• English
  • Login / Register

4 अगस्त को लाॅन्च होगी अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन

प्रकाशित: जुलाई 14, 2015 11:05 am । raunakफिएट अबर्थ 595

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

काफी लम्बे इंतजार के बाद इटालियन वाहन निर्माता कम्पनी फिएट अपनी नई कार अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन को अगले माह 4 अगस्त को देश में लाॅन्च करने जा रही है। सबसे पहले इस अपकमिंग कार को दिल्ली आॅटो एक्सपो-2014 में डिस्प्ले किया गया था। इसके अगले फेस में कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी FCA (फिएट-क्रिसलर आॅटोमोबाइल) ने 280 मिलियन डाॅलर रंजनगांव मैन्यूफैक्चर प्लांट पर निवेश किए है जिसमें जीप की नई एसयूवी को असेम्बलिंग कर उसे 2017 तक उतारा जाएगा।

595 कम्पेटेज़ीओन फिएट की 500 पर बेस्ड है जो उससे कहीं ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है। ध्यान देने की बात यह है कि इस कार पर कहीं पर भी फिएट का लोगो नहीं लगा है, बल्कि इसपर अबर्थ का लोगो फ्रंट में दिया गया है। अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन में 17 इंच पिरेल्ली जीरो रबड़ टायर लगाए गए हैं।  

इंजन की बात करें तो फिएट लीनिया की तर्ज पर इस कार में 1.4 लीटर टी-जेट (T-Jet) टर्बो इंजन लगा है जो 160PS की पावर 5,500rpm पर और 230Nm टाॅर्क 3,000rpm पर जेनरेट करता है। इसे पैडल शिफ्टर के साथ 5-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स में उतारे जाने की उम्मीद है, वहीं देश में 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

was this article helpful ?

फिएट अबर्थ 595 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience