दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने सब-4 मीटर सेडान कार पर पाएं 70,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: दिसंबर 16, 2020 11:16 am | सोनू | हुंडई ऑरा 2020-2023
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
साल 2020 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अधिकांश कार कंपनियां अपनी सेल्स बढ़ाने और मौजूदा स्टॉप निपटाने के उद्देश्य से गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हमने दिसंबर महीने में सब-4 मीटर सेडान कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी साझा की है, इस लिस्ट में होंडा अमेज, टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर शामिल है। तो इनमें से किस गाड़ी पर कर सकते हैं आप कितनी बचत, जानेंगे यहांः-
नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो इससे गाड़ी की रीसेल वैल्यू पर असर पड़ेगा।
मारुति डिजायर (फेसलिफ्ट और प्री फेसलिफ्ट)
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
9,500 रुपये/25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
अतिरिक्त ऑफर |
- |
कुल फायदा |
51,000 रुपये तक |
- प्री-फेसलिफ्ट मारुति डिजायर का स्टॉक अभी भी कई डीलरशिपर पर मौजूद है जिन पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कंपनी 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है जबकि इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर नकद डिस्काउंट 9500 रुपये है।
- इसके दोनों वर्जन पर 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- अगर आप प्री-फेसलिफ्ट मॉडल लेते हैं तो इस पर 51,000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे, वहीं फेसलिफ्ट मॉडल पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- मारुति डिजायर की प्राइस 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
होंडा अमेज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- |
अतिरिक्त ऑफर |
12,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
37,000 रुपये तक |
- होंडा अमेज पर 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो केवल इसके रेगुलर वेरिएंट पर मान्य है।
- इस पर कॉर्पोरेट बेनेफिट नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन ग्राहक चौथे व पांचवे साल की एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा ले सकते हैं जिसकी कीमत 12,000 रुपये तक है। नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऊपर टेबल में बताए गए ही मान्य रहेंगे।
- यदि आप अमेज का स्पेशल एडिशन वेरिएंट लेते हैं तो इस पर आपको 7,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
- अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन पर 12,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस प्रकार स्पेशल एडिशन वेरिएंट पर ग्राहक 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- होंडा अमेज की प्राइस 6.17 लाख से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ऑरा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये/ 20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
अतिरिक्त ऑफर |
- |
कुल फायदा |
70,000 रुपये/40,000 रुपये |
- इस महीने इस सेगमेंट में हुंडई ऑरा पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। ऑरा टर्बो पर ग्राहक कुल 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- ऑरा टर्बो वेरिएंट पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि रेगुलर पेट्रोल-डीजल वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है।
- सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- हुंडई ऑरा की कीमत 5.85 लाख से 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
टाटा टिगॉर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- |
अतिरिक्त ऑफर |
- |
कुल फायदा |
30,000 रुपये |
- इस सेगमेंट में टाटा टिगॉर पर ग्राहक इस महीने सबसे कम 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस कार पर कंपनी 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस गाड़ी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अतिरिक्त फायदे नहीं मिल रहे हैं।
- टाटा टिगॉर की कीमत 5.39 लाख से 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
तो ये थी दिसंबर 2020 में सब फोर मीटर सेडान सेगमेंट की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी ब्रांड डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर पाएं 54,000 रुपये तक की छूट