सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 22, 2023 03:02 pm । भानु । सिट्रोएन ईसी3
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ईसी3 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज में 320 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
-
सिट्रोएन ईसी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
-
इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
-
यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसे 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं।
-
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
-
इसकी प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने अपनी सी3 हैचबैक पर बेस्ड इसके इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 की बुकिंग शुरू कर दी है। आप ऑनलाइन या फिर कंपनी के ऑथोराइज्ड शोरूम्स के जरिए 25000 रुपये के टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। ईसी3 की टेस्ट ड्राइव्स भी जल्द शुरू की जाएगी।
दो वेरिएंट्स: लाइव और फील में उपलब्ध होने वाली ईसी3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। ईसी3 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 6.8 सेकंड लगते हैं। सिट्रोएन ई सी3 की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी रेंज टाटा टियागो ईवी से भी कम है।
ईसी3 में रेगुलर सी3 से मिलते-जुलते फीचर दिए गए हैं जिनमें मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से होगा।