• English
  • Login / Register

महिन्द्रा U301 को मिला नया नाम TUV 300, सितम्बर में होगी लाॅन्च

प्रकाशित: जुलाई 31, 2015 12:04 pm । raunak

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी के स्केच को आॅफिशियली डिस्प्ले कर उसे एक नया नाम दिया है। यह कार है TUV 300, जिसे पहले U301 कोड नाम दिया था। कंपनी ने खुलासा किया कि TUV 300 की लाॅन्चिंग इसी साल मिड सितम्बर में होगी और उसके बाद जल्दी ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

डिज़ाइन पर एक नज़र डाले तो इस कार की डिजायन को इटालियन डिजायन फर्म पिनिनफेरिना की सहायता से महिन्द्रा के प्लांट में तैयार किया गया है। यह डिजायन बैटल टैंक व महिन्द्रा के डीएनए से प्रेरित होकर तैयार की गई है। कम्पनी की ओर से जारी किए गए आॅफिशियली स्केच पर नजर डालें तो इसमें फीचर्स के रूप में स्ट्रीट लाइन व बाॅक्सी स्टेंस टाइपिकल के अलावा रियर पार्ट में एक स्पेयर व्हील भी दिया गया है।

इस मौके पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डाॅ. पवन गोयनका ने कार का नाम रिवेल्ड करते हुए बताया कि ‘एसयूवी सेगमेंट में इण्डिया में कम्पनी काफी मजबूत है, इसलिए  हमने TUV 300 को ग्राहकों की जरूरत, मांग व बाॅडी स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। मुझे विश्वास है कि महिन्द्रा TUV 300 कंपनी के प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में अपने पूववर्ती माॅडल लाइनप के रूप में स्थापित होगा।’

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के अध्यक्ष व चीफ एग्जीक्यूटिव (ओटोमोटिव) प्रवीण शाह ने बताया कि ‘TUV 300 को महिन्द्रा की राइज़ फिलाॅस्पी पर महिन्द्रा व्हीकल मैनुफेक्चर लि. के महाराष्ट्र के चाकण प्लांट में कुशल इंजीनियर द्वारा बेस्ट आर्ट टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करने तैयार किया गया है। कंपनी का यह एक वैश्विक उत्पाद है जिसे भारत से अन्य देशों को भी निर्यात किया जाएगा।’

वैसे तो कंपनी ने अभी तक TUV 300 के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें mHAWK 80 डीज़ल इंजन लगा होगा। जैसाकि हमने बताया, TUV 300 एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और यह नया प्लेटफार्म स्काॅर्पियो पर बेस्ड हो सकता है, क्योंकि जब कंपनी ने स्काॅर्पियो को रिवेल किया था, तब यह बताया गया था कि इस प्लेटफार्म को आने वाली कुछ कारों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

दूसरी ओर, TUV 300 को 4WD सिस्टम के साथ तैयार किया गया है है, लेकिन अगले महिने आने वाले माॅडल में यह सुविधा नहीं दी जाएगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience