महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग हुई शुरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। ग्राहक इस गाड़ी में बुकिंग में 15 अगस्त 2022 की मिडनाइट तक मॉडिफिकेशन करवा सकेगे।
कंपनी की योजना इस एसयूवी कार की हर महीने करीब 6,000 यूनिट तैयार करने की है और दिसंबर 2022 तक कंपनी इसकी 20,000 यूनिट तैयार करेगी। स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से मिलने लगेगी।
स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस/300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है। इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की इंट्रोडक्ट्री प्राइस प्राइस 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका कंपेरिजन टाटा हैरियर/सफारी और हुंडई क्रेटा/अल्कजार से है।
यह भी देखें: महिंद्रा सकॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस