साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : किफायती कीमत के साथ लाॅन्च हुई रेनो क्विड, हैचबैक सेग्मेंट में फोर्ड फीगो और लग्ज़री सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज मेबैक S600 भी हुई लाॅन्च

प्रकाशित: सितंबर 25, 2015 06:42 pm । अभिजीत

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

सितम्बर माह का यह चौथा सप्ताह आॅटो जगत में कुछ खास लेकर आया। इस सप्ताह में दो सबसे ज्यादा पोपुलर हैचबैक कार लाॅन्च हुई, इनमें एक ओर रेनो ने अपनी एंट्री लेवल हैच क्विड, वहीं फोर्ड ने अपनी सैकेण्ड जनरेशन की हैच फोर्ड फीगो को लाॅन्च किया। इसी बीच मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री सेडान मेबैक S600 को भी इण्डियन मार्केट में उतारा। इन सभी में रेनो क्विड की लाॅन्चिंग कुछ खास रही क्योंकि रेनो ने क्विड की कीमत उम्मीद से भी कम रखी है। संभावना जताई जा रही थी कि क्विड की कीमत 3-4 लाख रूपए के बीच होगी लेकिन रेनो ने क्विड को केवल 2.56 लाख रूपए में लाॅन्च कर एंट्री लेवल सेग्मेंट में हलचल मचा दी, क्योंकि अब तक सबसे सस्ती कारों में केवल टाटा नैनो का नाम आता था लेकिन अब इस लिस्ट में रेनो क्विड का नाम भी शामिल हो गया है।

अपनी अफोर्डेबल कीमत, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के दम पर रेनो क्विड अपने सेग्मेंट में अन्य प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने वाली साबित हो सकती है। वहीं फोर्ड ने अपनी अपग्रेड हैचबैक फीगो को 4.30 लाख रूपए के साथ इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च किया जो पूरी तरह काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर के प्लेटफार्म पर बेस्ड है। वहीं मर्सिडीज़-बेंज ने उम्मीद के मुताबिक लग्ज़री सेग्मेंट की अपनी सेडान मेबैक एस600 की कीमत 2.6 करोड़ रूपए रखी। यह मर्सिडीज़ का इस साल का 12वां लाॅन्च था। जानने के लिए काफी कुछ है, आइए बढ़ते हैं आगे।

इस सप्ताह के लाॅन्च

रेनो ने लाॅन्च की अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए

रेनो ने लम्बे समय का इंतजार खत्म करते हुए अपनी पहली एंट्री लेवल हैचबैक रेनो क्विड को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया है कि क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है, जिससे यह कार हैचबैक सेग्मेंट में देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है। अधिक पढ़ें

2015-फोर्ड फीगो लाॅन्च, कीमत 4.30 लाख रूपए

फोर्ड अपनी सैकेण्ड जनरेशन की हैचबैक फीगो को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.30 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई फीगो देखने में एकदम हालही में लाॅन्च हुई फीगो एस्पायर के प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिसे फोर्ड की कॉम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर का बूट-लैस वर्जन भी कहा जा सकता है। अधिक पढ़ें  

मर्सिडीज़-बेंज की लग्ज़री सेडान मेबैक S600 लाॅन्च, कीमत 2.6 करोड़ रूपए

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री कारों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अपनी सब-ब्रांड लग्ज़री सेडान मेबैक S600 को देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, पुणे) रखी गई है। इस कार को देश में सीबीयू रूट के जरिए उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

आॅफिशियल

एआरएआई के अध्यक्ष बने राजन वढ़ेरा

आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इण्डिया (एआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राजन वढ़ेरा को संस्था का अध्यक्ष और विक्रम किर्लोस्कर को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। राजन बढ़ेरा को उनका कार्यभार विनोद दसारी ने सौंप दिया है, वहीं विक्रम किर्लोस्कर ने अपना कार्यभार संस्था के नए अध्यक्ष राजन वढ़ेरा से ग्रहण किया है। अधिक पढ़ें

मासेराती की भारतीय आॅटो मार्केट में फिर से एंट्री

इटेलियन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मासेराती ने देश की राजधानी दिल्ली में अपनी एक डीलरशिप खोलते हुए भारतीय आॅटो मार्केट में फिर से एंट्री की है। मासेराती ने यह डीलरशिप एएमपी सुपरकार के साथ दिल्ली के मथुरा रोड पर खोली है जो एक 3एस फेसिलिटी है। अधिक पढ़ें

टाटा मोटर्स ने गणेश चतुर्थी पर बेंची 1100 कारें

गणेश चतुर्थी के साथ देश में त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और गणेश चतुर्थी पर टाटा मोटर्स ने अपनी 1100 कारें बेचकर मनाया। टाटा ने महाराष्ट्र में 700 यूनिट और गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों में 400 कारों की डिलीवरी दी थी। अधिक पढ़ें

मारूति सुजु़की ने बेची 50,000 आॅटो गियर शिफ्ट कारें

देश की जानी-मानी और सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने पिछले केवल 1.5 साल में 50,000 आॅटो गियर शिफ्ट कारें बेंची है। इन सभी कारों में आॅटो गियर शिफ्ट टेकनोलाॅजी (AGS) का इस्तेमाल किया गया था। यह टेकनोलाॅजी सबसे पहले मारूति की हैचबैक कार सिलेरियो और उसके बाद अल्टो के-10 में इस्तेमाल की गई थी। अधिक पढ़ें

होण्डा इण्डिया : खराबी के चलते वापस मंगवाई 2.23 लाख कारें

होण्डा कार इण्डिया ने अपनी कारों में एयरबैग की खामी के चलते देशभर से 2,23,578 कारों को रिकाॅल यानी वापस मंगवाया है। इसकी पूरी जानकारी आपको www.hondacarindia.com वेबसाइट पर मिल सकेगी जिसमें आप जान सकेंगे कि आपकी कार रिकाॅल स्कीम में आती है या नहीं। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लाॅन्च

फिएट पुन्टो अबर्थ : अक्टूबर, 2015

फिएट इण्डिया ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर भी ड्यूल कलर स्कीम वाली पुन्टो अबर्थ की इमेज लगाई है। माॅडल पेज पर पुन्टो अबर्थ के नीचे ही रेड कलर में “Coming soon” (कमिंग सून) का बटन भी दिया गया है। फिएट पुन्टो अबर्थ के अक्टूबर महिने में लाॅन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिक पढ़ें

मारूति सुजु़की YRA : 26 अक्टूबर, 2015

मारूति सुजु़की अपनी नई हैचबैक बैलेनो उर्फ वाईआरए (YRA) को अगले महिने 26 अक्टूबर को लाॅन्च करने जा रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल को हालही में जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट आॅटो शो में भी दिखाया है। मुख्य आकर्षक के रूप में इसकी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल की गई है। अधिक पढ़ें

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience