होंडा अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है इसका पुराना जनरेशन मॉडल
- पेंडिंग इंवेट्री के कारण अब भी बिक्री के लिए उपलब्ध है अमेज का पुराना जनरेशन मॉडल
- नई अमेज की तरह इसमें भी मिलते हैं 15 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक एसी के ऑप्शंस
- एडीएएस और लेनवॉच कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं अमेज के नए मॉडल में
- पुराने और नए जनरेशन मॉडल में दिया गया है एक जैसा इंजन ,हालांकि, ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है नई अमेज का ऑटोमैटिक मॉडल
- 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है पुरानी अमेज की शुरूआती कीमत वहीं 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू हो रही है न्यू जनरेशन अमेज की कीमत
भारत में होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से दी जानी शुरू की जाएगी। ये सब-4 मीटर सेडान 3 वेरिएंट्स: वी,वीएक्स,जेडएक्स में उपलब्ध है। भले ही इसके नए वेरिएंट्स लॉन्च हो चुके हो मगर अब भी इसके पुराने वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसा इसलिए क्योंकि होंडा के पास पुरानी अमेज का स्टॉक अब भी बचा हुआ है। यदि आप होंडा अमेज का ओल्ड जनरेशन मॉडल लेना चाहते हैं तो आपके पास अब भी इसे खरीदने का मौका है।
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज
जब भी लुक्स की बात होती है तो होंडा अमेज का सेकंड जनरेशन मॉडल काफी अच्छा माना जाता है। ये 5 कलर्स में उपलब्ध है और इसमें ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,एलईडी डीआरएल और ग्रिल के टॉप पर क्रोम बार दी गई है और ग्रिल के दोनों सिरों पर एलईडी फॉग लैंप लगे हैं।
सेकंड जनरेशन अमेज में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसके सीवीटी मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।
कंफर्ट और सेफ्टी के लिए पुरानी अमेज में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार के पिछले जनरेशन मॉडल में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज के साथ 2 एयरबैग्स और रिवर्सिंग कैमरा का फीचर दिया गया है।
नई होंडा अमेज
ओल्ड जनरेशन मॉडल के मुकाबले नई होंडा अमेज का एक्सटीरियर काफी अलग नजर आता है। एलिवेट से इंस्पायर्ड इस कार में डबल बैरल एलईडी हेडलाइट्स के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। सेकंड जनरेशन मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में काफी दमदार ग्रिल दी गई है और इसमें क्रोम का काफी कम इस्तेमाल हुआ है। नए ब्लू कलर के साथ इसमें कुल 6 कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं।
पुरानी होंडा अमेज और नई होंडा अमेज में एक जैसे ही इंजन ऑप्शंस के साथ समान ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, नई होंडा अमेज में का सीवीटी मॉडल 1.16 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देता है।
कंफर्ट और सेफ्टी की बात करें तो जनरेशन 3 होंडा अमेज में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा ने अब इस सेडान में 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) के साथ लेनवॉच कैमरा और सेगमेंट एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
कीमत
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज कार की कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये के बीच है तो वहीं नई होंडा अमेज कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) के बीच है।
कीमत एक्स शोरूम पैन इंडिया के अनुसार