टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप रेनेगेड, ऑटो एक्सपो में उठेगा पर्दा
संशोधित: जनवरी 30, 2016 08:36 pm | nabeel
- 20 Views
- Write a कमेंट
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 'जीप' ब्रांड जल्द ही भारत में कदम रखने वाला है। ऑटो एक्सपो-2016 से इसकी शुरुआत होगी। लेकिन एक्सपो से ठीक पहले जीप रेनेगेड को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को पूरी तरह कवर किया गया था (जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं)।
'जीप' भारत में ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर मॉडल से शुरुआत करेगी। इनके बाद रेनेगेड को यहां उतारा जाएगा। 'जीप' ब्रांड के भारत में पैर जमाने के बाद हो सकता है कि रेनेगेड को यहां बनाकर दुनियाभर में बेचा जाए।
विदेशी बाजार में रेनेगेड दो इंजन विकल्पो में आती है। इनमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क आई-4 और 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बो इंजन शामिल है। टाइगरशार्क आई-4 इंजन में 6-स्पीड सी635 मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं मल्टीएयर टर्बो इंजन के साथ 9-स्पीड 948टीई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए रेनेगेड के टॉप मॉडल में 18 इंच के एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं।
इसका भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल ऑल व्हील ड्राइव और फिएट के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकता है। देखा जाए तो भारत में एंट्री करने के लिए जीप के पास बहुत ही अच्छा मौका है, इस वक्त भारतीय ग्राहक एसयूवी और एसयूवी जैसी दिखने वाली कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एसयूवी जैसे लुक लेकर आई रेनो क्विड और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को मिली सफलता से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 'जीप' ब्रांड जल्द ही भारत में कदम रखने वाला है। ऑटो एक्सपो-2016 से इसकी शुरुआत होगी। लेकिन एक्सपो से ठीक पहले जीप रेनेगेड को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को पूरी तरह कवर किया गया था (जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं)।
'जीप' भारत में ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर मॉडल से शुरुआत करेगी। इनके बाद रेनेगेड को यहां उतारा जाएगा। 'जीप' ब्रांड के भारत में पैर जमाने के बाद हो सकता है कि रेनेगेड को यहां बनाकर दुनियाभर में बेचा जाए।
विदेशी बाजार में रेनेगेड दो इंजन विकल्पो में आती है। इनमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क आई-4 और 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बो इंजन शामिल है। टाइगरशार्क आई-4 इंजन में 6-स्पीड सी635 मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं मल्टीएयर टर्बो इंजन के साथ 9-स्पीड 948टीई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए रेनेगेड के टॉप मॉडल में 18 इंच के एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं।
इसका भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल ऑल व्हील ड्राइव और फिएट के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकता है। देखा जाए तो भारत में एंट्री करने के लिए जीप के पास बहुत ही अच्छा मौका है, इस वक्त भारतीय ग्राहक एसयूवी और एसयूवी जैसी दिखने वाली कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एसयूवी जैसे लुक लेकर आई रेनो क्विड और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को मिली सफलता से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 'जीप' ब्रांड जल्द ही भारत में कदम रखने वाला है। ऑटो एक्सपो-2016 से इसकी शुरुआत होगी। लेकिन एक्सपो से ठीक पहले जीप रेनेगेड को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को पूरी तरह कवर किया गया था (जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं)।
'जीप' भारत में ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर मॉडल से शुरुआत करेगी। इनके बाद रेनेगेड को यहां उतारा जाएगा। 'जीप' ब्रांड के भारत में पैर जमाने के बाद हो सकता है कि रेनेगेड को यहां बनाकर दुनियाभर में बेचा जाए।
विदेशी बाजार में रेनेगेड दो इंजन विकल्पो में आती है। इनमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क आई-4 और 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बो इंजन शामिल है। टाइगरशार्क आई-4 इंजन में 6-स्पीड सी635 मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं मल्टीएयर टर्बो इंजन के साथ 9-स्पीड 948टीई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए रेनेगेड के टॉप मॉडल में 18 इंच के एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं।
इसका भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल ऑल व्हील ड्राइव और फिएट के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकता है। देखा जाए तो भारत में एंट्री करने के लिए जीप के पास बहुत ही अच्छा मौका है, इस वक्त भारतीय ग्राहक एसयूवी और एसयूवी जैसी दिखने वाली कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एसयूवी जैसे लुक लेकर आई रेनो क्विड और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को मिली सफलता से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 'जीप' ब्रांड जल्द ही भारत में कदम रखने वाला है। ऑटो एक्सपो-2016 से इसकी शुरुआत होगी। लेकिन एक्सपो से ठीक पहले जीप रेनेगेड को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को पूरी तरह कवर किया गया था (जैसा कि आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं)।
'जीप' भारत में ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर मॉडल से शुरुआत करेगी। इनके बाद रेनेगेड को यहां उतारा जाएगा। 'जीप' ब्रांड के भारत में पैर जमाने के बाद हो सकता है कि रेनेगेड को यहां बनाकर दुनियाभर में बेचा जाए।
विदेशी बाजार में रेनेगेड दो इंजन विकल्पो में आती है। इनमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क आई-4 और 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बो इंजन शामिल है। टाइगरशार्क आई-4 इंजन में 6-स्पीड सी635 मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं मल्टीएयर टर्बो इंजन के साथ 9-स्पीड 948टीई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए रेनेगेड के टॉप मॉडल में 18 इंच के एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं।
इसका भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल ऑल व्हील ड्राइव और फिएट के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकता है। देखा जाए तो भारत में एंट्री करने के लिए जीप के पास बहुत ही अच्छा मौका है, इस वक्त भारतीय ग्राहक एसयूवी और एसयूवी जैसी दिखने वाली कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एसयूवी जैसे लुक लेकर आई रेनो क्विड और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को मिली सफलता से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: