• English
  • Login / Register

साप्ताहिक ऑटो रिपोर्टः इस साल फोर्ड मस्टैंग का भारत आना तय, हुंडई एलीट आई-20 का अपडेट वर्जन लॉन्च और विटारा ब्रेज़ा की ऑफिशियल तस्वीरें हुईं लीक

संशोधित: फरवरी 01, 2016 01:25 pm | manish

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

हम हाजि़र है सप्ताहिक ऑटो रिपोर्ट के साथ। बीता हफ्ता ऑटो एक्सपो की सरगर्मियों के अलावा कुछ खास खबरों और लॉन्चिंग की वजह से काफी दिलचस्प रहा।  इनमें फोर्ड मस्टैंग के भारत आने और पोलो जीटीआई के देश में लॉन्च होने की खबरें खास रहीं। मारूति सुजुकी की इग्निस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी जानकारियों ने भी ऑटो फैंस को लुभाए रखा।

लॉन्चिंग की बात करें तो बीएमड्ब्ल्यू ने 3-सीरीज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया,इसकी कीमत 35.90 लाख रूपए है। वहीं जनरल मोटर्स ने भी पॉपुलर सेडान शेवरले क्रूज़ और हुंडई ने प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 का अपडेट वर्जन को लॉन्च किया। इस लिस्ट में जगुआर और मित्सुबिशी भी शामिल रहीं, जिन्होंने क्रमशः एक्सजे फेसलिफ्ट और पजेरो स्पोर्ट लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा। इनके अलावा महिन्द्रा का एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट का स्केच भी चर्चा में छाया रहा। इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।

इन दिलचस्प खबरों के अलावा और भी काफी कुछ है इस साप्ताहिक ऑटो रिपोर्ट में, ज्यादा जानने के बढ़ते हैं आगे...

इसी साल देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी फोर्ड मस्टैंग

फोर्ड मस्टैंग, एक ऐसी आईकॉनिक कार, जिसका इंतजार देश में काफी समय से हो रहा है। देश-दुनिया में धूम मचाने वाली फोर्ड मस्टैंग अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने गुरुवार को इसके भारत आने की अधिकारिक घोषणा कर दी है। इस सुपरकार को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। मस्टैंग को केवल एक जीटी वेरिएंट में ही उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

नई शेवरले क्रूज़ लॉन्च, कीमत 14.68 लाख रूपए


जनरल मोटर्स ने अपनी पॉपुलर सेडान शेवरले क्रूज़ का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई क्रूज़ का ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 17.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। अधिक पढ़ें

बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 35.90 लाख रूपए


लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी 3-सीरीज़ सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन देश में लाॅन्च किया है। इस कार की कीमत 35.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार को अभी 4 डीज़ल वेरिएंट में उतारा गया है। 3-सीरीज़ का मुकाबला आॅडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से होगा। अधिक पढ़ें

2016 हुंडई एलीट आई-20 लॉन्च, कीमत 5.36 लाख रूपए


हुंडई ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.36 लाख रूपए रखी गई है। एलीट आई-20 के नए अवतार में थोड़े बहुत मामूली बदलाव किए गए हैं। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एलीट आई-20 का मुकाबला मारूति बलेनो, होंडा जैज़ और पुंटो ईवो से है। अधिक पढ़ें

जगुआर एक्सजे फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 98.03 लाख रूपए से शुरू


जगुआर ने अपनी एक्सजे सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 98.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। कार के एक्सटीरियर में आगे और पीछे की ओर मामूली बदलाव किए गए हैं। ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए-8 और मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास से होगा। अधिक पढ़ें

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च


मित्सुबिशी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी पजेरो स्पोर्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 25.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन को केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही उतारा गया है। लिमिटेड एडिशन में दो नए रंगों  गोल्डन बेज और क्लोव ब्राउन का विकल्प मिलेगा। अधिक पढ़ें

थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा बीआर-वी


होंडा ने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। इसे 5 सीट और 7 सीट ऑप्शन में उतारा गया है। कार की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 14 लाख रूपए (5 सीट वर्जन) व 15 लाख रूपए (7 सीट वर्जन) बैठेगी। घरेलू बाजार में इसकी संभावित कीमत 10 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। अधिक पढ़ें

पोर्श की नई बॉक्स्टर से उठा पर्दा, मिला 718 का टैग


पोर्श ने नेक्स्ट जनरेशन बॉक्स्टर और इसके एस वेरिएंट से पर्दा हटा दिया है। इसे 718बॉक्स्टर और 718बॉक्स्टर एस नाम दिया गया है। बीते साल दिसंबर में कंपनी ने घोषणा की थी कि बॉक्स्टर और केमैन को 718 का टैग दिया जाएगा। इन दोनों में फिएट का 4-सिलेन्डर टर्बो बॉक्सर इंजन मिलेगा। फिलहाल नई 718बॉक्स्टर और 718बॉक्स्टर-एस ब्रिटेन में ही उपलब्ध होगी। अधिक पढ़ें

जगुआर ने दिखाई एफ-टाइप एसवीआर


टाटा की सहयोगी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर लेंड रोवर जल्दी ही अपनी स्पोर्ट्स कार एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार के एक स्पेशल एडिशन को लाॅन्च करेगी। इस नई कार का नाम एफ-टाइप एसवीआर होगा। कंपनी की ओर से एफ-टाइप को पहली बार एसवी बेज़ के साथ दिखाया गया है। पिछले साल रैंज रोवर स्पोर्ट को एसवीआर नाम दिया गया था। अधिक पढ़ें

रोचक खबरें

महिन्द्रा ने जारी की एक्सयूवी ऐरो की स्केच इमेज, ऑटो एक्स्पो में आएगी नजर


घरेलू बाजार में जल्द ही महिन्द्रा एक नई कूपे क्राॅसओवर/एसयूवी ‘एक्सयूवी ऐरो’ लेकर आने वाली है। कंपनी ने कार की काॅन्सेप्ट इमेज जारी है। इसे आगामी आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया जाएगा। इस काॅन्सेप्ट को महिन्द्रा की डिज़ायन टीम ने मिलकर तैयार किया है। संभावना है कि यह कार एक्सयूवी-500 से ऊपर का स्थान लेगी। अधिक पढ़ें

ऐसी दिखती है मारूति की विटारा ब्रेज़ा, ऑटो एक्सपो से पहले ही लीक हुई तस्वीरें

ऑटो एक्सपो के शुरू होने और विटारा ब्रेज़ा से पर्दा हटने में वैसे तो कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही ब्रेज़ा से जुड़ी जानकारियां और तस्वीरें लीक हो गई हैं। मारूति की विटारा ब्रेज़ा का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक विटारा ब्रेज़ा 6 वेरिएंट में आएगी। अधिक पढ़ें

सुजुकी इग्निस का नया वीडियो जारी, देखें फीचर्स

सुजु़की ने अपनी माइक्रो एसयूवी इग्निस का एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए कंपनी ने इग्निस के फीचर्स और अन्य क्षमताओं की जानकारी दी है। सुजुकी इग्निस जापानी बाजार में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.382 मिलियन येन (करीब 8 लाख रूपए) है।  देखने में यह कार न केवल खूबसूरत दिखती है, बल्कि कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है। इग्निस को अगले महीने होने वाले आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।अधिक पढ़ें

टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप रेनेगेड, ऑटो एक्सपो में उठेगा पर्दा

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 'जीप' ब्रांड जल्द ही भारत में कदम रखने वाला है। ऑटो एक्सपो-2016 से इसकी शुरुआत होगी। लेकिन एक्सपो से ठीक पहले जीप रेनेगेड को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को पूरी तरह कवर किया गया था (जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं)।अधिक पढ़ें

कैमरे में कैद हुई टाटा नेक्सन, ऑटो एक्सपो में आएगी नज़र

एक बार फिर नेक्सन की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। इस बार कार के इंटीरियर की झलक सामने आई है। इसके प्रोडक्शन वर्जन को आगामी ऑटो एक्सपो-2016 में भी उतारे की संभावना है। इसका मुकाबला मारूति की विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा टीयूवी-300 व फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। अधिक पढ़ें

जेके टायर बाजा स्टूडेंट इंडिया-2016 की विजेता बनी पुणे की टीम फोर्ज़ा

ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में जेके टायर बाजा स्टूडेंट इंडिया-2016 का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। सिंहगड़ एकेडमी आफ इंजीनियरिंग पुणे की फोर्जा रेसिंग टीम ऑल ओवर चैंपियन घोषित हुई। ऑल टेरेन व्हीकल डिजाइन प्रतियोगिता में 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। अधिक पढ़ें

जल्द होने वाले लाॅन्च

तीन फरवरी को सामने आएंगे क्विड के स्पेशल एडिशन

फ्रेंच कार कंपनी रेनो तीन फरवरी को क्विड के नए वर्जनों से पर्दा हटाएगी। कंपनी के मुताबिक तीन फरवरी को ऑटो एक्सपो के दौरान आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नए वर्जनों को शोकेस किया जाएगा। इनमें 1000सीसी इंजन वाली क्विड भी शामिल हो सकती है। इसके अलावा मौजूदा 799सीसी वाली क्विड के कुछ स्पेशल एडिशन भी शामिल हो सकते हैं। अधिक पढ़ें

फेसलिफ्ट रेनो डस्टर, चार फरवरी को आएगी सामने

डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन से चार फरवरी को ऑटो एक्सपो में पर्दा उठेगा। भारत में लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि या तो इसे एक्सपो में ही लॉन्च कर दिया जाएगा या फिर एक्सपो में दिखाने के कुछ हफ्तों बाद लॉन्च किया जाएगा। अधिक पढ़ें

सितंबर में लॉन्च होगी फॉक्सवेगन पोलो जीटीआई

फॉक्सवेगन अपनी हॉट हैचबैक पोलो जीटीआई को इस साल लॉन्च करने वाली है। यह थ्री-डोर (तीन दरवाजों) वाली कार होगी। सबसे पहले इसे ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया जाएगा। इसके बाद सितंबर में कार की लॉन्चिंग होगी। इसकी संभावित कीमत 20 लाख रूपए के आस-पास रहने की उम्मीद है। अधिक पढ़ें
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience