• English
  • Login / Register

आज से शुरू होगी फोर्ड फीगो एस्पायर की एडवांस बुकिंग

संशोधित: जुलाई 27, 2015 10:47 am | sourabh | फोर्ड फिगो 2015-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने अपने प्रशंसकों के इंतजार को कुछ कम करते हुए अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की प्री-बुकिंग करने की घोषणा कर दी है। 30,000 रुपए के अग्रिम भुगतान से 27 जुलाई से कार की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने एक्सपायर की लाॅन्चिंग की कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इसके अगले महिने लाॅन्च होने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर, सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए एस्पायर में ड्राइवर व पैसेंजर के लिए स्टैंडर्ड एयरबैग जबकि इसके टाॅप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए जाएंगे। अपने सेग्मेंट में एस्पायर की सीधा मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर के साथ ही होण्डा अमेज और हुडंई एक्सेंट से होगी। फीगो एस्पायर को एम्बिएंट, ट्रेंड, टायटेनियम ओर टायटेनियम प्लस सहित कुल चार वेरिएंट  में उतारा जाएगा। साथ ही माईफोर्ड डोक, सिंक, फोर्ड एप्पलिंक व माईकी जैसे कई एडवांस फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार को दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीजल माॅडल में 1.5 लीटर टीडीसीआई (TDCI) इंजन दिया जाएगा, जो 100PS की पावर के साथ ही 25.8 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देगा। वहीं इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) मोटर लगी होगी जो 88पीएस की पावर के साथ 18.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इन दोनों माॅडल्स में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, एस्पायर में 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मौजूद है जो 112पीएस पावर के साथ 17.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड पावरशिफ्ट आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया जाएगा।

इस मौके पर फोर्ड इण्डिया के सेल्स एण्ड सर्विस, मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुराग मलहोत्रा ने बताया कि ‘‘फीगो एस्पायर को कार को विशेष रूप से ग्राहकों की मांग को देखते हुए तैयार किया गया है। इसकी डिजायन, स्मार्ट टेक्नोलोजी, एडवांस सेफ्टी फीचर्स व माइलेज से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है।’’

was this article helpful ?

फोर्ड फिगो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience