जानिए रेनो क्विड के स्पेसिफिकेशन, क्या है खास
संशोधित: सितंबर 10, 2015 10:28 am | manish | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्दी ही लाॅन्च होने वाली रेनो क्विड ने अपनी लाॅन्चिंग से पूर्व ही हैचबैक सेग्मेंट में हलचल पैदा कर दी है। इसी क्रम को जारी रखते हुए रेनो ने क्विड के स्पेसिफिकेशन का पूरी तरह से खुलासा भी कर दिया है। इस हैचबैक में 0.8-लीटर, 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 57बीएचपी पावर के साथ 74एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस मशीन में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि इस हैच में आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिए जाएंगे जो केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ ही उपलब्ध होंगे। क्विड को इसी साल मई में चेन्नई में दिखाया गया था।
दूसरी ओर एआरएआई (ARAI) के सर्टिफिकेट के अनुसार इस कार का माइलेज 25 किमी प्रति लीटर का होगा जो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। माइलेज के इतने बेहतर आंकड़े मारूति स्विफ्ट डिज़ायर और फोर्ड फीगो एस्पायर जैसी मिड सेडान के डीज़ल वर्जन के बराबर हैं जो हैचबैक सेग्मेंट में डेटसन गो, मारूति अल्टो 800 और हुडंई इयोन जैसे माॅडल के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो इस मामले में भी क्विड अपने प्रतियोगियों से कहीं आगे है। इसका टचस्क्रीन-नेविगेशन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और डिजीटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर इस सेग्मेंट में पहली बार दिए गए हैं, वहीं साइड प्रोफाइल में इस्तेमाल हुई प्लास्टिक क्लेडिंग इसे एक एसयूवी (SUV) का लुक देती हैं। अपनी बेहतरीन डिज़ाइन और शानदार फीचर्स के दम पर ही इसे रेनो की ‘बेबी डस्टर’ के नाम से भी पुकारा जा रहा है।
देखें: रेनो क्विड का आॅफिशियल वीडियो