• English
    • Login / Register

    शाओमी एसयू7 vs बीवाईडी सीलः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: जुलाई 17, 2024 04:56 pm । सोनूबीवाईडी सील

    • 535 Views
    • Write a कमेंट

    इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में तीन बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, लेकिन शाओमी एसयू7 की परफॉर्मेंस और सर्टिफाइड रेंज ज्यादा बेहतर है

    शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान को हाल ही में भारत में शोकेस किया गया है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग अभी कंफर्म नहीं हुई है। एसयू7 स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो चीन में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। एसयू7 अपने बॉडी स्टाइल के कारण भारत में बीवाईडी सील का प्रीमियम विकल्प हो सकती है। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर इन दोनों इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

    साइज

    मॉडल

    शाओमी एसयू7

    बीवाईडी सील

    लंबाई

    4997 मिलीमीटर

    4800 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1963 मिलीमीटर

    1875 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1455 मिलीमीटर

    1460 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    3000 मिलीमीटर

    2920 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    517 लीटर

    400 लीटर

    फ्रंट ट्रंक स्पेस

    105 लीटर

    53 लीटर

    • एसयू7 सील से 197 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 88 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है, हालांकि बीवाईडी ईवी शाओमी की इलेक्ट्रिक कार से 5 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

    • एसयू7 का व्हीलबेस भी सील से बड़ा है, जिसका मतलब ये है कि इसका केबिन अंदर से ज्यादा स्पेशियस हो सकता है।

    • सील के मुकाबले एसयू7 में ज्यादा बूट स्पेस और फ्रंट ट्रंक स्पेस मिलता है।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    शाओमी एसयू7

    बीवाईडी सील

    बैटरी पैक

    73.6 केडब्ल्यूएच

    94.3 केडब्ल्यूएच

    101 केडब्ल्यूएच

    61.44 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    ड्राइव टाइप

    रियर-व्हील-ड्राइव (सिंगल मोटर)

    रियर-व्हील-ड्राइव (सिंगल मोटर)

    ऑल-व्हील-ड्राइव (ड्यूल मोटर)

    रियर-व्हील-ड्राइव (सिंगल मोटर)

    रियर-व्हील-ड्राइव (सिंगल मोटर)

    ऑल-व्हील-ड्राइव (ड्यूल मोटर)

    पावर

    299 पीएस

    299 पीएस

    673 पीएस

    204 पीएस

    313 पीएस

    530 पीएस

    टॉर्क

    400 एनएम

    400 एनएम

    838 एनएम

    310 एनएम

    360 एनएम

    670 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    700 किलोमीटर (सीएलटीसी)

    830 किलोमीटर (सीएलटीसी)

    800 किलोमीटर (सीएलटीसी)

    510 किलोमीटर (एनईडीसी)

    650 किलोमीटर (एनईडीसी)

    580 किलोमीटर (एनईडीसी)

    सीएलटीसीः चाइना लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल

    एनईडीसीः न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकल

    यह भी पढ़ें: टाटा कर्व और कर्व ईवी से 19 जुलाई को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    BYD Seal side profile

    • एसयू7 और सील दोनों में तीन बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि एसयू7 में ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।

    • एसयू7 का ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट ना केवल सील से ज्यादा पावर और टॉर्क देता है, बल्कि इसकी सर्टिफाइड रेंज भी ज्यादा है।

    • यहां तक कि एसयू7 का रियर-व्हील-ड्राइव लॉन्ग रेंज वेरिएंट भी सील से 180 किलोमीटर ज्यादा रेंज देता है।

    फीचर हाइलाइट्स

    मॉडल

    शाओमी एसयू7

    बीवाईडी सील

    एक्सटीरियर

    • एलईडी डीआरएल के साथ अडेप्टिव मेट्रिक्स ऑटा एलईडी ऑटोमैटिक हेडलाइट

    • एलईडी टेल लाइट

    • 21-इंच अलॉय व्हील

    • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटा एलईडी ऑटोमैटिक हेडलाइट

    • एलईडी टेल लाइट

    • सिक्वेंशियल रियर टर्न इंडिकेटर

    • फ्लश टाइप डोर हैंडल

    • 19-इंच अलॉय व्हील

    केबिन

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • फ्रंट सीट के लिए एक्टिव साइड सपोर्ट

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

    कंफर्ट

    • ऑटोमैटिक एसी

    • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट

    • हीटेड रियर सीट

    • बिल्ट-इन रर्फिजरेटर

    • पैनोरमिक ग्लास रूफ

    • वायरलेस फोन चार्जिंग

    • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शन

    • ओआरवीएम के लिए मेमोरी फंक्शन

    • 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

    • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

    • डैश कैम

    • रियर एसी वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

    • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट

    • पैनोरमिक ग्लास रूफ

    • 2 वायरलेस फोन चार्जर

    • हीटेड ओआरवीएम

    • मूड लाइटिंग

    • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शन

    • एयर प्यूरीफायर

    • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट

    • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

    • ड्राइवर सीट के लिए 4-वे पावर्ड लंबर एडजस्टमेंट

    • मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट

    • ओआरवीएम के लिए मेमोरी फंक्शन

    इंफोटेनमेंट

    • 16.1-इंच टचस्क्रन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

    • 25-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 56-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले

    • 15.6-इंच रोटेशनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एपल एपल कारप्ले

    • 12-स्पीकर साउंड सिस्ट

    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • हेड-अप डिस्प्ले

    सेफ्टी

    • 7 एयरबैग

    • 360 डिग्री कैमरा

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • एडीएएस

    • 9 एयरबैग

    • 360 डिग्री कैमरा

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर डिफॉगर

    • रेन-सेंसिंग वाइपर

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • हिल होल्ड असिस्ट

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • ट्रेक्शन कंट्रोल

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

    • एडीएएस

    • दोनों इलेक्ट्रिक सेडान में खूब सारे फीचर दिए गए हैं। लेकिन जब फीचर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एसयू7 सील से आगे है।

    • एसयू7 में बीवाईडी सील के मुकाबले बड़ी 16.1-इंच टचस्क्रीन, 25-स्पीकर साउंड सिस्टम, और 56-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले का एडवांटेज मिलता है। वहीं सील में बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जबकि एसयू7 में 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

    BYD Seal interior

    • शाओमी एसयू7 में बिल्ट-इन रेफ्रिजरेटर, वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी, और फ्रंट सीट के लिए एक्टिव साइड सपोर्ट दिया गया है जिनका सील में अभाव है।

    • हालांकि सेफ्टी के मामले में सील इलेक्ट्रिक सेडान आगे है। इसमें 9 एयरबैग दिए गए हैं जबकि एसयू7 में 7 एयरबैग दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलते हैं।

    प्राइस

    शाओमी एसयू7

    बीवाईडी सील

    50 लाख रुपये (संभावित)

    41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये

    कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    भारत में एसयू7 की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    निष्कर्ष

    शाओमी एसयू7 ना केवल बीवाईडी सील से बड़ी है बल्कि इसकी रेंज और परफॉर्मेंस भी बेहतर है। फीचर के मामले में भी यह ज्यादा बेहतर है, एसयू7 में सील से बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है। हालांकि बीवाईडी सेडान में कुछ ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience