• English
  • Login / Register

रेनो क्विड : क्या दिला पाएगी एंट्री लेवल मार्केट में सफलता

प्रकाशित: सितंबर 22, 2015 07:50 pm । manishरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जल्दी ही लाॅन्च होने वाली हैचबैक रेनो क्विड देभर में पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है और रेनो भी अपने नए-नए तरीकों से ग्राहकों में इसका क्रेज जगाए हुए है। उत्सुकता बढ़ाने के लिए हालही में रेनो ने ‘क्रेजी फाॅर क्विड’ प्रतियोगिता भी शुरू की थी जिसमें जीतने वाले को एक रेनो क्विड इनाम में देने की घोषणा की गई थी। रेनो क्विड में 800सीसी का इंजन लगा है जो 54बीएचपी पावर के साथ 74एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। इसका 300-लीटर का बूट स्पेस और 180एमएम का ग्राउण्ड क्लेरेन्स भी काफी चर्चा का विषय बनता जा रहा है और इसे एक क्राॅसोवर हैचबैक का दर्जा दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।

अधिक पढ़ें : रेनो ने शुरू किया ‘क्रेज़ी फाॅर क्विड’ काॅन्टेस्ट

वैसे आपको बता दें कि कंपनी के प्रयासों से ज्यादा रेनो क्विड सेग्मेंट में पहली बार दिए गए एडवांस फीचर्स और अपने एसयूवी लुक की वजह से ज्यादा सराही जा रही है और माना जा रहा है कि स्माॅल कार सेग्मेंट में क्विड एक नया बदलाव लाने में पूरी तरह सक्षम है। इस कार का मुख्य आकर्षण सेग्मेंट में पहली बार दिया गया डिज़ीटल स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम विद नेविगेन है जिससे ब्लूटूथ, यूएसबी और एयूएक्स कनेक्ट किए जा सकते हैं। वहीं रेनो ने हालही में क्विड एक्सेसरीज़ की एक काफी बड़ी रैंज भी उपलब्ध कराई है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

अधिक पढ़ें : जानिए रेनो क्विड के स्पेसिफिकेशन, क्या है खास

दूसरी ओर, क्विड की एडवांस बुकिंग भी आॅफिशियली शुरू हो चुकी है जिसे ‘रेनो क्विड’ मोबाइल एप के जरिए प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि डस्टर के बाद क्विड ही रेनो की सबसे पसंदीदा कारों में शुमार की जा रही है। रेनो डस्टर ने एक काॅम्पेक्ट एसयूवी के जरिए दे के आॅटो मार्केट में प्रवे किया था और अपने परफोर्मेंस, डिज़ाइन व टेकनोलाॅजी के दम पर बाजार में अब तक छाई हुई है। इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया है कि क्विड 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकाल पाने में पूरी तरह सक्षम है, अगर ऐसा हुआ तो यह रेनो के लिए एक बेहतर एडवाॅटेज साबित होगा।

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड देगी 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज

कहना गलत नहीं होगा कि अगर क्विड भारतीय कार बाजार में सफर होती है जो रेनो का हैचबैक सेग्मेंट में एक नया रास्ता खुल जाएगा। ठीक ऐसा ही पहले भी कोरियन आॅटो कंपनी हुंडई के साथ दोहराया जा चुका है जब हैचबैक सेंट्रो की बेशुमार सफलता ने उनके लिए इण्डियन आॅटो मार्केट के दरवाजे खोल दिए थे। अब ऐसा क्विड के साथ भी होते हुए नज़र आ रहा है क्योंकि अपने एडवांस फंक्शन और किफायती कीमत के दम पर क्विड लाॅन्च से पहले ही खासी प्रसिद्धी प्राप्त कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि रेनो क्विड के बेस माॅडल की कीमत 3 लाख रूपए से शुरू होगी जो निश्चित ही इस सेग्मेंट में हुंडई इयोन, डटसन गो और मारूति अल्टो 800 के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा।

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड - एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर

रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखने के लिए क्विक करें ....

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience