance high but ok price ok performance ok but tata service not a good please improve your sarvice all over good tata 😄और देखें
- Bhaut H आई Badiya Car Hai
Bhaut hi badiya car hai aur enginebhi badiya hai sports look hai gadi ka sound bhi. Thik hai budget friendly car ha ground clearance Kam hone ki wazha es achi grip banati hai road pऔर देखें
टाटा अल्ट्रोज रेसर माइलेज
टाटा अल्ट्रोज रेसर केवल एक पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रोज रेसर का माइलेज 18 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | * हाईवे माइलेज |
---|---|---|
पेट्रोल | मैनुअल | 18 किमी/लीटर |
टाटा अल्ट्रोज रेसर वीडियो
- Full वीडियो
- Shorts
- 11:10Tata Altroz Racer 2024 Review: Tata’s Best?8 महीने ago | 23.5K व्यूज़
- 9:48The Altroz Racer is the fastest yet, but is it good? | PowerDrift6 days ago | 244 व्यूज़
- 8:31Tata Altroz Racer 2024 Review | What’s in a name?6 days ago | 787 व्यूज़
- Tata Altroz Racer Highlights6 महीने ago |
- Tata Altroz Racer Features6 महीने ago |
टाटा अल्ट्रोज रेसर कलर
टाटा अल्ट्रोज रेसर फोटो
टाटा अल्ट्रोज रेसर की 18 फोटोज़ उपलब्ध हैं, हैचबैक कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।
टाटा अल्ट्रोज रेसर वर्चुअल एक्सपीरियंस
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एक्सटीरियर
Recommended used Tata Altroz Racer alternative cars in New Delhi
भारत में अल्ट्रोज रेसर की कीमत
टाटा अल्ट्रोज रेसर प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) The Altroz mileage is 18.05 kmpl to 26.2 km/kg. The Manual Petrol variant has a ...और देखें
A ) We would kindly like to inform you that the Tata Altroz Racer is not launched ye...और देखें
A ) The sportier version of the Altroz comes with a 1.2-litre turbo-petrol engine (m...और देखें
A ) As of now there is no official update from the brands end. So, we would request ...और देखें
A ) As of now, there is no official update from the brand's end. However, the Altroz...और देखें