Login or Register for best CarDekho experience
Login

7 लाख रुपये तक के बजट में मिल रही हैं ये 7 सेकंड हैंड प्रीमियम कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 14, 2022 06:11 pm । भानुहोंडा जैज़

इन्ही कारों के नए मॉडल की ऑन रोड प्राइस आपको पड़ सकती है 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच

कभी कभी बजट के अभाव में प्रीमियम कार खरीदने का सपना बाधा बन जाता है। यूज्ड कार मार्केट में 7 लाख रुपये तक के बजट में आपको अच्छी प्रीमियम कारों के ऑप्शंस मिल जाएंगे जो काफी पावरफुल, बड़ी और फीचर लोडेड हैं। इसके अलावा आप यूज्ड कार खरीदकर अभी कारों पर चल रहे लंबे वेटिंग पीरियड से भी बच सकते हैं।

हमनें यहां ऐसी 7 यूज्ड कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो आप कारदेखो के यूज्ड कार मार्केट से ले सकते हैं।

2015-2018 फोक्सवैगन पोलो

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट को स्थापित करने में पोलो का एक अहम किरदार रहा है और ये इस सेगमेंट की शुरूआती कारों में से एक है। जर्मन इंजीनियरिंग, टॉप नॉच क्वालिटी और स्पोर्टी लुक के कारण ये कार काफी आकर्षित करती है। पोलो पहली ऐसी मेड इन इंडिया कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। 2015-2018 के मॉडल्स में आपको 1 लीटर पेट्रोल, ड्यूअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिल जाएंगे।

आपके शहर में सेकंड हैंड फोक्सवैगन पोलो के कुछ बेहतरीन उदाहरण इस प्रकार से है।

2015-2017 होंडा जैज

होंडा जैज एक काफी हैंडसम लुक वाली कार है जिसकी बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रॉन्ग है और ये एक भरोसेमंद हैचबैक भी है। ये काफी सिंपल और आउटडेटेड लग सकती है, मगर इसके केबिन में काफी स्पेस दिया गया जो कि क्रेटा जैसी बड़ी एसयूवी कार में भी आपको नहीं मिलेगा। जैज के टॉप वेरिएंट में मैजिक सीट्स का भी फीचर दिया गया है, जहां आप सीट को फोल्ड कर सिनेमा चेयर्स की तरह बना सकते हैं। 2015 से लेकर 2017 के मॉडल्स में 1.2 लीटर पेट्रोल और ज्यादा एफिशिएंट 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाते थे। ग्लोबल एनकैप से जैज को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है।

आपके शहर में सेकंड हैंड होंडा जैज के कुछ बेहतरीन उदाहरण इस प्रकार से है।

2014-2017 मारुति सियाज

मारुति सियाज काफी प्रैक्टिकल, भरोसेमंद और कंफर्टेबल सेडान कार है जो आपको इस बजट में मिल जाएगी। इसमें काफी अच्छा केबिन स्पेस दिया गया है और आपको 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी इसमें मिल जाएगा। चूंकि ये मारुति का प्रोडक्ट है, इसलिए मेंटेनेंस और रिपेयरिंग खर्च भी कम आता है और इसकी रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है। इस सेडान को आसियान एनकैप टेस्ट से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी जा चुकी है। इस कार में पहले 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और फिएट का 1.3 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाते थे। सियाज डीजल मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है।

आपके शहर में सेकंड हैंड मारुति सियाज के कुछ बेहतरीन उदाहरण इस प्रकार से है।

2014-2017 फोर्ड ईकोस्पोर्ट

फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार तो अब बंद हो चुकी है, मगर ये 15 लाख से कम कीमत में आने वाली सबसे प्रीमियम कारोंं में गिनी जाती है। अपने रफ और टफ लुक्स और बूट माउंटेड स्पेयर व्हील से मिलने वाली दमदार अपील के कारण ये अपने सेगमेंट में काफी समय तक एक-तरफा राज करती आई है। इकोस्पोर्ट की सबसे खास बात इसके इंजन, इंटीरियर की क्वालिटी और शानदार हैंडलिंग है। 2014 से लेकर 2017 के बीच इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा रहे थे। यदि लक आपका साथ दे तो आपको इसका 1 लीटर इकोबूस्ट टर्बो पेट्रोल वर्जन भी मिल जाएगा।

आपके शहर में सेकंड हैंड ईकोस्पोर्ट के ये ऑप्शंस है उपलब्ध।

2014-2017 स्कोडा रैपिड / फोक्सवैगन वेंटो

फोक्सवैगन ऑटो ग्रुप की सेडान कारें अपनी अच्छी इंजीनियरिंग, राइड क्वालिटी और काफी पावरफुल डीजल इंजन के लिए जानी जाती हैं। ये सेडान कारें अपनी जर्मन बिल्ड क्वालिटी के कारण यूज्ड कार मार्केट में आज भी काफी पॉपुलर है। दोनों कारों में 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं, मगर वेंटो में आपको पोलो वाले ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

सेकंड हैंड स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो के आपके शहर में कुछ ये हैं उदाहरण

2014-2017 होंडा सिटी

7 लाख रुपये तक के बजट में आपको 5 से 6 साल पुरानी होंडा सिटी मिल जाएगी। कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा सिटी ने अलग ही बेंचमार्क सेट किए हैं जिसका कोई मैच ही नहीं है। स्पेशियस केबिन, आई वीटेक इंजन और प्रीमियम इंटीरियर क्वालिटी के कारण यूज्ड कार मार्केट में ये काफी पॉपुलर चॉइस बनी हुई है। ये आज भी कई लोगों को एक अच्छा स्टेटस सिंगल लगती है। इसमें 1.5 लीटर आई वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

आपके शहर में सेकंड हैंड होंडा सिटी के कुछ बेहतरीन उदाहरण इस प्रकार से है।

2014-2017 हुंडई वरना

7 लाख रुपये तक के बजट में हुंडई वरना का पिछला जनरेशन मॉडल भी काफी पॉपुलर चॉइस है। एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस और कई इंजन ऑप्शंस इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी है। 2017 में हुंडई वरना का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च हुआ था, मगर ये आपके बजट से बाहर हो सकती है। हुंडई कारों की मेंटेनेंस भी काफी कम आती है। 2014 से लेकर 2017 के बीच इस सेडान में 1.4 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाते थे। इसके अलावा इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के भी ऑप्शंस मौजूद थे।

आपके शहर में सेकंड हैंड हुंडई वरना कार के कुछ बेहतर उदाहरण इस प्रकार से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 400 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा जैज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत