सिर्फ 700 एम4 जीटीएस कारें बनाएगा बीएमडब्ल्यू
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2015 04:48 pm । akshit
- 21 Views
- Write a कमेंट
जर्मन कार कंपनी बीएमड्ब्ल्यू एम-4 सीरीज़ का हाई परफॉर्मेंस मॉडल लाने वाली है। जिसका नाम होगा एम-4 जीटीएस कूपे। खास बात ये है कि ऐसी केवल 700 कारें ही बनाई जाएंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी सामने आई है।
एम-4 जीटीएस कारें अगले साल मार्च से दिसंबर के दौरान तैयार होंगी। सात सौ के हिसाब से देखें तो एक दिन में सिर्फ पांच कारें ही बनाई जाएंगी। इनमें से 300 कारें अमेरिका, 50 कनाडा और 30 कारें ब्रिटेन के लिए होंगी। बाकी बची कारें ही दुनिया के दूसरे देशों के लिए उपलब्ध होंगी। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल का उत्पादन वहीं किया जाएगा जहां कंपनी एम-6 जीटी-3 और एम-135आई कप रेसर कारें बनाती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा बनी दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी
एम-4 को एम-4 जीटीएस में बदलने के लिए कुछ विशेष बदलाव किए जाएंगे। इसमें वॉटर इंजेक्शन सिस्टम, कार्बन सिरामिक ब्रेक्स, एडजस्टेबल कॉइल ओवर सस्पेंशन, टाईटेनियम एक्जास्ट सिस्टम और पहले से ज्यादा हल्के अलॉय व्हील्स के साथ मिशलेन पायलट स्पोर्ट कप-2 टायर दिए जाएंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एम-4 जीटीएस के साथ बाई टर्बो स्ट्रेट सिक्स 3.0 लीटर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 493 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह कार केवल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह हार्डटॉप रूफ के साथ आएगी। माना जा रहा है कि यह वर्जन बीएमडब्ल्यू की अब तक आई एम-3 और एम-4 कारों में सबसे दमदार और फुर्तीला होगा।
यह भी पढ़ें: बजट-2016 और भारतीय ऑटो जगत की उम्मीदें
सोर्सेः टेलीग्राफ