• English
  • Login / Register

लैंड रोवर डिस्कवरी की पांचवी पीढ़ी से नए साल में उठेगा पर्दा

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2015 07:00 pm । saadलैंड रोवर डिस्कवरी 4

  • 262 Views
  • Write a कमेंट

एक जमाने से मशहूर इंटरनेशनल एसयूवी लैंड रोवर डिस्कवरी की पांचवी पीढ़ी तैयार है। ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी मेकर लैंड रोवर नए साल में नई पीढ़ी के डिस्कवरी मॉडल से पर्दा हटाएगी। नई जेनरेशन की डिस्कवरी को डिस्कवरी विज़न कॉन्सेप्ट कार पर तैयार किया गया है जिसे 2014 के न्यूयॉर्क ऑटो एक्सपो में शो-केस किया गया था। नई डिस्कवरी का डिज़ायन पहले से भी ज्यादा आकर्षक होगा और इसमें कई हाईटेक और लग्जरी फीचर देखने को मिलेंगे।

रिवेटेड मोनोकॉक चेसिस पर बनने वाली नई डिस्कवरी मौजूदा मॉडल के मुकाबले कम वजनी होगी। नई कार के प्रोटोटाइप टेस्ट मॉडल को कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

नई डिस्कवरी-2016 में लेज़र गाइडेड स्कैनिंग सिस्टम के साथ आएगी। यह सिस्टम रास्तों के मुताबिक कार के सस्पेंशन और गियर ट्रांसमिशन को ऑटोमैटिक सेट कर देता है। इंजन की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर का एसडीवी-6 डीज़ल इंजन दिया जाएगा, जो 306 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें आठ स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन दिया जाएगा। यही इंजन और ट्रांसमिशन मौजूदा मॉडल में भी दिया जा रहा है।

संभावना इस बात की भी है कि इस कार और इसके भविष्य के वर्जनों में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

रेंज रोवर ईवोक फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 47.1 लाख रूपए

 

was this article helpful ?

लैंड रोवर डिस्कवरी 4 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience