• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-बेंज की लग्ज़री सेडान मेबैक S600 लाॅन्च, कीमत 2.6 करोड़ रूपए

प्रकाशित: सितंबर 25, 2015 04:48 pm । manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री कारों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अपनी सब-ब्रांड लग्ज़री सेडान मेबैक S600 को देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, पुणे) रखी गई है। इस कार को पिछले साल  में ग्लोबली स्तर पर लाॅन्च किया जा चुका है जिसके प्री-आॅर्डर दिसम्बर, 2014 में शुरू हुए थे और डिलीवरी फरवरी, 2015 से शुरू कर दी गई थी। इस कार को देश में सीबीयू रूट के जरिए उतारा जाएगा।

मेबैक एस600 का व्हीलबेस रेगुलर एस-क्लास से 200एमएम ज्यादा रखा गया है, जिससे इंटीरियर स्पेस में काफी इजाफा हुआ है। वहीं कुछ लग्ज़री फीचर्स में चाइल्डेड रियर सेन्टर आर्म रेस्ट, मैजिक स्काय कंट्रोल सनरूफ व बर्मेस्टर 3डी आॅडियो सिस्टम जैसे फंक्शन को शामिल किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-मर्सिडीज़-मेबैक S600 में 6.0-लीटर, V12, बायो-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 523बीएचपी (bhp) पावर के साथ 830एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करेगा। इस माॅडल सीरीज़ में 7-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। इस कार टाॅप स्पीड 249 किमी प्रति घंटा है।

आपको फिर से बता दें कि मर्सिडीज़-बेंज ने साल 2015 में कुछ 15 लाॅन्च करने की घोषणा की है और मेबैक S600 कंपनी का 12वां लाॅन्च है। इस साल किए गए अधिकांश लाॅन्च मर्सिडीज़ ने सुपर लग्ज़री सेग्मेेंट में किए हैं। इससे पहले कंपनी ने C63 S-AMG, S63 AMG, S500 कूपे, G63 AMG जैसी सुपर लग्ज़री कारें लाॅन्च की है जिसकी कीमत क्रमश: 1.3 करोड़ रूपए, 2.53 करोड़ रूपए, 2 करोड़ रूपए तथा 2.17 करोड़ रूपए है।

स्पेसिफिकेशन :

  • इंजन :  6.0-लीटर, V12, बायो-टर्बो पेट्रोल इंजन
  • पावर : 523 bhp
  • टाॅर्क : 830 Nm
  • गियर बाॅक्स : 7-स्पीड आॅटोमेटिक
  • कीमत : 2.6 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, पुणे)  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment on Maybach S600

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience