• English
  • Login / Register

आॅफिशियल : 5 अगस्त को लाॅन्च होगी मारूति सुजु़की ‘एस क्राॅस’

प्रकाशित: जुलाई 24, 2015 07:10 pm । akshitमारुति एस-क्रॉस 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने अपनी अपकमिंग क्राॅसओवर ‘एस क्राॅस’ को लाॅन्च करने की आॅफिशियली घोषणा कर दी है। एस क्राॅस 5 अगस्त को लाॅन्च होगी जिसे इण्डियन आॅटो मार्केट में नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मारूति ने नेक्सा डीलरशिप को कल से ही शुरू किया है।

देशमें एस क्राॅस की लाॅन्चिंग के साथ ही मारूति पहली बार 1.6 लीटर MJD डीजल पावरट्रैन का डेब्यू भी करेगी। इससे पहले कंपनी फिएट सोर्स 1.3 लीटर इंजन का इस्तेमाल करते आ रही है जो बड़े पैमाने पर मारूति के कई माॅडल्स में लगा हुआ है। मारूति का यह नया इंजन 118bhp पावर के साथ 320Nm का शानदार टाॅर्क जनरेट करेगा, जो इस सेग्मेंट में सबसे अच्छा माना जा रहा है। एस क्राॅस के बेस वेरिएंट में 1.3 लीटर इंजन ही लगा होगा जिसमें 5-स्पीड, वहीं 1.6 लीटर माॅडल में 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ट्रांसमिषन होंगे। आपको बता दें कि एस क्राॅस में पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन तथा AWD (आॅल व्हील ड्राइव) की सुविधा नहीं दी गई है।  

मारूति एस क्राॅस को सिगमा, डेल्टा, जेटा व अल्फा सहित चार वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके केवल बेस वेरिएंट में ही 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि शेष तीनों वेरिएंट में 1.6 लीटर MJD डीजल की मोटर लगी है। इसके अलावा, टाॅप एण्ड वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ नेविगेशन सिस्टम, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आॅटो डिम्मिंग रियरव्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स के अलावा 16-इंच के अलाॅय व्हील दिए गए हैं। अपने सेग्मेंट में एस क्राॅस का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरेनो, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व हालही में लाॅन्च हुई हुण्डई क्रेटा से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience