• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: महिन्द्रा ने दिखाई केयूवी-100 की झलक, जारी किया टीज़र, जीप ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट लाइव कर मचाई हलचल और मर्सिडीज़-बेंज अपनी जीएलई कूपे के साथ करेगी नए साल का स्वागत, 12 जनवरी को होनी है लाॅन्च

संशोधित: जनवरी 04, 2016 12:25 pm | sumit

  • 30 Views
  • Write a कमेंट

नए साल का पहला सप्ताह और हमेशा की तरह हम फिर से हाजि़र हैं आपके लिए हमारी साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट के साथ। वैसे तो भारतीय नजरिए से अगले महीने का पहला सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसकी वजह है आॅटो एक्सपो, जो भारत में होने जा रहा है। इस एक्सपो में भारत में आगामी समय में लाॅन्च होने वाले कई माॅडल और काॅन्सेप्ट वर्जन को दिखाया जाएगा। खैर, फरवरी में आयोजित होने वाला आॅटो एक्सपो दिलचस्प होगा, लेकिन उसकी वजह से हम जनवरी, 2016 को भुला नहीं सकते। अब आते हैं हमारी पिछले सप्ताह की खास खबरों पर।

बीते साल के आखिरी सप्ताह में कोई लाॅन्च तो नहीं हुआ लेकिन लग्ज़री एसयूवी निर्माता ‘जीप’ ब्रांड ने देश में अपनी आॅफिशियल वेबसाइट लाइव करके सबको चौंका दिया। इस वेबसाइट पर जीप के 2 ब्रांड की जानकारी भी दी गई है। वहीं महिन्द्रा ने अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 का एक टीज़र जारी कर उसके रियर पार्ट की झलक दिखाई है।

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में हुंडई ने अपनी पहली हैचबैक सेंट्रो को फिर से लाॅन्च करने की संभावनाओं को नकारते हुए हर साल एक नया प्रोडक्ट उतारे की बात कही है। वहीं दूसरी ओर, फाॅक्सवेगन की नई काॅम्पेक्ट सेडान का नाम एमियो होने की अफवाह सामने आई है। राजधानी दिल्ली में नए साल के तोहफे के रूप में 1 जनवरी से ‘इवन-आॅड’ फाॅर्मूला लागू कर दिया गया। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल टोयोटा को सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी के खिताब से नवाजा गया है। टोयोटा ने 2 लाख के भारी अंतर से फाॅक्सवेगन को मात दी है। इसके उलट मर्सिडीज-बेंज नए साल की शुरूआत अपनी जीएलई कूपे से करेगी जा 12 जनवरी को लाॅन्च होनी है। इसके अलावा, ‘बजट-2016 और भारतीय आॅटो जगत की उम्मीदें’ वाला लेख भी खास आपके लिए ही तैयार किया गया है।

जानने के लिए और फिर काफी कुछ है। जानने के लिए आइए चलते हैं आगे .......

जीप इंडिया की वेबसाइट हुई लाइव, दिखीं ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर अनलिमिटेड

लग्ज़री एसयूवी मेकर 'जीप' भारतीय कार बाजार में उतरने को तैयार है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी वेबसाइट जीप-इंडिया लाइव कर दी है। वेबसाइट पर 'जीप' ब्रांड के इतिहास और विरासत को दिखाया गया है। साथ ही साल 2016 में लॉन्च होने वाली ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर अनलिमिटेड को भी दिखाया गया है। अधिक पढ़ें

पीछे से कैसी दिखती है केयूवी-100, महिन्द्रा ने दिखाई झलक

महिन्द्रा ने एक छोटा सा वीडियो जारी कर केयूवी-100 के पीछे की झलक दिखाई है। इसमें कार को ब्रांड एंबेस्डर वरूण धवन के साथ दिखाया है। इसे ‘द यंग एसयूवी’ पंच लाइन दी गई है। इस कार को 15 जनवरी 2016 को लॉन्च किया जाना है। अधिक पढ़ें

टोयोटा बनी दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी

कार बेचने के मामले में टोयोटा विश्व में पहले पायदान पर बनी हुई है। इस साल जनवरी से नवंबर तक टोयोटा ने 92 लाख 85 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। इस मामले में टोयोटा ने अपनी प्रतियोगी जर्मन कंपनी फॉक्सवेगन को करीब 2 लाख कारों के आंकड़े से पछाड़ा है। तीसरे पायदान पर अमेरिका की जनरल मोटर्स है। अधिक पढ़ें

एमियो हो सकता है फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान का नाम, फिर दिखी कार की झलक

फॉक्सवेगन भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। एक बार फिर इस कार की झलक सामने आई है। साथ ही ऐसी भी अटकलें हैं कि इसे 'एमियो' नाम मिल सकता है। अधिक पढ़ें

सेंट्रो को दोबारा नहीं लाएगी हुंडई, हर साल उतारेगी एक नई कार

हुंडई ने अपनी बेहद सफल हैचबैक सेंट्रो को फिर से इंडियन मार्केट में लाने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है। अटकलें थीं कि कंपनी इसे वापस ला सकती है। हुंडई का कहना है कि साल 2020 तक यानी अगले चार वर्षों में वह हर साल एक नया मॉडल उतारेगी। हर नई कार पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अधिक पढ़ें

1000सीसी इंजन वाली रेनो क्विड ऑटो एक्सपो में होगी शो-केस

रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को फरवरी 2016 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। क्विड का ये नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा।  नई पावरफुल क्विड मुख्य तौर पर ऑल्टो के-10 और के-10 एजीएस (ऑटोगियर शिफ्ट) को टक्कर देगी। वहीं 800 सीसी इंजन वाली की मौजूदा क्विड ऑल्टो-800 और हुंडई की इयॉन से मुकाबला करेगी। अधिक पढ़ें

सिर्फ 700 एम4 जीटीएस कारें बनाएगा बीएमडब्ल्यू

एम-4 जीटीएस कारें अगले साल मार्च से दिसंबर के दौरान तैयार होंगी। इनमें से 300 कारें अमेरिका, 50 कनाडा और 30 कारें ब्रिटेन के लिए होंगी। बाकी बची कारें ही दुनिया के दूसरे देशों के लिए उपलब्ध होंगी। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल का उत्पादन वहीं किया जाएगा जहां कंपनी एम-6 जीटी-3 और एम-135आई कप रेसर कारें बनाती है। अधिक पढ़ें

हुंडई क्रेटा की बुकिंग 90 हजार के पार, अभी और बढ़ने की उम्मीद

इंडियन कार ऑफ द ईयर हुंडई क्रेटा 90 हजार बुकिंग के आंकड़े को पार कर गई है। इनमें 75 हजार बुकिंग घरेलू मार्केट की है, बाकी 15,770 कारों की बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट के लिए हुई हैं। क्रेटा का निर्यात लैटिन अमेरिका, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका के करीब 77 देशों किया जा रहा है। अधिक पढ़ें

खास खबर

बजट-2016 और भारतीय ऑटो जगत की उम्मीदें

भारतीय ऑटो जगत करीब-करीब 2.5 करोड़ वाहनों का निर्माण सालाना करता है। हमारी ऑटो इंडस्ट्री का लक्ष्य 2026 तक 285 अरब डॉलर के सकल मूल्य (ग्रॉस वैल्यू) को पाने का है। वहीं केंद्र के मेक इन इंडिया अभियान को भी कई कार कंपनियों ने अपनाया है और वे भारत को एक बड़े निर्माण हब के रूप में इस्तेमाल करने की ओर सोच रही हैं। ऑटो इंडस्ट्री आने वाले बजट से लगाए बैठी है। अधिक पढ़ें

सिर्फ एक एसएमएस से मिलेगी पुरानी कार की जानकारी

अब आप पुरानी कार से जुड़ी अहम जानकारियां सिर्फ एक मैसेज से पा सकते हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने यह सुविधा शुरू की है।  फिलहाल इसे दिल्ली में ही शुरू किया गया है। अधिक पढ़ें

अब एक साल पहले आएगी मारूति की नई डिज़ायर !

नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जो भी नई जेनरेशन की डिज़ायर खरीदने की चाहत रखे हुए थे, उनका इंतजार एक साल कम हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मारूति की योजना नई डिज़ायर को 2018 के बजाए 2017 में उतारने की है। माना जा रहा है कि स्विफ्ट की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई के लिए मारूति ये कदम उठाने जा रही है। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव न्यूज़

बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो की टेस्टिंग शुरू, कैमरे में कैद हुई टेस्ट कार

मारूति जल्द ही बलेनो को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारने वाली है। यह 1.0-लीटर का बूस्टरजेट इंजन होगा। मारूति ने यह इंजन लगी कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जा सकता है। अधिक पढ़ें

भारत में पहली बार दिखी सैंगयॉन्ग टिवोली की झलक, ऑटो एक्सपो में होगी शो-केस

सैंगयॉन्ग की काॅम्पैक्ट एसयूवी टिवोली की भारत में पहली झलक कैमरे में कैद हुई है। संभावना जताई जा रही है इसे फरवरी में आयोजित होने वाले 2016 आॅटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। यूरोपियन मार्केट में इसे 2015 के शुरूआत में ही उतार दिया था। यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। अधिक पढ़ें

सामने आए महिन्द्रा केयूवी-100 के फीचर्स, जानिये किस वेरिएंट में क्या मिलेगा

जब से महिन्द्रा ने पिछले हफ्ते महिन्द्रा ने कुछ वीडियो जारी कर माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 की झलकियां दिखाईं  थीं। अब कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारियां सामने आई हैं । इसे के-2, के-4, के-6 और के-8 समेत कुल 4 वेरिएंट में उतारा जाएगा। यह कार 15 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। अधिक पढ़ें

जल्द होने वाले लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूपे 12 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज की लग्ज़री एसयूवी जीएलई-कूपे को 12 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जीएलई-कूपे दरअसल एमएल-क्लास को दिया नया नाम है। जीएलई कूपे को शुरुआत में कंपनी आयात कर भारत लाएगी और बेचेगी। जीएलई-कूपे का मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 से  होगा। अधिक पढ़ें

ऑटो एक्सपो में ऑडी लाएगी ये तीन दमदार कारें

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी तीन कारों को पेश करने जा रही है। जानते हैं कि कौन सी होंगी वो तीन कारें ....अधिक पढ़ें

लैंड रोवर डिस्कवरी की पांचवी पीढ़ी से नए साल में उठेगा पर्दा

लग्जरी एसयूवी मेकर लैंड रोवर नए साल में नई पीढ़ी के डिस्कवरी मॉडल से पर्दा हटाएगी। नई जेनरेशन की डिस्कवरी को डिस्कवरी विज़न कॉन्सेप्ट कार पर तैयार किया गया है जिसे 2014 के न्यूयॉर्क ऑटो एक्सपो में शो-केस किया गया था। इसमें कई हाईटेक और लग्जरी फीचर देखने को मिलेंगे।अधिक पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience