आ रहा है मारूति सुजु़की अर्टिका का नया अवतार, 20 अगस्त को दिखेगी पहली झलक
प्रकाशित: जुलाई 16, 2015 03:10 pm । sameer । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी MPV अर्टिगा को एक नए अवतार को पेश करने जा रही है। आगामी 20 अगस्त को भारतीय कार बाजार में अर्टिगा के फेसलिफ्ट वर्जन को रिवील्ड किया जायेगा। कंपनी 2015-अर्टिगा को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है, साथ ही इस नये वर्जन को और भी प्रीमियम बनाने के लिए के इसके एक्स्टीरियर और इंटीरियर में भी में थोडे बहुत परिवर्तन हो सकते है। दूसरी ओर, सुजुकी ने फेसलिफ्ट एर्टिगा को इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ऑटो शो में लॉन्च करने की योजना बनाई है।
2015-अर्टिगा फेसलिफ्ट में किये कुछ बदलावों में नई फ्रंट ग्रिल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के अलावा स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल हैं। हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन माइलेज में आंशिक रूप से वृद्धि की गई है।
गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में कंपनी ने इस एमपीवी को भारत में लॉन्च किया था, तबसे कंपनी इस कार के पुराने मॉडल की ही बिक्री कर रही है और अभी तक इस कार का केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का मॉडल ही बाजार में मौजूद है। इसके लॉन्च होने के बाद कई और कंपनियों ने भी एमपीवी की राह पकड़ ली थी। कंपनी ने कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेसलिफ्ट वर्जन को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।