एमजी हेक्टर के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1451 सीसी - 1956 सीसी |
पावर | 141.04 - 167.67 बीएचपी |
टॉर्क | 250 Nm - 350 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 15.58 किमी/लीटर |
- powered फ्रंट सीटें
- वेंटिलेटेड सीट
- ambient lighting
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ड्राइव मोड
- क्रूज कंट्रोल
- एयर प्योरिफायर
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- 360 degree camera
- सनरूफ
- adas
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
एमजी हेक्टर लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेटः एमजी हेक्टर की प्राइस में इजाफा हुआ है जिसके चलते ये कार 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
प्राइसः एमजी हेक्टर की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 22.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वेरिएंट: हेक्टर एसयूवी छह वेरिएंट स्टाइल, शाइन प्रो, सिलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेव्वी प्रो में उपलब्ध है।
बूट स्पेस: एलिवेट कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सीटिंग केपेसिटी: यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
कलर: एलिवेट कार तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन कलर: फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, रेडिएंट रेड मेटेलिक के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, लुनार सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटेलिक मिलते हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस: होंडा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है।
इंजन व ट्रांसमिशन: होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके माइलेज आंकड़ें कुछ इस प्रकार है:
-
एमटी: 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर
-
सीवीटी: 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर
फीचर: इस एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट (बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपेरिजन: होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सोनेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है। यह गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के मुकाबले भी एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकती है।
होंडा एलिवेट ईवी: होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
एमजी हेक्टर प्राइस
- सभी
- डीजल
- पेट्रोल
हेक्टर स्टाइल(बेस मॉडल)1451 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹14 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शाइन प्रो1451 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹16.74 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शाइन प्रो सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 8.5 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹17.72 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग हेक्टर सलेक्ट प्रो1451 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹18.08 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शाइन प्रो डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹18.58 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
हेक्टर स्मार्ट प्रो1451 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹19.06 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर सलेक्ट प्रो सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹19.34 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर सलेक्ट प्रो डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹19.62 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शार्प प्रो1451 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.79 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹20.61 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर स्मार्ट प्रो डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹20.61 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शार्प प्रो सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹21.82 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर 100 ईयर लिमिटेड एडिशन सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.02 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शार्प प्रो स्नोस्टॉर्म सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.14 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म सीवीटी1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.14 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शार्प प्रो डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.25 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर 100 ईयर लिमिटेड एडिशन डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.45 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर शार्प प्रो स्नोस्टॉर्म डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.57 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म डीजल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 15.58 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.57 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
हेक्टर सेव्वी प्रो सीवीटी(टॉप मॉडल)1451 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.34 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड | ₹22.89 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
एमजी हेक्टर रिव्यू
एक्सटीरियर
हेक्टर हमेशा से ही एक बोल्ड लुकिंग एसयूवी रही है जिसके फ्रंट में क्रोम का काफी ज्यादा इस्तेमाल हुआ है। इस फेसलिफ्ट अपडेट में थोड़े कम बदलाव हुए हैं जहां इसमें अब एक बड़ी सी ग्रिल दे दी गई है। इसके फ्रंट में डायमंड शेप्ड क्रोम इंबैलिशमेंट्स दिए गए हैं, वहीं ग्रिल के चारों ओर क्रोम के बजाए ब्लैक सराउंडिंग दी गई है जिससे ये पहले से ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही है। हालांकि जो लोग अपनी कारों में क्रोम ज्यादा पसंद नहीं करते हैं उन्हें यहां क्रोम हद से ज्यादा ही दिखाई देगी।
एमजी ने प्री फेसलिफ्ट वर्जन की तरह इसमें स्प्लिट ऑटो एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया है। ये फीचर एलईडी फॉगलैंप्स के साथ अब भी बंपर पर मौजूद है जबकि एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। इसके फ्रंट बंपर पर अपडेटेड एयर डैम्स भी दिए गए हैं और इसमें स्किड प्लेट भी दी गई है जिसपर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का रडार भी मौजूद है।
इसके साइड प्रोफाइल में आपको कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। इसके टॉप वेरिएंट्स में पहले की तरह 18 इंच के अलॉय व्हील्स जबकि लोअर वेरिएंट्स में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि हमें ऐसा महसूस होता है कि एमजी को इसमें 19 इंच के व्हील्स देने चाहिए थे, भले ही फिर इन्हें ऑप्शनल रख देना चाहिए था। एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल में क्रोम इंसर्ट्स के साथ बॉडी साइड क्लैडिंग दी गई है। साथ ही यहां 'मॉरिस गैराज' का प्रतीक चिन्ह भी दिया गया है। इसके साइड प्रोफाइल में आपको कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। इसके टॉप वेरिएंट्स में पहले की तरह 18 इंच के अलॉय व्हील्स जबकि लोअर वेरिएंट्स में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि हमें ऐसा महसूस होता है कि एमजी को इसमें 19 इंच के व्हील्स देने चाहिए थे, भले ही फिर इन्हें ऑप्शनल रख देना चाहिए था। एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल में क्रोम इंसर्ट्स के साथ बॉडी साइड क्लैडिंग दी गई है। साथ ही यहां 'मॉरिस गैराज' का प्रतीक चिन्ह भी दिया गया है।
हेक्टर 2023 मॉडल में पीछे तरफ सेंटर पर लाइटनिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसमें अब 'इंटरनेट इनसाइड' की बैजिंग के बजाए एडीएएस की बैजिंग और टेलगेट के बीच में 'हेक्टर' की बैजिंग दी गई है। इसमें अब कार की पूरी चौड़ाई के साथ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है और हेक्टर के पीछे वाले बंपर को भी हल्का सा अपडेट दिया गया है।
इंटीरियर
यदि आपने इससे पहले भी एमजी की किसी कार में बैठने का अनुभव लिया है तो नई हेक्टर में आपको एक घरेलू सी बात नजर आएगी। हालांकि इसके केबिन को काफी ज्यादा अपडेट किया गया है, मगर इसमें पहले की तरह रेक और रीच एडजस्टमेंट की खूबियों वाला स्टीयरिंग व्हील और वर्टिकल पोजिशन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि ये एसयूवी अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों जितनी प्रैक्टिकल नहीं है, मगर ये पहले की तरह काफी स्पेशियस जरूर नजर आती है।
इस एसयूवी में पहले की तरह ड्युअल टोन केबिन थीम दी गई है जिससे इस कार में काफी खुलेपन और स्पेस का अहसास होता है। इसमें ब्लैक फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड दिया गया है जहां एसी वेंट्स में सिल्वर और क्रोम एसेंट्स और पियानो ब्लैक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये काफी रिच और प्रीमियम फीलिंग दे रही है। एमजी ने डैशबोर्ड, डोर पैड्स और ग्लवबॉक्स के ऊपर वाले पोर्शन में सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया है, मगर नीचे के आधे हिस्सों पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जो फील को खराब कर रहा है। इसमें सेंट्रल एसी वेंट्स को भी अपडेट किया गया है जहां अब बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और स्टार्ट/स्टॉप बटन को स्कवायर शेप दी गई है और इसमें अब नया गियर शिफ्ट लिवर भी दिया गया है।
यहां तक कि कंपनी ने सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया है जहां गियर लिवर, कप होल्डर्स और दूसरे कंट्रोल्स पर काफी ज्यादा सिल्वर का इस्तेमाल हुआ है और ये टचस्क्रीन यूनिट से कनेक्टेड भी है। ये सेंटर आर्मरेस्ट तक जाता है जो कि स्लाइडेबल है और यहां छिटपुट सामान रखने के लिए स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है।
इसकी सीटों को बैज फिनिशिंग दी गई है जो काफी सपोर्टिव है और यहां बैठने के बाद एक अच्छी सीटिंग पोजिशन मिलती है। इसकी फ्रंट सीटें पावर एडजस्टेबल है और यहां अच्छा खासा हेडरूम और नीरूम मिलता है। इसमें अच्छी ड्राइविंग पोजिशन पर आने के लिए सीटों को कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है और आपको विंडशील्ड से बाहर का साफ सुथरा नजारा मिल जाता है।
जिन लोगों को पीछे बैठना पसंद है तो उन्हें पीछे की सीट पर अच्छा खासा स्पेस मिल जाएगा और यहां तीन एडल्ट पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इसमें हेडरूम और लेगरूम स्पेस की भी कमी नहीं है और यदि यहां दो लोग बैठे तो उन्हें लग्जरी कारों जैसा शोल्डर रूम स्पेस मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें सेंट्रल ट्रांसमिशन टनल नहीं दिया गया है जिससे बीच में बैठने वाले पैसेंजर को अच्छा लेगरूम स्पेस मिल जाता है। एमजी ने इसकी रियर सीटों पर स्लाइड और रिक्लाइन का फंक्शन भी दिया है जिससे ज्यादा कंफर्ट मिल जाता है और इसमें सभी तीन पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।
यदि हमें इसमें कोई कमी ढूंढनी हो तो हम कहेंगे कि सीट की कंटूरिंग थोड़ी बेहतर होनी चाहिए थी, खासतौर पर रियर बेंच की साइड में और यहां थोड़ा ज्यादा अंडरथाई सपोर्ट भी देना चाहिए था। एक अच्छी बात ये भी है कि एसयूवी की बड़ी सी विंडो के कारण केबिन में ज्यादा हवा और रोशनी आती है, मगर गर्मियों में आपको ये चीज परेशान कर सकती है। एमजी ने इसमें एसी वेंट्स, दो कप होल्डर्स और यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ फोन डॉकिन्ग एरिया भी दिया है।
फीचर्स
एमजी हेक्टर के नए मॉडल में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी और क्लीयर है, मगर इसका यूजर इंटरफेस थोड़ा अटकता है और कभी कभी तो ये रिस्पॉन्ड करने में एक सेकंड तक का समय ले लेता है। इसका वॉइस कमांड तो फंक्शनल है, मगर ये कभी आपकी कमांड को सुन नहीं पाता है। इसके अलावा इसमें एसी जैसी चीजों को कंट्रोल करने के लिए फिजिकल स्विच नहीं दिए गए हैं जो आजकल मॉडर्न कारों में एक बड़ी समस्या है।
इसके अलावा इस एमजी कार में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें सबवूफर और एम्पलीफायर वाला 8 स्पीकर्स से लैस इंफिनिटी का साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, रेन-सेंसिंग वाइपर, और 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा
नई हेक्टर में काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, छह एयरबैग तक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और यहां तक कि 360 डिग्री कैमरा शामिल है।
फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद ये कार और भी ज्यादा सेफ हो गई है जिसमें एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एडीएएस से लैस दूसरी कारों की तरह ये फीचर कार को पूरी तरह कंट्रोल ना करते हुए केवल ड्राइवर की हेल्प करने के लिए है। खासतौर पर ये भारी ट्रैफिक में काफी काम आता है। हाईवे या एक्सप्रेस-वे जैसी अच्छी सड़कों पर एडीएएस काफी अच्छे से काम करता है। ये अटकता नहीं है और एसयूवी के आगे चल रहे हर टाइप के व्हीकल की अच्छे से पहचान कर लेता है और उसे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर दिखा देता है।
बूट स्पेस
हेक्टर एसयूवी में वीकेंड ट्रिप पर सामान ले जाने लायक बूट स्पेस दिया गया है। यहां तक कि इसमें 60:40 के अनुपात में बंट सकने वाली रियर सीट्स दी गई है जिससे आप इसमें ज्यादा बैग्स भी रख सकते हैं। इसमें पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर है।
परफॉरमेंस
इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसमें 2 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अब इस कार में आपको माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं मिलेगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है और पेट्रोल इंजन के साथ 8 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है जो गाड़ी के फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाय करता है।
हमें टेस्ट करने के लिए इसका पेट्रोल सीवीटी मॉडल दिया गया था जो हमें काफी रिफाइंड लगा। एक्सलरेशन देते ही ये जल्दी से पिकअप ले लेती है और इस दौरान अच्छी मात्रा में टॉर्क भी मिलता है। चाहे बात सिटी ड्राइव की हो या हाईवे ड्राइव की हेक्टर सीवीटी को एफर्ट की जरूरत ही नहीं पड़ती है और ये आसानी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
ना सिर्फ सपाट सड़क पर बल्कि पहाड़ चढ़ते हुए भी पैडल पर पैर रखते ही पावर का धीरे धीरे सप्लाय होना शुरू हो जाता है। रोजाना की ड्राइविंग के हिसाब इस कार में आपको काफी अच्छी ड्राइवेबिलिटी मिलेगी।
राइड और हैंडलिंग
हमेशा से ही हैंडलिंग के पार्ट पर हेक्टर एसयूवी काफी अच्छी कार नजर आई है। ये हर तरह के रास्तों का आसानी से सामाना कर लेती है। हालांकि स्लो स्पीड के दौरान कुछ खराब सड़कों पर आपको साइड टू साइड मूवमेंट जरूर महसूस होगा और कुछ शार्प बंप्स आपको केबिन में भी महसूस होंगे।
इसका लाइट स्टीयरिंग व्हील ड्राइवर के काम को आसान बना देता है और खासतौर पर टाइट स्पॉट और कॉर्नर्स में इससे काफी सुविधा मिलती है। यहां तक कि हाईवे पर भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर लेने के बाद इसका वजन आपको पूरा कॉन्फिडेंस देता है।
निष्कर्ष
तो क्या आपको लेनी चाहिए नई हेक्टर? यदि आप एक ऐसी मिड साइज एसयूवी लेने जा रहे हैं जो आपको फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस दे सके और उसकी परफॉर्मेंस में भी दम हो तो आपको हेक्टर उतनी खास नहीं लगेगी। ऐसे में हम आपको जीप कंपास, टाटा हैरियर या किया सेल्टोस जैसी कार लेने की सलाह देंगे।
कुल मिलाकर हेक्टर अपने स्पेस, कंफर्ट, राइड क्वालिटी, प्रीमियम अपील और फीचर्स के चलते आज भी एक अच्छी एसयूवी कही जा सकती है और ये पूरी तरह से एक फैमिली फ्रेंडली एसयूवी है।
एमजी हेक्टर की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- बाहर और अंदर से काफी प्रीमियम नजर आती है ये एसयूवी
- अच्छा खासा केबिन स्पेस दिया गया है इसमें और लंबे कद के व्यक्तियों के लिए काफी आरामदायक भी है ये
- काफी सारे टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- एडीएएस का फीचर जुड़ने से अब और ज्यादा सेफ हुई ये कार
- कंफर्टेबल राइड क्वालिटी के साथ काफी रिफाइंड पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
- कुछ लोगों को कम पसंद आ सकता है इसका डिजाइन
- अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी इसमें,डीजल के साथ ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन की भी लगती है कमी
- इलेक्ट्रॉनिक्स को थोड़ा और होना चाहिए था रिस्पॉन्सिव
- सीटों की कंटूरिंग होनी चाहिए थी बेहतर और रियर में अंडरथाई सपोर्ट भी मिलना चाहिए था बेहतर
एमजी हेक्टर कंपेरिजन
एमजी हेक्टर Rs.14 - 22.89 लाख* | महिंद्रा एक्सयूवी700 Rs.13.99 - 25.74 लाख* | टाटा हैरियर Rs.15 - 26.50 लाख* | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Rs.13.99 - 24.89 लाख* | किया सेल्टोस Rs.11.19 - 20.51 लाख* | हुंडई क्रेटा Rs.11.11 - 20.50 लाख* | महिंद्रा थार Rs.11.50 - 17.60 लाख* | एमजी हेक्टर प्लस Rs.17.50 - 23.67 लाख* |
Rating321 रिव्यूज | Rating1.1K रिव्यूज | Rating246 रिव्यूज | Rating775 रिव्यूज | Rating421 रिव्यूज | Rating390 रिव्यूज | Rating1.3K रिव्यूज | Rating149 रिव्यूज |
Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल |
Engine1451 cc - 1956 cc | Engine1999 cc - 2198 cc | Engine1956 cc | Engine1997 cc - 2198 cc | Engine1482 cc - 1497 cc | Engine1482 cc - 1497 cc | Engine1497 cc - 2184 cc | Engine1451 cc - 1956 cc |
Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल |
Power141.04 - 167.67 बीएचपी | Power152 - 197 बीएचपी | Power167.62 बीएचपी | Power130 - 200 बीएचपी | Power113.42 - 157.81 बीएचपी | Power113.18 - 157.57 बीएचपी | Power116.93 - 150.19 बीएचपी | Power141.04 - 167.67 बीएचपी |
Mileage15.58 किमी/लीटर | Mileage17 किमी/लीटर | Mileage16.8 किमी/लीटर | Mileage12.12 से 15.94 किमी/लीटर | Mileage17 से 20.7 किमी/लीटर | Mileage17.4 से 21.8 किमी/लीटर | Mileage8 किमी/लीटर | Mileage12.34 से 15.58 किमी/लीटर |
Boot Space587 Litres | Boot Space400 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space433 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space- |
Airbags2-6 | Airbags2-7 | Airbags6-7 | Airbags2-6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags2 | Airbags2-6 |
Currently Viewing | हेक्टर vs एक्सयूवी700 | हेक्टर vs हैरियर | हेक्टर vs स्कॉर्पियो एन | हेक्टर vs सेल्टोस | हेक्टर vs क्रेटा | हेक्टर vs थार | हेक्टर vs हेक्टर प्लस |
एमजी हेक्टर न्यूज
- नई न्यूज़
- आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
- रोड टेस्ट
एमजी एम9 को कंपनी के ज्यादा प्रीमियम एमजी सिलेक्ट आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा और इसकी कीमत 60-70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म व्हाइट और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे कई ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स और एक ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ पेश किया गया है
हेक्टर स्नोस्टॉर्म ब्लैक और व्हाइट दो एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है, जबकि एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है
एमजी हेक्टर के बेस वेरिएंट स्टाइल पेट्रोल मैनुअल और मिड वेरिएंट स्मार्ट प्रो डीजल मैनुअल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
लिमिटेड एडिशन के साथ हेक्टर में नया एवरग्रीन एक्सटीरियर शेड शामिल किया गया है
<p>एमजी हेक्टर कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 21.95 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर,महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर वेरिएंट्स और हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से है।</p>
यदि आप इन दोनों कारों में से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं तो यहां फीचर्स, स्पेस और कंफर्ट के...
एमजी हेक्टर यूज़र रिव्यू
- All (321)
- Looks (91)
- Comfort (143)
- Mileage (69)
- Engine (80)
- Interior (81)
- Space (43)
- Price (64)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- This Car Is Good
This car is very good for family and for other purposes it as very good performance and the comfort is also good but his touch screen sometimes is very laggy that all the controls are in the touch screen of 14 inch it is difficult to control it for new persons but its Chrome and the finish is very good if you are looking for a car that is good in looks and have features full I will suggest him this car because of his very good look but the mileage in diesel is below average because the average is very low.और देखें
- M g Hector Review. Great Car. Unacceptable Feature.
One of the greatest car i have ever seen and driven. personally i don't have it but i took my friends car to drive. It was a wonderful experience in my opinion.और देखें
- Good Option
Very good car value for money..seats are very comfortable...and performance is too good..ac is good..in short very good car in this budget and it's enfoterment system is gud and speaker quality goodऔर देखें
- Its Good Car And It's My Genuine Opinion To Buy
It's a good car you can buy you will never regret it good for maintanence i recommend you to buy this car this car is good in experience mg hector black stormऔर देखें
- Comfortable, And Also Goodnes
Very good car , and also very comfortable , this car mileage is low , but I am fan of this car look , suspension, design, and comfortness ,overall good car.और देखें
एमजी हेक्टर माइलेज
एमजी हेक्टर का माइलेज 12.34 से 15.58 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 13.79 किमी/लीटर से 15.58 किमी/लीटर के बीच है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 8.5 किमी/लीटर से 13.79 किमी/लीटर मैनुअल/ऑटोमैटिक के साथ के बीच है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | एआरएआई माइलेज |
---|---|---|
डीजल | मैनुअल | 15.58 किमी/लीटर |
पेट्रोल | मैनुअल | 13.79 किमी/लीटर |
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | 12.34 किमी/लीटर |
एमजी हेक्टर वीडियो
- Full वीडियो
- Shorts
- 17:11MG Hector India Price starts at Rs 12.18 Lakh | Detailed Review | Rivals Tata Harrier & Jeep Compass2 महीने ago | 6.2K व्यूज
- Highlights5 महीने ago |
एमजी हेक्टर कलर
एमजी हेक्टर फोटो
हमारे पास एमजी हेक्टर की 19 फोटो हैं, हेक्टर की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
एमजी हेक्टर वर्चुअल एक्सपीरियंस
एमजी हेक्टर इंटीरियर
एमजी हेक्टर एक्सटीरियर
<cityname> में पुरानी एमजी हेक्टर कार
भारत में हेक्टर की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
एमजी हेक्टर प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) The MG Hector has max power of 227.97bhp@3750rpm.
A ) The MG Hector has ARAI claimed mileage of 12.34 kmpl to 15.58 kmpl. The Manual P...और देखें
A ) MG Hector is available in 9 different colours - Green With Black Roof, Havana Gr...और देखें
A ) The MG Hector is available in Petrol and Diesel fuel options.
A ) The MG Hector is available in Petrol and Diesel fuel options.