• English
  • Login / Register

होण्डा इण्डिया ने खराबी के चलते फिर से वापस मंगवाई 2.23 लाख कारें, जांचे अपना माॅडल

संशोधित: सितंबर 21, 2015 04:30 pm | nabeel

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जैसाकि हम जानते हैं, बीते कुछ सालों में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में एयरबैग में खराबी की समस्या काफी बड़े पैमाने पर देखी जा चुकी है और कई नामी कंपनियां इस समस्या के चलते कई बार अपनी कारों को रिकाॅल कर चुकी हैं। इस बार जापानी कार निर्माता कंपनी होण्डा का नाम फिर से इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। होण्डा कार इण्डिया ने अपनी कारों में एयरबैग की खामी के चलते देशभर से 2,23,578 कारों को रिकाॅल यानी वापस मंगवाया है। इसकी पूरी जानकारी आपको www.hondacarindia.com वेबसाइट पर मिल सकेगी जिसके लिए आपको अपना 17 अंकों का अल्फान्यूमेरिक व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नम्बर (वीआईएन) वेबपेज पर डालना होगा, जिसमें आप जान सकेंगे कि आपकी कार रिकाॅल स्कीम में आती है या नहीं।

कंपनी ने 2007-2012 में निर्मित 1,40,508 होण्डा सिटी, 2009-2011 में निर्मित 15,707 होण्डा जै़ज, 2003-2012 में निर्मित 54,290 होण्डा सिविक और 2004-2011 में निर्मित 13,073 होण्डा सीआर-वी को वापस मंगवाया है। आपको बता दें कि होण्डा जै़ज में ड्राइवर साइड एयरबैग और बाकी सभी माॅडल्स में ड्राइवर के साथ पेसेन्जर एयरबैग को बदला जाएगा।

रिकाॅल और एयरबैग बदलने की शुरूआत अगले महिने 12 अक्टूबर से होगी जिसे चरणों में आयोजित किया जाएगा। कंपनी सीधे कार मालिकों से संपर्क करने रिकाॅल की सूचना देगी, जिसके बाद होण्डा के डीलर्स बिना कोई पैसा लिए इस खराबी को ठीक करेंगे।

आपको याद दिला दें कि यह पहला मौका नहीं है जब होण्डा ने खराबी के चलते अपनी कारों को वापस मंगवाया है। इसी साल मई-2015 में भी होण्डा ने 2014 में निर्मित सीआर-वी और 2003-2007 में निर्मित अकाॅर्ड को पेसेन्जर साइड एयरबैग में खराबी के चलते वापस मंगवाया था। होण्डा का किसी भी कार माॅडल के लिए रिकाॅल का सबसे लंबा समय है।

ऐसे होगी रिकाॅल :-

माॅडल निर्माण वर्ष ड्राइवर साइड एयरबैग प्रभावित पेसेन्जर साइड एयरबैग प्रभावित संख्या
होण्डा सिटी 2007-2012 1,40,508 2,646 1,40,508
होण्डा सिविक 2003-2012 54,288 40,083 54,290
होण्डा जै़ज 2009-2011 15,707 - 15,707
होण्डा सीआर-वी 2004-2011 8,330 11,495 13,073
कुल कार संख्या       2,23,578
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience