• English
  • Login / Register

सप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: आखिरी सप्ताह और 5 लाॅन्च, फिएट लीनिया एलेगंते, महिन्द्रा स्काॅर्पियो AMT और मर्सिडीज़ AMG पोर्टफोलियो

प्रकाशित: अगस्त 01, 2015 03:26 pm । sourabh

  • 54 Views
  • Write a कमेंट

महिने के आखिरी सप्ताह पर नज़र डाले तो इण्डियन आॅटो में कुल 5 माॅडल लाॅन्च हुए, जिनमें फिएट ने दे में उपलब्ध अपनी एकमात्र सेडान लीनिया का एक नया वेरिएंट एलेगंते लाॅन्च की जिसकी कीमत 9.99 रूपए रखी गई है। वहीं महिन्द्रा ने भी अपनी माॅडल लाइनप में स्काॅर्पियो का एएमटी वेरिएंट जारी किया जिसकी कीमत 13.13 लाख रूपए है। इसके साथ ही मर्सिडीज़ ने एक ही दिन अपने तीन माॅडल S500 कूपे, S63 AMG और G63 AMG क्रेज़ी कलर एडिशन एक साथ लाॅन्च किए जिनकी कीमत क्रम 2 करोड़ रूपए, 2.60 करोड़ रूपए और 2.17 करोड़ रूपए रखी गई है। अपकमिंग लाॅन्चिंग में मारूति सुजु़की एस क्राॅस का नाम सबसे उपर है जो 5 अगस्त को लाॅन्च होनी है, वहीं फिएट अबार्थ 4 अगस्त को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारी जाएगी। फोर्ड फीगो एस्पायर का नाम भी इस लाइन में आता है लेकिन कंपनी ने लाॅन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया, वैसे एस्पायर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनके अलावा, भी जानने को काफी कुछ है, आइए जानें।

लॉन्चिंग न्यूज़

फिएट लीनिया एलेगंते, कीमत 9.99 लाख रूपए

फिएट इण्डिया ने देश में उपलब्ध इकतौली सेडान लीनिया का एक लिमिटेड एडिशन ‘एलेगंते’ उतारा है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रूपए रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन टाॅप एण्ड वेरिएंट है जिसे कुछ एक्सटीरियर और इंटिरियर बदलावों के साथ उतारा गया है। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा स्काॅर्पियो AMT,  कीमत 13.13 लाख रूपए

स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अधिकारिक तौर पर अपनी लोकप्रिय SUV महिन्द्रा स्काॅर्पियो के नए जनरेशन का आॅटोमेटिक वेरिएंट लाॅन्च कर दिया। यह सुविधा केवल इसके टाॅप एण्ड S10 2WD वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी जिसकी कीमत 13.13 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। अधिक पढ़ें 

मर्सिडीज़ S500 कूपे, S63 AMG और G63 AMG क्रेज़ी कलर एडिशन

मर्सिडीज ने देश में अपने तीन नए माॅडल S500 कूपे, S63 AMG और G63 AMG को लाॅन्च किया है। यह तीनों माॅडल एस-क्लास की एंट्री लेवल केटेगिरी के हैं जिनकी कीमत क्रमश: 2 करोड़ रूपए, 2.60 करोड़ रूपए और 2.17 करोड़ रूपए रखी गई है। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा ने लाॅन्च की TUV 300 की वेबसाइट

स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा ने अपनी अपकमिंग एसयूवी TUV 300 की वेबसाइट लाॅन्च की है। अभी हालही में गुरूवार को उन्होंने अपने कोडनेम प्रोजेक्ट को एक अधिकारिक नाम ‘TUV 300’ दिया था, साथ ही उसके स्केच भी जारी किए थे। अधिक पढ़ें 

हैदराबाद में दिखाई महिन्द्रा रेवा e2o

महिन्द्रा रेवा ने अपनी फुल्ली आॅटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार e2o को हैदराबाद में अनविल किया है। महिन्द्रा रेवो प्रा. लि. महिन्द्रा समूह की एक इकाई है। इस प्रिमियम कार की कीमत 5.59 लाख रूपए (एक्सशोरूम, हैदराबाद) है जो सरकार की ओर से जारी की गई फेम प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। अधिक पढ़ें

शेवरले ने दिखाई ट्रैल्ब्लैज़र और स्पिन

जनरल मोटर्स ने अपनी अपकमिंग SUV शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र और MPV शेवरले स्पिन को देश की राजधानी दिल्ली में दिखाया। साथ ही घोषणा की गई कि कंपनी शेवरले इण्डिया में 1 बिलियन यूएस डाॅलर (करीब 6400 करोड़ रूपए) का निवेश करेगी। एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र को इसी साल अक्टूबर और एमपीवी स्पिन को 2017 की शुरूआत में लाॅन्च किया जाएगा। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल न्यूज़

एलीट मिलियन क्लब में शामिल हुई मारूति स्विफ्ट डिज़ायर

पिछले तीन सालों से लगातार काॅम्पेक्ट सेडान सेग्मेंट पर राज़ करने वाली मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अब तक इस कार की 10 लाख से ज्यादा कारें बिक चुकी है और यह कार ‘द एलीट मिलियन क्लब’ में शामिल हो गई है। इस क्लब में अल्टो (20 लाख 83 हजार), मारूति 800 (20 लाख 67 हजार), ओमनी (10 लाख 68 हजार), वेगनार-आर (10 लाख 63 हजार) और मारूति स्विफ्ट (10 लाख 36 हजार) पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। अधिक पढ़ें

फाॅक्सवेगन ने पहली छमाही बिक्री में टोयोटा और जीएम को पछाड़ा

जापानी कंपनी टोयोटा द्वारा जारी एक स्टेटमेंट से प्राप्त सूचना से पता चला है कि कंपनी ने 2015 की पहली छमाही में (जनवरी-2015 से जून-2015 तक) अब तक 5.02 मिलियन यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी फाॅक्सवेगन की इसी महिने जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पहली छमाही बिक्री 5.04 मिलियन यूनिट है। इस पायदान पर तीसरे नम्बर पर है जनरल मोटर्स, जिसने सूत्रों के अनुसार 4.86 मिलियन वाहनों की बिक्री की है। अधिक पढ़ें

अगले पांच सालों में 20 नए माॅडल उतारेगी मारूति सुजु़की

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने 2020 तक प्रत्येक वर्ष 20 लाख कारें बेचने का प्लान बनाया है, वहीं बिक्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कम्पनी आने वाले पांच सालों में करीब 20 नए प्रोडक्ट लाॅन्च करेगी, जिनमें से कुछ को जल्द ही लाॅन्च करके नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा U301 को मिला नया नाम TUV 300, सितम्बर में होगी लाॅन्च

महिन्द्रा ने अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी के स्केच को आॅफिशियली डिस्प्ले कर उसे एक नया नाम दिया है। यह कार है TUV 300, जिसे पहले U301 कोड नाम दिया था। कंपनी ने खुलासा किया कि TUV 300 की लाॅन्चिंग इसी साल मिड सितम्बर में होगी और उसके बाद जल्दी ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अधिक पढ़ें

रणवीर कपूर बने रेनो इण्डिया के ब्रांड एम्बैसडर

रेनो इण्डिया ने अपने ब्रांड एम्बैसडर के रूप में देश के जाने-माने अभिनेता रणवीर कपूर को साइन किया है। कंपनी ने इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी है। कंपनी का कहना है कि रेनो को भारत में 4 साल का लम्बा समय पूरा हो चुका है और बाॅलीवुड का यह उभरता हुआ यंग कलाकार ब्रांड के व्यक्तित्व को दर्शाता है। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव न्यूज़

कैमरे में कैद हुई टाटा की अंडर-प्राेडक्शन हैचबैक ‘काइट’

कारदेखो टीम ने टाटा की अंडर-प्राेडक्शन अपकमिंग हैचबैक कार ‘काइट’ को लुनावला में टेस्टिंग के दौरान अपने स्पाई कैमरों में कैद कर किया है। कम्पनी ने टेस्टिंग के दौरान हुण्डई ग्रेंड i10 व मारूति सुजुकी सिलेरियो को भी उपयोग किया है। इस ट्रायल में कार के पेट्रोल व डीजल दोनों वेरिएंट को शामिल किया गया, वहीं अंदेशा है कि टाटा के यूरोपियन टेकनिकल सेंटर के इंजीनियर्स भी यहां देखे गए हैं। अधिक पढ़ें

अपकमिंग न्यूज़  

4 अगस्त : फिएट अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन

काफी लम्बे इंतजार के बाद इटालियन वाहन निर्माता कम्पनी फिएट अपनी नई कार अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन 4 अगस्त को देश में लाॅन्च करने जा रही है। सबसे पहले इस अपकमिंग कार को दिल्ली आॅटो एक्सपो-2014 में डिस्प्ले किया गया था। इसके अगले फेस में कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी FCA (फिएट-क्रिसलर आॅटोमोबाइल) ने 280 मिलियन डाॅलर रंजनगांव मैन्यूफैक्चर प्लांट पर निवेश किए है जिसमें जीप की नई एसयूवी को असेम्बलिंग कर उसे 2017 तक उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

5 अगस्त : मारूति सुजु़की S क्राॅस

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने अपनी अपकमिंग क्राॅसओवर ‘एस क्राॅस’ को लाॅन्च करने की आॅफिशियली घोषणा कर दी है। एस क्राॅस 5 अगस्त को लाॅन्च होगी जिसे इण्डियन आॅटो मार्केट में नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मारूति ने नेक्सा डीलरशिप इसकी बिक्री नक्सा के जरिये की जायगी। अधिक पढ़ें

20 अगस्त : मारूति सुजु़की अर्टिका

देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी MPV अर्टिगा को एक नए अवतार को पेश करने जा रही है। आगामी 20 अगस्त को भारतीय कार बाजार में अर्टिगा के फेसलिफ्ट वर्जन को रिवील्ड किया जायेगा। कंपनी 2015-अर्टिगा को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है, साथ ही इस नये वर्जन को और भी प्रीमियम बनाने के लिए के इसके एक्स्टीरियर और इंटीरियर में भी में थोडे बहुत परिवर्तन हो सकते है। अधिक पढ़ें

अगस्त : फोर्ड फीगो एस्पायर

फोर्ड ने अपने प्रशंसकों के इंतजार को कुछ कम करते हुए अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की प्री-बुकिंग करने की घोषणा कर दी है। 30,000 रुपए के अग्रिम भुगतान से कार की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने एक्सपायर की लाॅन्चिंग की कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इसके अगले महिने लाॅन्च होने की संभावना जताई जा रही है। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience